आखिर कबतक: अब महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी! गुस्से से उबले लोग, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ सस्पेंड

How long will this continue: Now, 2 innocent girls were brutally raped in Badlapur, Maharashtra! People got angry, school staff including principal suspended

नई दिल्ली। देश में महिला अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला अभी थमा भी नही था कि अब महाराष्ट्र के ठाणे से दो मासूमों के साथ दरिंगदगी की खबर सामने आई है। बदलापुर की इस घटना के बाद से बवाल मचा हुआ है।
घटना बीते 16 अगस्त की बताई जा रही है। यहां 23 साल के आरोपी ने तीन और चार साल की दो मासूम बच्चियों के साथ स्कूल के वाशरूम में यौन शोषण किया। इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। घटना के बाद विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मामले में पीड़ित बच्चियों के पैरेंट्स ने 17 अगस्त को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित बच्चियों में से एक ने अपने गुप्तांगों दर्द की शिकायत की। इसके बाद दोनों बच्चियों के पैरेंट्स उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की पुष्टि की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 23 वर्षीय आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद मंगलवार से ही लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। जहां नाराज भीड़ और पुलिस ने झड़प हो गई।

मामले की होगी एसआईटी जांच
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा इस मामले की जांच एसआईटी से करवाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने आरोपी पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप दर्ज करने का निर्देश दिया। सीएम शिंदे  ने कहा कि बदलापुर के जिस स्कूल में यह घटना हुई हमारी सरकार उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।