पंचायत चुनावः मतगणना जारी! बढ़ने लगी प्रत्याशियों की धड़कनें, कुछ सीटों पर सामने आए परिणाम

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। इस दौरान 10,915 पदों के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। काउंटिंग को कराने के लिए 15,024 कार्मिक और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तमाम पदों पर कुल 34,151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इधर कई जगहों पर प्रधान प्रत्याशियों की जीत की खबरें सामने आई है। खबरों के मुताबिक हल्द्वानी में ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से ग्राम प्रधान पद पर उमा नीरज रेकवाल ने 140 मतों से जीत हासिल की है। वहीं गौलापार से ग्राम प्रधान सीट लछमपुर से तनुजा पांडे ने 125 मतों से जीते हासिल की। इधर यशवंत सिंह कार्की ग्राम प्रधान प्रत्याशी जगतपुर गौलापार ने 98 वोट से जीत हासिल की है।