बड़ी खबरः ट्रंप के 25 प्रतिशत टैरिफ ने बढ़ाई हलचल! शेयर बाजार पर पड़ा भारी असर, विपक्ष ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर देश भर में जबरदस्त हलचल मची हुई है। इस बीच सरकार ने ट्रंप के टैरिफ बम के जवाब में कहा कि उसके लिए राष्ट्रीय हित सबसे पहले हैं और वह सभी जरूरी कदम उठाएगी जबकि विपक्ष ने ट्रंप के इस ऐलान के बाद मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। इस बीच ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने के ऐलान का असर भारतीय बाजार में दिख रहा है। इस दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty 50 लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। सुबह 9:17 बजे IST तक निफ्टी 50 0.66% गिरकर 24,699.1 अंक पर और बीएसई सेंसेक्स 0.71% गिरकर 80,888.01 पर आ गया। सभी 16 प्रमुख सेक्टरों को बाजार खुलते ही नुकसान हुआ। व्यापक स्मॉल-कैप और मिड-कैप प्रत्येक में लगभग 1.25% की गिरावट आई।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 212.8 अंक फिसलकर 24,642.25 अंक पर आ गया। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस से कच्चा तेल एवं हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद बाजार लड़खड़ा गया है। इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। 25% का आंकड़ा अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की तुलना में भारत को अधिक गंभीर रूप से अलग कर देगा, और दोनों देशों के बीच महीनों से चल रही बातचीत के सुलझने का खतरा पैदा हो जाएगा। टैरिफ की घोषणा के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अभी भी व्यापार पर भारत के साथ बातचीत कर रहा है।