हरियाणा के जवान की सड़क हादसे में मौत! राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हरियाणा के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। नारनौल के गांव ढाणी बास किरारोद निवासी आईटीबीपी जवान धर्मवीर की सहारनपुर के छुटमलपुर बाईपास के पास रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को सोमवार को उनके पैतृक गांव ढाणी बास किरारोद में लाया गया। जहां पूरे सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया।
जवान के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। जवान अभी मसूरी में तैनात था। अंतिम संस्कार में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव और काफी संख्या में लोग पहुंचे। बता दें कि रविवार को जवान धर्मवीर अपने साथी के साथ मसूरी से बाइक पर सवार होकर रुड़की दवा लेने जा रहे था। सुबह करीब सवा दस बजे जैसे ही छुटमलपुर बाईपास के पास पहुंचे तो बाइक अचानक से फिसल गई। जिससे दोनों जवान गिर गए। इस दौरान जवान धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी घायल हो गया। इसके बाद मसूरी स्थित आईटीबीपी मुख्यालय को हादसे की सूचना दी गई। वहीं सोमवार को जवान के पार्थिव शरीर को उनके गांव ढाणी किरारोद में लाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।