Awaaz24x7-government

Good Morning India: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर! वंदे मातरम पर आज संसद में होगी चर्चा! सर्दी का सितम, कश्मीर में पारा शून्य से नीचे पहुंचा! उत्तराखण्ड में दुखद घटना, कमरे में मृत मिले दो भाई समेत तीन लोग

Good Morning India: Gaurav Khanna crowned the winner of 'Bigg Boss 19'! Vande Mataram will be discussed in Parliament today! Winter's severity, temperatures in Kashmir drop below freezing! Tragic inc

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। वंदे मातरम् पर आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। वहीं आज यूनेस्को के 20वें आईसीएच सत्र की मेजबानी करेगा भारत। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के विनर बन गए हैं। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर के नाम की घोषणा की। गौरव खन्ना को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है। वहीं, फरहाना भट्ट रनर अप रहीं। इस बार बिग बॉस 19 की थीम 'घरवालों की सरकार' थी। 24 अगस्त, 2025 को यह सीजन शुरू हुआ और 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया है। 3 महीने से ज्यादा चलने के बाद शो के विनर की घोषणा कर दी गई है। सलमान खान ने हर सीजन की तरह इस बार भी एक सदस्य को प्राइज मनी के साथ ट्रॉफी सौंपी है। कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन को खूब पसंद किया गया। दर्शकों की वोटिंग से गौरव खन्ना ने विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है। बिग बॉस के घर की शुरुआत से ही वह कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस ने जब उनकी जर्नी दिखाई तो उनके फैंस भावुक हो गए थे। उन्होंने विजेता बनाने के लिए अपने गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला और दर्शकों के सपोर्ट से बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इतना ही नहीं गौरव खन्ना ने अपने दिमाग से शो को चर्चा में बनाए रखने का क्रेडिट भी लिया। बिग बॉस की पूरी जर्नी में उनका गेम फ्लान और राजनीति कोई नहीं समझ पाया, लेकिन सलमान खान ने उनकी तारीफ की।

इधर भारत में इंडिगो एयरलाइन का जो अभूतपूर्व ऑपरेशनल पतन दो दिसंबर से सात दिसंबर के बीच सामने आया, वह वैश्विक विमानन इतिहास में एक दुर्भाग्यपूर्ण, दुर्लभ और चौंका देने वाली घटना है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन (आईसीएओ), इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक ऑर्गेनाइजेशन (आईएटीओ) और एशिया पैसिफिक रीजनल ऑफिस की शुरुआती रिपोर्ट इस संकट को पूरा सिस्टम फेल होने की श्रेणी में रखती हैं, जो अब तक किसी देश में प्राकृतिक आपदा को छोड़कर शायद ही कभी देखने को मिला हो। इस अवधि में छह से सात लाख यात्री पूरे देश के हवाईअड्डों पर बिना सूचना, बिना सहायता और बेहद दयनीय परिस्थितियों में फंसे रहे। न एयरलाइन के अधिकारी सामने आए, न नियामक एजेंसियों ने दिशा दिखाई और न सरकार ने राहत की ठोस व्यवस्था की। इस सामूहिक चूक ने हवाई यात्रा को एक ऐसी अराजकता में बदल दिया जिसमें किसी की परीक्षा छूट गई, किसी की शादी, किसी का इंटरव्यू और किसी का जीवन बचाने वाला इलाज।

उधर देश के कई हिस्सों में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर भारत में तापमान लगातार गिर रहा है, वहीं पूर्वी और पश्चिमी राज्यों में भी शीतलहर का असर गहराता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार कश्मीर घाटी में पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड हुआ, राजस्थान के कई जिले कड़ाके की ठंड से कांप उठे। पहाड़ी राज्यों में अगले 48 घंटों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है। अगले कुछ दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और उत्तरी राजस्थान में कोहरा छा सकता है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 8 और 9 दिसंबर को हल्की बर्फबारी की संभावना है। निचले इलाकों में ठंड के साथ बादल छाए रह सकते हैं।

इधर गोवा के मशहूर नाइटक्लब 'Birch By Romeo Lane' में शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई। क्लब के अंदर करीब 100 पर्यटक 'बॉलीवुड बैंगर नाइट' का मजा ले रहे थे, तभी अचानक डांस फ्लोर के पास आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में पूरी जगह धुएं और आग की चपेट में आ गई। एक वीडियो में दिखा कि एक डांसर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी, तभी उसके पीछे कंसोल पर आग लगी। स्टाफ शुरुआत में बस लैपटॉप हटाते दिखे और भीड़ को शुरुआती तौर पर स्थिति सामान्य लगी। लेकिन जैसे ही आग फैलने लगी, लोग घबराकर बाहर भागने लगे। जैसे-जैसे आग ऊपर की छत तक फैलती गई, संगीतकार और स्टाफ अपने-अपने स्थान छोड़कर सुरक्षित जगह की ओर निकलने लगे। कुछ पर्यटक बाहर निकल गए, लेकिन कई लोग नीचे बने किचन की ओर भागे और वहीं फंस गए। बाद में कई की मौत दम घुटने से हुई।

उधर बिहार के सुपौल जिले की पुलिस ने हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने बचपन के प्रेमी के साथ मिलकर अपने गल्ला व्यवसायी पति की हत्या की खतरनाक साजिश रची थी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और हथियार एवं सुपारी की रकम बरामद की है। यह मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 10 का है, जहां बीते 26 नवंबर की देर शाम गल्ला व्यवसायी शशिरंजन जायसवाल पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दागी थीं। पुलिस ने शुरू में इसे सामान्य आपराधिक घटना समझा, लेकिन जांच ने मामले की दिशा बदल दी। पुलिस जांच में सामने आया कि शशिरंजन की पत्नी सोनी कुमारी शादी से पहले ही अपने बचपन के प्रेमी ब्रजेश कुमार से प्यार करती थी और शादी के बाद भी यह रिश्ता खत्म नहीं हुआ। धीरे-धीरे यह रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया। पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर शशिरंजन की हत्या की योजना बनाई।

इधर महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक इनोवा कार खाई में गिर गई है, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। कार सवार लोग सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। नासिक के वनी में एक इनोवा कार खाई में गिर गई, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा गणपति प्वाइंट के पास हुआ। कार सवार श्रद्धालु सप्तशृंगी देवी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घाट एरिया में गणेश प्वाइंट के पास कार का नियंत्रण छूटा और कार सुरक्षा बैरिकेड तोड़कर खाई में जा गिरी।

उधर उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित लोकप्रिय नाइट क्लब 'बिर्च बाय रोमियो लेन' में शनिवार देर रात लगी भीषण आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे में गाजियाबाद के एक ही परिवार के तीन सदस्यों और दिल्ली के चार पर्यटकों सहित कुल सात पर्यटक मारे गए हैं, जबकि मृतकों में 18 क्लब कर्मचारी शामिल हैं। शुरुआती दौर में आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया था, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि केवल दो लोग जलकर मरे हैं, जबकि बाकी 23 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। 

इधर दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक भजन संध्या के दौरान हमले की खबर है। हमले के दौरान पथराव किया गया है और कांच के ग्लास फेंके गए हैं। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक भजन संध्या के दौरान अचानक से पथराव हुआ। इस दौरान कांच के ग्लास फेंके गए, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यहां 3 दिन का ठाकुर जी के विवाह का महोत्सव चल रहा है। आज दूसरा दिन था और इसी उपलक्ष्य में भजन संध्या हो रही थी। शाम 6 बजे के करीब अचानक से यहां पथराव हो गया। मौके पर दिल्ली पुलिस और FSL की टीम है, जो यहां से एविडेंस ले रही है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से 2 लोगों को हिरासत में लिया है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून के त्यूणी तहसील क्षेत्र के भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में रविवार को डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप मृत अवस्था में मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे के खिड़की और दरवाजे भीतर से बंद थे। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी। तीनों मृतक राज मिस्त्री का कार्य करते थे। काफी दिनों से भूठ गांव में रहकर मकानों के निर्माण और मरम्मत का कार्य कर रहे थे। मृतक प्रकाश और संजय सगे भाई थे। राजस्व पुलिस प्रथम दृष्टया में गैस लीकेज को मौत का कारण मान रही है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि सुबह भूठ गांव में राज मिस्त्री का कार्य करने आए तीन लोगों के अपना कमरा न खोलने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने बताया कि कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही है। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दरवाजे को तोड़कर कर्मचारी भीतर दाखिल हुए। कमरे में तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी।

इधर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने अपने बिगड़े बोल का प्रायश्चित करने के लिए गुरुद्वारा पोंटा साहिब में हाजिरी लगाई। उन्होंने गलती से बोले गए उनके शब्दों के लिए गुरु ग्रंथ साहिब से माफ़ी मांगी और पश्चाताप व्यक्त करते हुए जूता सेवा और लंगर रसोई में सेवा की। यहां अरदास कर सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगी और गुरु साहिब के चरणों में प्रसाद अर्पित किया। हाल ही में कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में सिख अधिवक्ता को जो शब्द कहे उससे सिख समुदाय को आहत पहुंची। हरक सिंह रावत ने अधिवक्ता से क्षमा भी मांगी।

उधर रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देवाल के सैनिक बाहुल्य सवाड़ गांव पहुंचे। यहां सीएम धामी ने 18 वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके साथ थराली विधायक भूपालराम टम्टा, राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल,राज्यमंत्री हरक सिंह नेगी समेत पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। वीर भूमि सवाड पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर सीएम धामी का स्वागत किया।