Good Morning India: इंडिगो एयरलाइन में परिचालन संकट जारी, कैंसिल हुई फ्लाइट्स का पूरा पैसा खुद-ब-खुद मिलेगा वापस, रेलवे ने संभाला मोर्चा! 10 राज्यों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट! एक और जंग की आहट, बॉर्डर पर फिर भिड़े पाक और अफगान सैनिक! उत्तराखंड में नियमित होंगे संविदा कर्मचारी
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। विशाखापत्तनम में आज शनिवार को खेला जाएगा तीसरा और निर्णायक मुकाबला।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों अपने अब तक के सबसे बड़े परिचालन संकट से गुजर रही है। हजारों यात्रियों की यात्रा बीच हवा में लटक गई, वहीं कई लोग अपनी जरूरी मीटिंग, परीक्षा और मेडिकल अपॉइंटमेंट तक मिस कर बैठे। ऐसे संकट के बीच आखिरकार इंडिगो ने बड़ा कदम उठाते हुए यात्रियों को राहत देने का ऐलान किया है। इंडिगो का X (पहले ट्विटर) पर एक सार्वजनिक बयान जारी कर देशभर के यात्रियों से माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिन बेहद कठिन रहे हैं और स्थिति एक दिन में ठीक नहीं हो सकती। कंपनी ने कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ सिस्टम को रीबूट करने और परिचालन को सामान्य करने में जुटी हुई है। इंडिगो ने बताया कि 5 दिसंबर कैंसिलेशन की संख्या सबसे ज्यादा हुई क्योंकि एयरलाइन अपने सभी सिस्टम और शेड्यूल को रीसेट कर रही है ताकि अगले दिन से सुधार शुरू हो सके। कहा कि सभी कैंसिल फ्लाइट्स का रिफंड अपने आप उसी पेमेंट मोड में जाएगा, जिससे टिकट बुक हुआ था।
इधर इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए 37 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए हैं। यात्री इन ट्रेनों के जरिए यात्रा कर सकते हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और रहने की जगह की सही उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो देश भर में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रही हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इंडियन रेलवे ने बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और पर्याप्त जगह की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो पूरे देश में 114 से ज्यादा अतिरिक्त ट्रिप चला रही हैं।
उधर देश के उत्तरी भागों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। अगले 24 घंटे के दौरान मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत के कई इलाको में शनिवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला। वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 6-7 दिसंबर को शीतलहर की चेतावनी जारी की है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हो रही बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। पंजाब के आदमपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.4 डिग्री सेल्सियस हो गया।
इधर गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हंगामा हो गया। यहां एक युवक ने आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल भाई इटालिया पर जूता फेंक दिया। जैसे ही शख्स ने इटालिया पर जूता फेंका मंच और नीचे मौजूद इटालिया के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए जामनगर के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में ले जाया गया। गोपाल इटालिया ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। जामनगर में आम आदमी पार्टी की गुजरात जोड़ो अभियान की मीटिंग चल रही थी। मंच पर गोपाल इटालिया भाषण दे रहे थे। तभी एक युवक अचानक आगे आया और उन पर जूता फेंक दिया। जूता मंच के पास जाकर गिरा और वहां मौजूद लोग भड़क गए। इस अचानक हुई घटना से मीटिंग में थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया। इस दौरान कुछ कुर्सियां भी टूट गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में किया और शख्स को हिरासत में लिया।
उधर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर शुक्रवार देर रात भारी गोलीबारी हुई, जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। यह घटना इस सप्ताह के शुरू में हुई शांति वार्ता के किसी नतीजे पर न पहुंचने के दो दिन बाद हुई। गोलीबारी मुख्य रूप से कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले (अफगान पक्ष) और चमन सीमा (पाकिस्तानी पक्ष) पर हुई। अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी सेना पर हमले का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने अफगान सेना पर "बिना उकसावे के गोलीबारी" करने का आरोप लगाया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में हो रही वनाग्नि से संबंधित एक जनहित याचिका पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। पर्यावरणविद् प्रोफेसर अजय रावत को मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर वनों को आग से बचाने के उपायों पर न्यायालय को मार्गदर्शन देना था। हालांकि, नेटवर्क संबंधी समस्याओं के कारण, वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने न्यायालय से अगली सुनवाई की तारीख 10 दिसंबर तय करने का अनुरोध किया। न्यायमूर्ति उपाध्याय ने कहा कि वह 10 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित होकर अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे। न्यायालय ने तदनुसार अगली सुनवाई की तारीख 10 दिसंबर तय की।
इधर हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के धारीवाला गांव में किसान सुरेश की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए सगे भतीजे सुनील को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया को उसने चुन्नी से गला घोंटकर चाचा की हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने की थी। पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। दोनों में संपत्ति विवाद चल रहा था।
उधर उत्तराखंड में लगातार दस साल सेवा करने वाले संविदा कर्मचारी अब नियमित होंगे। इससे संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक और तदर्थ रूप में नियुक्त कार्मिकों का विनियमितीकरण (संशोधन) नियमावली-2025 जारी की गई। सचिव कार्मिक शैलेश बगोली द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना निर्गत की गई। संशोधित नियमावली के अनुसार अन्य शर्तें पूर्ण करने पर दैनिक वेतन, कार्यप्रभारित, संविदा, नियत वेतन, अंशकालिक तथा तदर्थ रूप से नियुक्त वे कार्मिक विनियमितीकरण के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने दिनांक 04.12.2018 तक इस रूप में कम से कम दस वर्ष की निररंतर सेवा उस पद या समकक्ष पद पर पूर्ण कर ली हो।
इधर उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत 52 शिक्षकों पर अब जांच की तलवार लटक रही है। वैसे तो फर्जी प्रमाण पत्र मामले को लेकर काफी पहले ही कई शिक्षक सवालों के घेरे में आ चुके थे, लेकिन मामले के कोर्ट तक पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग भी प्रकरण पर गहरी नींद से जाग गया है। मामले में अब फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी पाने वालों के खिलाफ जांच का दावा किया गया है। शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी पाने के मामले यूं तो पहले भी आते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला दिव्यांग जनों के हक से खिलवाड़ करने का है। इस मामले में शिक्षा विभाग पहले ही काफी हद तक यह स्पष्ट कर चुका है कि कई शिक्षकों द्वारा फर्जी तरह से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए और इसी के आधार पर उन्होंने शिक्षा विभाग में नौकरी पाई।
उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में गन्ने का मूल्य 30 रुपए क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसका शासनादेश जारी हो गया है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग अनुभाग की ओर से जारी शासनादेश में साफ किया गया है कि मुख्यमंत्री की स्वीकृति के अनुसार पेराई सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश की सभी चीनी मिलों द्वारा क्रय किये जाने वाले गन्ने की अगेती प्रजातियों के लिए 405 रुपए प्रति कुन्तल (मिल गेट पर) और सामान्य प्रजातियों के लिए 395 रुपए प्रति कुन्तल (मिल गेट पर) का राज्य परामर्शित मूल्य निर्धारित किया गया है।