Awaaz24x7-government

Good Morning India: एम्स के अध्ययन में बड़ा खुलासा, कोरोना टीकाकरण से नहीं, इस वजह से हो रहीं अचानक मौतें! नितिन नबीन बने BJP के कार्यकारी अध्यक्ष! गैस चैंबर बनी राजधानी, एक्यूआई 450 पार दर्ज! दिल्ली पहुंचेंगे मेसी, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: AIIMS study reveals major deaths, not due to COVID-19 vaccinations, but due to this reason! Nitin Nabin becomes BJP's working president! The capital has become a gas chamber, with

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। आज तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। वहीं आज से 3 दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होंगे PM मोदी, जॉर्डन-इथियोपिया और ओमान जाएंगे। इधर फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी आज पीएम नरेंद्र मोदी से कर सकते हैं मुलाकात।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। शहर में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है जिससे विजिबिलिटी का स्तर बेहद कम हो गया है। इस वजह से सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चलती नजर आई। वहीं, एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के चलते उड़ानों पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए इंडिगो ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। पालम में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई है। इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि आज सुबह दिल्ली में सर्दियों की पहली धुंध दिख रही है और एयरपोर्ट के आसपास विजिबिलिटी कम हो गई है। मौसम बदलने की वजह से ऑपरेशन में बदलाव हो रहा है, इसलिए कुछ फ्लाइट्स को उड़ान भरने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए एयरपोर्ट के लिए निकलने को थोड़ा ज्यादा समय लेकर चलें। हमारी टीमें स्थिति पर करीब से नजर रख रही हैं और आपको अपडेट देती रहेंगी। जैसे ही हालात बेहतर होंगे, हम सुरक्षा को सबसे पहले रखते हुए उड़ानें जारी रखेंगे।

इधर 14 नवंबर को बिहार की जनता ने पार्टी को अबतक की सबसे बड़ी जीत की सौगात दी तो अब केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नितिन नबीन बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव तक कार्यभार संभालेंगे। महज 45 साल के नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज सुबह 10 बजे नीतिन नबीन दिल्ली पहुंच रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर नितिन नबीन का बीजेपी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे जिसके बाद सुबह 11 बजे वह बीजेपी हेड क्वार्टर पहुंचेंगे। आज बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

उधर सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। रविवार को 2 आतंकियों ने उस वक्त हमला किया जब यहूदियों के पर्व हनुक्का के समारोह का भी आयोजन हो रहा था। उसी वक्त दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तांडव मचा दिया। इस गोलीबारी में एक बच्चे समेत अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एक हमलावर को ढेर कर दिया जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन के अनुसार, शूटिंग में शामिल संदिग्ध पिता और बेटे थे। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 50 साल के पिता को मौके पर ही मार गिराया, जबकि 24 साल का बेटा गंभीर लेकिन स्थिर हालत में है। अधिकारियों ने पास की एक गाड़ी में मिले विस्फोटक डिवाइस भी हटा दिए।

इधर महाराष्ट्र के बदलापुर में तीन साल पहले हुई कांग्रेस की महिला पदाधिकारी नीरजा आंबेकर की कथित 'प्राकृतिक मौत' का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जिसे अब तक सामान्य मौत माना जा रहा था, वह दरअसल एक सोची-समझी हत्या थी, जिसे नीरजा के पति रूपेश आंबेकर ने ही अंजाम दिया था। यह सनसनीखेज खुलासा तब हुआ, जब हाल ही में एक अन्य जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी ऋषिकेश चाळके से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान ऋषिकेश चाळके ने तीन साल पुराने इस हत्याकांड का राज उगल दिया। उसने बताया कि नीरजा आंबेकर की हत्या साल 2022 में उसके पति रूपेश आंबेकर ने अपने तीन साथियों- चेतन दुधाने, कुणाल चौधरी और ऋषिकेश चाळके की मदद से की थी।

उधर अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज दिल्ली में होंगे। वह अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदर्शनी मैच में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। कोलकाता में आयोजित समारोह के दौरान हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। स्टेडियम और उसके आसपास थ्री लेयर सिक्योरिटी व्यवस्था रहेगी और करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मी स्टेडियम के आसपास मौजूद रहेंगे। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को समारोह के दौरान स्टेडियम के आसपास के मार्गों से बचने की सलाह दी है। सुरक्षा से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समारोह के दौरान सुरक्षा के लिए तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। स्टेडियम के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों से पूरे कार्यक्रम की निगरानी रखी जाएगी। पुलिस को कार्यक्रम के दौरान मेसी के काफी फैन्स के स्टेडियम पहुंचने की संभावना है।

इधर भारतीय टीम ने स्क्वाश विश्व कप का खिताब पहली बार जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने फाइनल में हांगकांग को एकतरफा अंदाज में 3-0 से हराया और चैंपियन बनने में सफल रहा। इसके साथ ही भारत स्क्वाश विश्व कप जीतने वाले एशिया का पहला देश बन गया है। भारत ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और विजेता बनने में सफल रहा। भारत का इससे पहले विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में कांस्य पदक जीतना था। भारत ने हालांकि, इस बार हर बाधा को पार किया और अपना दबदबा बनाया। यह खिताबी जीत भारतीय स्क्वाश के लिए निश्चित रूप से अच्छी खबर है क्योंकि यह खेल लॉस एंजिल्स 2028 में ओलंपिक में अपना पदार्पण करने जा रहा है। मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। 

उधर युवाओं में आकस्मिक मौतों का कोरोना टीकाकरण से संबंध का कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं मिला है। युवाओं की आकस्मिक मौत हृदयघात के चलते हुई है। यह जानकारी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की पहल पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा किए अध्ययन में सामने आई है। अध्ययन के दौरान एम्स में कुल 2214 शवों का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें 180 मामले आकस्मिक मौत के थे। इनमें 57.2 फीसदी मृतकों की उम्र 18 से 45 वर्ष और 42.8 फीसदी मृतकों की उम्र 46 से 65 वर्ष थी, जबकि युवाओं की औसत उम्र 33.6 वर्ष मिली। अध्य्यन में आकस्मिक मौत के कारणों को लेकर सामने आया कि 42.6 फीसदी मामलों में मौत का कारण हृदयघात रहा जबकि 21.3 फीसदी मामलों की आकस्मिक मौत अचानक सांस संबंधी परेशानी के चलते हुई। वहीं 21.3 फीसदी मामलों में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जिन युवाओं की आकस्मिक मौत हुई। उसमें 57.4 फीसदी युवा धूम्रपान, 52.1 फीसदी शराब का सेवन करते थे। जबकि 46 से 65 वर्ष के उम्र वालों में यह आंकड़ा और अधिक मिला। इसमें 66.2 फीसदी लोग धूम्रपान और 64.7 फीसदी शराब का सेवन करते थे।  वहीं 14.9 फीसदी युवाओं और 20.6 फीसदी से ज्यादा उम्र के मृतकों के परिवारों में पहले भी आकस्मिक मौत की घटनाएं हो चुकी थीं। इसके अलावा आकस्मिक मौत वाले 5.3 फीसदी युवा उच्च रक्तचाप और 3.3 फीसदी युवा मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे थे।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, आपदा प्रबंधन विभाग ने वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण के लिए 15 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। अब वन विभाग मानव मृत्यु, फसल क्षति के लंबित प्रकरणों का भुगतान कर सकेगा। वन विभाग वन्यजीवों के हमले में मानव मृत्यु, घायल, फसल क्षति, पशु क्षति और भवनों के नुकसान के मामले में मुआवजा देता है। विभाग के पास करीब 18 करोड़ मुआवजे के प्रकरण पहुंचे हैं, लेकिन राशि नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो सका था। इसके लिए वन विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा मोचन निधि से राशि देने का अनुरोध किया था। आपदा प्रबंधन विभाग ने वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण के लिए 15 करोड़ स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है।

इधर चंपावत जिले के लोहाघाट में वन्यजीवों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल के दिनों में अलग-अलग घटनाओं में तेंदुए के हमले में दो लोगों की मौत के बाद वन विभाग ने पिंजरे लगाकर दो तेंदुओं को पकड़ा भी है। बावजूद इसके तेंदुओं की सक्रियता कम नहीं हो रही है। विकासखंड लोहाघाट के ठाटा गांव के प्रधान मोहित पाठक ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9:30 बजे रेनू देवी घर के आंगन में गई तो घात लगाए तेंदुए ने उस पर झपट्टा मारकर आंगन से खेत में फेंक दिया। महिला आंगन से तीन खेत नीचे जा गिरी। शोर मचने पर घर के अन्य लोग बाहर आए तो तेंदुआ भाग गया।