बिहार में दो आईएएस अधिकारियों भेजे गये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, तीन को मिली नयी जिम्मेदारी

बिहार सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। साथ ही तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। तबादला किये गये अधिकारियों में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार, 2002 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पाल और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं 2002 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और 2006 बैच के आईएएस दयानिधि पाण्डेय को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया गया है।