Awaaz24x7-government

Good Morning India: गूगल के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई! हिंसक घटनाओं से दहला बांग्लादेश, सूफी संत की कब्र खोदकर लाश फूंकी! 12 हजार करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, केदारनाथ और बदरी धाम की यात्रा बहाल, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Big action against Google! Bangladesh shaken by violent incidents, Sufi saint's grave dug up and body burnt! 12 thousand crore drug factory busted, Kedarnath and Badri Dham Yatra

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बेंगलुरु में आज मशहूर वैज्ञानिक मनु प्रकाश का पब्लिक लेक्चर होगा। वहीं मुंबई में आज से ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर एक महीने तक बैन रहेगा। 

अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, तेलंगाना में एक विशाल ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है और इसमें मिले ड्रग्स की कीमत 12 हजार करोड़ बताई जा रही है। मामले में 13 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। मीरा-भयंदर पुलिस फैक्ट्री से करीब 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए नेटवर्क का देश और विदेशों में फैला हुआ बड़ा कनेक्शन सामने आ रहा है। बरामद की गई ड्रग्स और फैक्ट्री से मिले केमिकल्स को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

इधर भारत और अमेरिका के बीच रूस से तेल खरीद और टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ उनके रिश्ते 'खास' हैं और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। ट्रंप ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दोस्ती को हमेशा कायम रखेंगे, लेकिन वह भारत के रूस से तेल खरीदने के फैसले से 'निराश' हैं। बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लिखा था कि लगता है अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभार कुछ पल ऐसे आते हैं।

उधर Google के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय कमीशन ने अपमानजनक ऑनलाइन विज्ञापन प्रथाओं की वजह से Google पर लगभग 3.5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। भारतीय रुपए में जुर्माने की ये राशि लगभग 3,08,59,10,87,700 रुपए होती है। यूरोपीय कमीशन का हेडक्वार्टर बेल्जियम के ब्रुसेल्स में है। गूगल के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।  

इधर बांग्लादेश में शुक्रवार को 2 दिल दहलाने वाली हिंसक घटनाएं सामने आईं। एक तरफ, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने एक सूफी संत की कब्र को अपवित्र कर उनके शव को जला दिया तो दूसरी तरफ जातीय पार्टी के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा की इन ताजा घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं जहां मुस्लिम कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। पश्चिमी राजबारी जिले में शुक्रवार की नमाज के बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सूफी दरवेश नूरा पगला की कब्र को निशाना बनाया। नूरा पगला की दो हफ्ते पहले मौत हो चुकी थी। हमलावरों ने उनकी कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और आग लगा दी। साथ ही, उनकी दरगाह को भी तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।  इसके बाद नूरा पगला के अनुयायियों और हमलावरों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

उधर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में डबल मर्डर की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पार्किंग में दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक से मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी और राधे प्रजापति के रूप में हुई है। पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तराखण्ड शासन ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा शनिवार से बहाल कर दी है। आज से दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मौसम साफ होने और रास्ते दुरुस्त होने के बाद केदारनाथधाम और बदरीनाथ धाम की यात्रा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। जबकि गंगोत्रीधाम और यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए अभी कुछ इंतजार करना पड़ेगा। स्थिति सामान्य होने पर इन दोनों धामों की यात्रा भी शुरू कर दी जाएगी। 

इधर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुक्रवार को रामनगर में खुशी और रौनक के साथ निकाला गया, लेकिन यह खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। जहां जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे की तेज आवाज के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद उत्सव का माहौल गमगीन हो गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

उधर वन विकास निगम देहरादून के खाते से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने सहारनपुर से दबोचा है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वन विकास निगम के खाते से 14 लाख से ज्यादा की धनराशि को किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कराया था। साथ ही आरोपी बैंकों से लोगों को लोन दिलाने का काम करता था, जिसे पुलिस ने न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।