हृदय विदारक घटना:घरेलू कलह से उजड़ा पूरा परिवार! युवक ने मां,दो बच्चों और खुद को मारी गोली! तीन की मौत,बेटी की हालत गंभीर

Heartbreaking incident: The whole family was destroyed due to domestic discord! The young man shot his mother, two children and himself! Three died, daughter's condition is critical

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव में घरेलू कलह से पूरा परिवार उजड़ गया।  मुस्तफाबाद गांव में युवक ने पिस्टल से अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि युवक, उसकी मां व 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि 7 वर्षीय बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है। 

जानकारी के मुताबिक जहानगंज थाना क्षेत्र के चकिया मुस्तफाबाद गांव निवासी नीरज पांडेय पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। वर्तमान समय में वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था। नीरज पांडेय सोमवार की रात को घर लौटा था। नीरज ने मंगलवार की दोपहर में आचानक अपनी मां चन्द्रकला, 4 वर्षीय बेटे सार्थक और 7 वर्षीय बेटी सुभि को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी मार ली। दोपहर में ताबड़तोड़ गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग सहम गए और घर में पहुंचे तो नजारा देख सन्न रह गए। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने नीरज पांडेय, मां चंद्रकला और 4 वर्षीय सार्थक को मृत घोषित कर दिया। जबकि 7 वर्षीय बेटी सुभि का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि नशे में धुत नीरज पांडेय ने दोपहर में अपनी मां, दो मासूम बच्चों को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार ली। इस घटना में युवक और उसकी मां व 4 वर्षीय बेटे की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल 7 वर्षीय बेटी का इलाज चल रहा है। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है. मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। मृतक युवक की पत्नी घटना के समय कहां पर थी, इसको लेकर संशय बना हुआ है, घटना की जांच जारी है।