बिहार में दर्दनाक हादसा: फोरलेन पर ई-रिक्शा दुर्घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत,आधा दर्जन लोग जख्मी

Tragic accident in Bihar: 80-year-old man dies in e-rickshaw accident on four-lane, half a dozen people injured

बिहार। बुधवार को नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ-राजगीर फोरलेन पर एक सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के रघुवीगहा गांव निवासी स्वर्गीय झाली प्रसाद के पुत्र सुखदेव प्रसाद के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा पर सवार होकर सभी लोग हिलसा जा रहे थे। इसी दौरान दीपनगर बाजार के समीप सड़क पार करते वक्त बिहार शरीफ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग भी घायल हो गए। ई-रिक्शा पर सवार घायलों में सहदेव प्रसाद, शिव प्रसाद, विनोद कुमार और द्वारिका यादव शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ स्थित मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखदेव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। इधर, स्कॉर्पियो चालक हादसे के बाद वाहन वहीं छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया। दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और वाहन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।