Good Morning India: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग आज! Gen-Z प्रदर्शनकारियों के आगे झुकी नेपाल सरकार, सोशल मीडिया पर से बैन हटाया! बाढ़ से हाहाकार, पंजाब में अबतक 51 की मौत! जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 शुरू होगा। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव आज होंगे। इधर पीएम मोदी आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर युवाओं का प्रदर्शन रविवार को हिंसक हो गया। पुलिस की गोलीबारी में दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शन को तेज होता देख नेपाल की सरकार ने युवाओं की मांग को मान लिया है। सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स पर से बैन लगाने के फैसले को वापस ले लिया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से युवाओं से प्रदर्शन को वापस लेने की अपील की गई है। नेपाल सरकार ने सोमवार को ऐलान किया है कि उसने सोशल मीडिया साइटों पर बैन के अपने पहले के फैसले को वापस ले लिया है। नेपाल के संचार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने जानकारी दी है कि सरकार ने कैबिनेट की एक आपात बैठक बुलाई थी। इसके बाद सोशल मीडिया साइटों पर बैन लगाने के पहले के फैसले को वापस ले लिया है।
उधर भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा इसका फैसला आज मंगलवार 9 सितंबर 2025 को हो जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद आज देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए वोटिंग करेंगे। आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के इंडिया अलायंस की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। चुनाव के बाद इसका रिजल्ट मंगलवार शाम तक ही घोषित किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
इधर उत्तर भारत में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते लोगों की दुश्वारियां जारी हैं। सोमवार सुबह करीब पौने सात बजे हरिद्वार में टनल के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से रेल यातायात करीब 11 घंटे बंद रहा। इस दौरान 23 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। पंजाब में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 51 पर पहुंच गई है और 3.87 लाख लोग प्रभावित हैं। 4.34 लाख एकड़ क्षेत्र में फसले भी बर्बाद हो गई है। राज्य सरकार ने प्रति एकड़ 20,000 रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश से हालात खराब बने हुए हैं और कई सड़कें बंद हैं। कटड़ा में माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 14वें दिन निलंबित रही।
उधर भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में सोमवार रात गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 9:30 बजे आरिफ नगर के पास गणेश प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था, तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में झांकी में रखी गणेश प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद हिंदू समाज आक्रोशित हो गया और बड़ी संख्या में लोग डीआईजी बंगला चौराहा पर जमा होकर चक्का जाम कर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इधर यूपी के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के संजीवनी हॉस्पिटल के अंदर 13 गुंडे दिनदहाड़े घुसे और डॉक्टर के केबिन में घुसकर उनसे बुरी तरह मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बिना किसी डर के 13 गुंडे हॉस्पिटल के अंदर घुसते हैं और सीधे डॉक्टर के केबिन में जाकर मारपीट करना शुरू कर देते हैं। झांसी के संजीवनी हॉस्पिटल में दिनदहाड़े डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है। डॉक्टर की पहचान मनदीप के रूप में हुई है। 13 नकाबपोश गुंडों ने हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर मनदीप की पिटाई की है। इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, सोमवार को केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालय की टीम के सदस्यों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र चेपडो,नंदा नगर, कर्णप्रयाग और जोशीमठ क्षेत्र का एरियल सर्वे भी किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी में आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया। जिला अधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए चमोली जिले में हुई अतिवृष्टि और आपदा की विस्तृत रिपोर्ट टीम के सदस्यों के सामने प्रस्तुत की। उन्होंने थराली, चेपडो और नंदानगर में हुए नुकसान और सरकारी परिसंपत्तियों की क्षति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इधर लक्सर की और से डुमनपुरी बिजनौर की तरफ जा रही मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी ने बालावाली गांव के सामने एक पालतू गाय को टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना देख ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया। इसी बीच गाड़ी में मांस होने की जानकारी मिलने पर भीड़ उग्र हो गई और आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। ग्रामीण गाड़ी में लदे मांस की जांच कराकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
उधर हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक युवक के अपहरण की घटना सामने आई है। इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजन को उसी के मोबाइल से फोन कर 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। युवक के पिता ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही युवक की तलाश के लिए सीआईयू समेत चार पुलिस टीमों को लगाया गया है।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान विभिन्न वर्गों से पहुंचे प्रबुद्ध जनों से समस्याओं और सुझाव लेते हुए चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हुए मंथन से निकले निष्कर्ष को विकास के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं में शामिल किया जाएगा। वहीं सीएम धामी आज मंगलवार को सिख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर और उनके साथ शहीद हुए भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होंगे।
उधर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वास्थ्य पखवाड़ा आयोजित करने जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने राज्य सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आम जनता तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी कड़ी स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेजों, जिला व उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।