आकर्षण, नशा और बगावत! देर रात नैनीताल में हुआ हंगामा, पुलिस ने तत्परता से संभाला मामला

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में आकर्षण, नशे और बागीपन का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पहाड़ों की शांत वादियों को चिन्ता में डाल दिया है। मामले के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा और दूसरे समुदाय के व्यक्ति की दोस्ती का मामला कोतवाली पहुंच गया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी के मुताबिक दूसरे समुदाय के युवक का छेड़छाड़ का एक मामला कोतवाली में चल रहा था, जिसके चलते पूछताछ के लिए युवक को कोतवाली लाया गया। तभी 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा घर से दूध लेने के लिए निकली और काफी समय बीत जाने के बाद घर न पहुंचने पर परिजनों ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद परिजनों ने थाने में लड़की को दूसरे समुदाय के युवक के साथ बैठा देखा, जिसके बाद परिजनों द्वारा डांट फटकार के बाद छात्रा ने परिजनों के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। बाद में हिंदूवादी संगठनों के तमाम लोगों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच मुस्लिम समुदाय के शहर सदर सुहेल कोतवाली पहुंचे और मामले ने फिर से तूल पकड लिया। जहां वो पूर्व की घटना का हवाला देते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद स्थिति फिर तनाव पूर्ण हो गई दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से बमुश्किल मामले को सुलझाया गया। हांलाकि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता देर रात तक कोतवाली के सामने डटे रहे और नारेबाजी करने लगे। मामले में हिंदूवादी संगठन द्वारा दूसरे समुदाय के युवक के खिलाफ तहरीर दी गई। कोतवाली में मामला शांत होने के बाद वहां से हटाई गई भीड़ ने सूखाताल दुकान में युवक के पिता को पीटकर घायल कर दिया। युवक के पिता ने कहा कि उसकी दुकान में तोड़फोड़ की शंका के चलते अपनी दुकान देखने आए तो भीड़ ने युवक के पिता को पीट दिया, जिसमें वह घायल हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पिता नजर खान को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।