कल उत्तराखण्ड आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी! आपदाग्रस्त इलाकों का करेंगे हवाई निरीक्षण, तैयारियों का जायजा लेने एयरपोर्ट पहुंचे सीएम धामी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 11 सितंबर को उत्तराखण्ड आयेंगे। उनके दौरे को लेकर शासन और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गयी हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम 4ः15 पर आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने का है। इसके बाद 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में एक हाई लेवल बैठक करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर में बैठकर उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे। वहीं बैठक में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र की जो टीम प्रदेश का दौरा कर चुकी है, वह अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस साल उत्तराखंड के अनेक जिलों में मानसून के मौसम में कुदरत का कहर बरपा था। उत्तरकाशी जिले के धराली, पौड़ी गढ़वाल और चमोली जिले के थराली में आपदा आई थी। इस आपदा में खासा नुकसान हुआ था। आपदा के नुकसान का आंकलन करने के लिए पिछले दिनों केन्द्र सरकार की टीम भी उत्तराखण्ड पहुंची थी। वहीं अब प्रधानमंत्री मोदी कल 11 सितंबर को प्रदेश का दौरा करेंगे। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।