नैनीताल में फिर आक्रोश! बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शख्स पर लगाए गंभीर आरोप, दिया अल्टीमेटम

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आज उस समय खासा तनाव उत्पन्न हो गया, जब शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा और 30 वर्षीय व्यक्ति के बीच कथित संबंधों की बात सामने आई। इस घटना की सूचना से लोगों में आक्रोश फैल गया और गुस्साए लोग थाने पहुंच गए। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर एक सख्श पर गंभीर आरोप भी लगाए। कहा कि जब वो मामले में थाने पहुंचे थे, तभी मस्जिद से एक व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि हमने एक बार बर्दाश्त कर लिया, अब नहीं करेंगे। अब हम जो करेंगे वो तुम देख लेना। फिलहाल इसको लेकर भी लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं युवती के परिजनों ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उक्त युवक पर युवती का ब्रेनवाश करने का आरोप लगाया है।