Awaaz24x7-government

Good Morning India: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी! साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म, दुनियाभर में दिखा 'ब्लड मून'! आज उत्तराखंड आएगी केंद्र की टीम, प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का करेगी आकलन

Good Morning India: Trump gives final warning to Hamas! Last lunar eclipse of the year ends, 'Blood Moon' seen all over the world! Centre's team will visit Uttarakhand today, will assess the damage c

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। केंद्र सरकार की टीम आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेगी। इस दौरान वह प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करेगी। वहीं 24 साल बाद बेंगलुरु में ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस होगी। इधर नई दिल्ली में आज से भारत-यूरोपीय संघ FTA की 13वीं वार्ता शुरू होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट एसआईआर पर राजनीतिक दलों की याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी जंग अब तक खत्म नहीं हो पाई है। करीब 2 साल से जारी इस जंग में हजारों लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुए इस जंग में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस पूरी जंग के बीच अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को हमास को चेतावनी जारी की है और इजरायली बंधकों को रिहा करने को कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे हमास के लिए अपनी आखिरी चेतावनी कहा है। ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर किए गए पोस्ट में कहा है- "हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें। हर कोई चाहता है कि यह युद्ध समाप्त हो! इजरायलियों ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के लिए भी स्वीकार करने का समय आ गया है। मैंने हमास को स्वीकार न करने के परिणामों के बारे में चेतावनी दी है। यह मेरी आखिरी चेतावनी है, अब ऐसी कोई चेतावनी नहीं होगी! इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।

उधर भारत में साल का आखिरी चंद्रग्रहण समाप्त हो चुका है। यह साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण है। इसे ब्लड मून भी कहा जाता है। भारत समेत यह कई अन्य देशों में चंद्रग्रहण दिखाई दिया। भारत में चंद्रग्रहण 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू हुआ पूरे 3 घंटा 28 मिनट 2 सेकेंड तक रहा। एक बजकर 26 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो गया। चंद्र ग्रहण में खग्रास का समय, सूतक काल, उपच्छाया का पहला स्पर्श, प्रच्छाया से पहला स्पर्श, उपच्छाया का समय, प्रच्छाया का समय आदि का विशेष महत्व है।

इधर जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे की घोषणा के बाद अब उनकी जगह लेने वाले संभावित उम्मीदवारों की तलाश तेज हो गई है। जो नाम आगे हैं, उनमें कृषि मंत्री शिंजिरो कोइजुमी, अति-रूढ़िवादी पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची और पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के करीबी और उदारवादी माने जाने वाले मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी शामिल हैं। यदि साने ताकाइची को मौका मिला तो वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों सदनों में बहुमत न होने के कारण, अगले पार्टी नेता को विधेयकों को पारित कराने के लिए मुख्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करना होगा, अन्यथा अविश्वास प्रस्ताव का जोखिम का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, जापान के विपक्षी दल इतने बिखरे हुए हैं कि सरकार को गिराने के लिए एक बड़ा गठबंधन बनाना उनके लिए संभव नहीं है। इससे इशिबा ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि ट्रंप की ओर से जापानी कारों और अन्य उत्पादों पर टैरिफ घटाने के साथ पद छोड़ने का क्षण आ गया है।

उधर यूएस ओपन 2025 के फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर और एटीपी रैंकिंग में नंबर दो कार्लोस अल्कारेज के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में अल्कारेज ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट में सिनर को 6-2 से हराया। इसके बाद सिनर ने वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में अल्कारेज को चौंकाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में भी दोनों के बीच लंबी रैलियों के साथ कांटे की टक्कर दिखी। हालांकि, अल्कारेज ने इस सेट में केवल एक गेम गंवाया और सेट 6-1 से अपने नाम कर लिया। चौथे सेट में सिनर ने वापसी का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अंत में अल्कारेज ने उन्हें 6-4 से हराकर मुकाबले को जीत लिया। सिनर को मात देने के साथ ही अल्कारेज ने करियर का छठा ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया। इस मुकाबले को जीतने के बाद अल्कारेज काफी भावुक भी दिखे। इस जीत के साथ ही अल्कारेज पुरुष एकल वर्ग में विश्व के नंबर एक  टेनिक खिलाड़ी बन गए हैं।

इधर बिहार के राजगीर में खेले गए हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारतीय हॉकी टीम ने जीत कर इतिहास रच दिया है। इस दौरान भारतीय टीम कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप की चैंपियन बनी है। साथ ही हरमनप्रीत सिंह की सेना ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। भारत की तरफ से दिलप्रीत ने सबसे ज्यादा दो गोल किए। उनके अलावा सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने 1-1 गोल करने में सफलता हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां यमुनोत्री हाईवे पर बंशीपुर के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश, आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका उपचार चल रहा है। 

इधर रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में करीब एक साल पहले युवक का शव तालाब में मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना माधोपुर गांव की है, जहां सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम की लाश 24 अगस्त 2024 को तालाब से बरामद हुई थी। मृतक के चचेरे भाई अल्लाउद्दीन ने हरिद्वार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि अब और प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा। यह जानकारी आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने ऑपरेशन के तह अब तक की कार्रवाइयों को बताते हुए दी। अब तक इस ऑपरेशन के तहत सभी जिलों में 5500 से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया गया है। इनमें 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि पकड़ में आए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया।

इधर उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है, इस बीच मौसम विभाग ने आज भी पूरे उत्तराखंड में बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल के 2 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल के भी 2 जिलों में बादलों की भारी गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर का पूर्वानुमान है। 

उधर अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा एक छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर झांकरसेम के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 7 सितंबर को एक छोटा लोडर (छोटा हाथी) संख्या UP 14 QT 8045 अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुआ। जैसे ही वो जागेश्वर से पहले झांकरसेम के पास पहुंचा तो वहां पर मोड़ में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क छोड़ 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरा।