Good Morning India: आज राम मंदिर के शिखर पर फहराया जाएगा भगवा ध्वज, शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट! उत्तर भारत में पढ़ने लगी कड़ाके की ठंड, यहां माइनस 5 डिग्री पहुंचा तापमान! इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी के राख का गुबार दिल्ली तक पहुंचा, उड़ानें रद्द
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण 19’ आज उत्तराखंड में शुरू होगा। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज SIR के खिलाफ मतुआ क्षेत्र में सड़कों पर उतरेंगी। अयोध्या में आज पीएम नरेंद्र मोदी रामजन्मभूमि मंदिर में ध्वज आरोहण समारोह में शामिल होंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अफ्रीकी देश इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में हजारों सालों से निष्क्रिय ज्वालामुखी हेली गुब्बी फट गया है। इस विस्फोट के कारण बड़े स्तर पर राख का गुबार फैल रहा है। अब जानकारी सामने आई है कि ज्वालामुखी से निकला राख का गुबार भारत की ओर भी बढ़ रहा है। IndiaMetSky वेदर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इथियोपिया के हेयली गुब्बी ज्वालामुखी से राख का एक बादल शाम पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगा और कई उत्तरी राज्यों में बढ़ेगा।
इधर बारिश के बाद उत्तर भारत अब सर्दी की चपेट में आते जा रहा है। कश्मीर घाटी में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। पंजाब में भी कुछ जगहों पर पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे गोता लगा रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के तीन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बारिश का प्रकोप बना हुआ है। कुछ तटीय जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज और कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को राम मंदिर पर ध्वज पताका फहराएंगे। इस पहले वह साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर तक रोड शो करेंगे। इस कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जिले की सीमाएं पहले से सील की गई हैं। सोमवार सुबह से ही अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गई हैं। बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं मिल रहा है। उदया चौराहे से ही रामपथ पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। रामपथ से जुड़ी सभी गलियों को सील किया गया है। रोड शो मार्ग के दोनों तरफ स्थित मकानों के छतों पर सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पीएम का पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने के लिए एटीएस और एनएसजी के लगभग 600 कमांडो ने डेरा डाल दिया है।
इधर घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई। मजबूत होते रुपये और वैश्विक बाजार में नरमी के दबाव में 24 कैरेट सोने (99.9% शुद्धता) की कीमत 700 रुपये टूटकर 10 ग्राम पर ₹1,25,400 (कर सहित) पर आ गई। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना अब ₹1,24,800 पर उपलब्ध है। चांदी में भी बिकवाली का दबाव बना रहा और यह 1 किलोग्राम पर ₹1,000 सस्ती होकर ₹1,55,000 (कर सहित) पर बंद हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 50 पैसे की तेजी के साथ 89.16 पर बंद हुआ। बैंकिंग क्षेत्र और आयातकों की ओर से डॉलर बिकवाली तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को सहारा मिला।
उधर बीआर गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हो गए हैं। वहीं, सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया/CJI के पद की शपथ ले ली है और अपना पद संभाल लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई और नेता राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। वहीं, CJI के रूप में जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद पूर्व CJI बीआर गवई ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, पूर्व CJI बीआर गवई ने जस्टिस सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में उनके लिए सरकारी कार छोड़ दी और वहां से अपने निजी वाहन से रवाना हुए।
इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में दीपावली के बाद से जहरीली हुई हवा से अब तक राहत नहीं मिल सकी है। राजधानी में स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, मंगलवार (25 नवंबर) को सुबह सात बजे दिल्ली का औसत (एयर क्वालिटी इंडेक्स) एक्यूआई 363 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश जारी किया। शेष 50 फीसदी कर्मचारी दफ्तर जाकर काम कर सकेंगे। यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से निर्धारित ग्रेप तीन के तहत लिया गया है।
उधर इंटरनेट के जरिये बच्चों की साइबरबुलिंग, धोखाधड़ी और यौन शोषण के बढ़ते खतरे दुनियाभर की सरकारों की चिंता बढ़ा रही हैं। आस्ट्रेलिया जैसे देश इस पर रोकथाम के लिए आगे भी बढ़ चुके हैं। मलेशिया के संचार मंत्री फाहमी फादजिल ने रविवार को बताया कि छोटे बच्चों को आनलाइन खतरों से बचाने के प्रयास के तहत इस कदम को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। सरकार आस्ट्रेलिया और अन्य देशों द्वारा अपनाए गए तरीकों का अध्ययन कर रही है। हम देख रहे हैं कि यूजर्स की उम्र की पुष्टि के लिए पहचान पत्र या पासपोर्ट के साथ इलेक्ट्रानिक जांच के क्या उपाय किए जा सकते हैं। बता दें कि आस्ट्रेलिया की संसद ने दुनिया में पहली बार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंटरनेट मीडिया को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाया है, जो 10 दिसंबर से लागू किया जाएगा। फेसबुक, इंस्टाग्राम,स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटाक, एक्स और यूट्यूब के साथ-साथ मेसेज बोर्ड रेडिट और लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस किक को आगाह कर दिया गया है कि अगर 16 साल से कम उम्र के बच्चों का इन प्लेटफार्मों पर अकाउंट बना तो कंपनियों पर पांच करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर (3.3 करोड़ अमेरिकी डालर) का जुर्माना लगाया जा सकता है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बदरीनाथ मंदिर में पंच पूजाओं के तहत सोमवार को माता लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग का आयोजन किया गया। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी अमरनाथ नंबूदरी ने माता लक्ष्मी को बदरीनाथ गर्भगृह में विराजमान होने के लिए आमंत्रण दिया। आज मंगलवार को 2 बजकर 56 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर को करीब दस क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बता दें कि 21 नवंबर से बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं शुरू हो गई थीं। गणेश मंदिर, आदि केदारेश्वर व आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के कपाट बंद होने के बाद मंदिर में वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो गया है। सोमवार को माता लक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजाएं आयोजित की गईं।
इधर थाईलैंड, म्यांमार और बैंकॉक में नौकरी करने विदेश गए अलग-अलग युवाओं को भारत वापस लाया गया। जिनको एजेंटों के माध्यम से अच्छी नौकरी और सैलरी बताकर भारत से बाहर भेजा गया था। लेकिन भारतीय नागरिकों को वहां पर बंधक बनाकर उनसे साइबर ठगी कराई जा रही थी। रेस्क्यू कर भारत वापस लाए गए नागरिकों में कुल 07 नागरिक जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड से हैं, जिसके बाद उत्तराखंड आए नागरिकों की शिकायत के आधार पर एसटीएफ ने एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। बता दें कि विदेश से वापस भारत लाए गए उधम सिंह नगर के कुल 07 नागरिकों से पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि उधमसिंह नगर में कुछ एजेंटों ने विदेशी एजेंटों से सम्पर्क कर युवाओं को अच्छी नौकरी और सैलरी का लालच देकर विदेश भेजने का कार्य किया जा रहा था। जिनसे वहां पर जबरन साइबर ठगी का अपराध कराया जा रहा था, जिसमें बाद जांच में सुनील कुमार, अशोक, पिंकी, नीरव चौधरी, प्रदीप निवासी काशीपुर,जसपुर जनपद उधम सिंह नगर और धनञजय निवासी महाराष्ट्र के नाम आए।
उधर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 8 साल की मासूम के साथ दुराचार करने के जुर्म में निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पाए बुजुर्ग को गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर बाइज्जत बरी करने के निर्देश दिए है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में हुई। दिनेशपुर उधम सिंह नगर निवासी अमल बढोही को पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। उन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट में सजा को चुनौती थी। अमल बढोही के खिलाफ बुजुर्ग महिला ने अपनी पुत्री व 8 वर्षीय नातिन के साथ दुराचार करने की शिकायत की थी, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह गिरफ्तार कर लिया गया था। तब अमल बढोही की उम्र करीब 68 वर्ष थी।