Good Morning India: उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज! पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश की संभावना, अगले तीन दिन भारी! धर्मांतरण की आड़ में भारत में तैयार हो रही थी ISI की लेडी ब्रिगेड, पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई होगी। वहीं आज शीर्ष कोर्ट में SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दोनों केरल के प्रवास पर है। यहां उन्होंने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा अमृता इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में आयोजित व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति, यानी मुंडन करके, चोटी रखके, गुरुकुल में ही जाना ऐसा नहीं है। वो रूल आउट भी नहीं किया है। मोहन भागवत ने कहा कि भारत को अब ‘‘सोने की चिड़िया’’ बनने की जरूरत नहीं है बल्कि अब ‘‘शेर’’ बनने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है क्योंकि दुनिया ताकत को समझती है। इसलिए भारत को ताकतवर बनना होगा। उसे आर्थिक दृष्टि से भी समृद्ध बनना होगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान, तकनीकी, विकास का परम भारत में दिखना चाहिए। इसके बिना दुनिया मानेगी नहीं। दुनिया को इसलिए मानना कि हमको रूल करना है उसपर, दुनिया को हमको बढ़िया बनाना है।
इधर उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया है। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।
उधर मनसा देवी भगदड़ में 45 लोग घायल हुए और आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी (शाम सात बजे) के मुताबिक ऋषिकेश एम्स में 15 घायल इलाज के लिए रेफर किए गए थे। इसमें आठ डिस्चार्ज हो गए। सात घायल भर्ती हैं, जिसमें चार की हालत गंभीर और तीन की स्थिर बनी हुई है। जिला अस्पताल हरिद्वार में 25 घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, इसमें 24 को डिस्चार्ज किया गया है और एक भर्ती है। मेला हास्पिटल हरिद्वार में पांच को भर्ती कराया गया था, पांचों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इधर महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया। मुंबई में रविवार को भारी बारिश के चलते कई हिस्से जलमग्न दिखे। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी 7 से11 सेमी तक भारी बारिश हुई। उत्तराखण्ड की बात करें तो यहां पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उधर यूपी के बाराबंकी जिले में सोमवार को अवसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भगदड़ मच गई। हादसे में करीब 38 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें दो की मौत हो गई। थाना लोनीकटरा क्षेत्र के गांव मुबारकपुरा निवासी प्रशांत (22) और एक अन्य श्रद्धालु की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर इलाज के दौरान हो गई। त्रिवेदीगंज सीएचसी पर कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें पांच को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी पर 26 घायल श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, जिनमें से एक को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है।
इधर इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो में चर्च पर हमला किया है। रविवार को किए गए इस हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। नागरिक संस्था के एक नेता ने इस बारे में जानकारी दी है। यह हमला पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक कैथोलिक चर्च परिसर में रात लगभग एक बजे एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (एडीएफ) के सदस्यों द्वारा किया गया था। हमले में कई मकानों और दुकानों को भी जला दिया गया है।
उधर आगरा धर्मांतरण मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। धर्मांतरण की आड़ में पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI की बहुत बड़ी साजिश बेनकाब हुई है। धर्मांतरण की आड़ में भारत में पाकिस्तान ISI की लेडी ब्रिगेड तैयार कर रहा था। पूरे भारत में पाकिस्तान ISI लेडी स्लीपर सेल तैयार करने की प्लानिंग रच रहा था। फिलीपींस में एक NGO GO Fund Me को धर्मांतरण का पैसा भेजा जा रहा था। क्रिप्टो और डॉलर में फंडिंग के सबूत मिले हैं। कनाडा और इंग्लैंड से वाईट में चंदे की शक्ल में इस सिंडिकेट से भारत पैसा आ रहा था। दिल्ली में भी धर्मांतरण के सिंडिकेट की एक व्हाट्सएप विंग भी है। पीड़ित लड़कियों को इस सिंडिकेट के जरिए जेहाद के लिए भी उकसाया जा रहा था। पाकिस्तान के यूट्यूबर तनवीर अहमद और साहिल अदीब बेनकाब हुए हैं, जो ये दोनों धर्मांतरण सिंडिकेट में भारत की पीड़ित लड़कियों को इस्लाम धर्म अपनाने की ऑनलाइन ट्रैनिंग देता था।
इधर लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बहस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। करीब 16 घंटों तक इस विषय पर चर्चा होने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अहम चर्चा से पहले CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं।
उधर उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के आरक्षण का लाभ लेने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा होने की आशंका जताई गई है। बड़ी बात यह है कि मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) जांच के आदेश दे दिए हैं। फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी समिति ने की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश जारी किए हैं।
इधर अब स्कूली बच्चे भारत की सैन्य शक्ति, अंतरिक्ष में उसकी बढ़ती ताकत और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के बारे में अपनी किताबों में पढ़ पाएंगे। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) जल्द ही अपने पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर', 'मिशन लाइफ' और भारत के बड़े अंतरिक्ष मिशन जैसे चंद्रयान, आदित्य एल1 के साथ-साथ भारतीय वायुसेना के पायलट शुभांशु शुक्ला के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मिशन को शामिल करेगा। यह नया पाठ्यक्रम दो अलग-अलग हिस्सों (मॉड्यूल) में तैयार किया जा रहा है, पहला कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए और दूसरा कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए। हर मॉड्यूल लगभग आठ से दस पन्नों का होगा। इनमें भारत की सैन्य और रणनीतिक यात्रा के खास पड़ावों को बताया जाएगा। इसमें इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया गया था।