राजस्थान स्कूल हादसाः 7 बच्चों की मौत की खबर! कई की हालत चिंताजनक, एक ही सवाल- जिम्मेदार कौन?

Rajasthan school accident: 7 children reported dead! Condition of many critical, only one question- who is responsible?

नई दिल्ली। राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में अबतक 7 बच्चों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें से कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और उन्होंने मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को निकालने का काम शुरू कर दिया। दरअसल यहां मनोहरथाना क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी की छत उस समय गिर गई, जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे, बच्चे स्कूल पहुंचकर प्रार्थना के लिए जा ही रहे थे कि स्कूल की इमारत के एक कमरे की छत ढह गई। इसमें 19 बच्चे मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना के बाद शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा है और तीखे सवाल किए हैं।