दर्दनाक हादसा: 11 हजार वोल्ट के टूटे तार ने छीनी एक युवक की जिंदगी,बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में उबाल

Tragic accident: A broken 11000 volt wire took away the life of a young man, villagers are furious over the negligence of the electricity department

बिहार। मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाड़ा गांव में बुधवार को करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार टूटकर सड़क पर गिर गया था। उसी दौरान सड़क से गुजर रहा युवक तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान रजवाड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय गजेन्द्र कुमार के रूप में हुई है,जो मजदूरी का काम करता था। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही मुशहरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना को लेकर स्थानीय मुखिया ने भी बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। हमारे गांव के एक गरीब मजदूर की जान चली गई। अगर बिजली विभाग समय रहते जर्जर तारों की मरम्मत करवा देता या तार में करंट नहीं होता, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी। थाना प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया हमें सूचना मिली थी कि हाई वोल्टेज तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बिजली विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।