खटीमा हत्याकाण्डः पुलिस का एक और बड़ा एक्शन! गुफरान और समीर गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया सख्त संदेश
रुद्रपुर। खटीमा के तुषार हत्याकाण्ड मामले में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी गुफरान व समीर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रकरण में अब तक तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। साथ ही आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराध से अर्जित किसी भी अवैध संपत्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पद्धति विद्यालय के पीछे निवास करने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा, पकड़िया निवासी सलमान और वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय बस अड्डे के समीप स्थित एक चाय की दुकान पर खड़े थे। इसी दौरान गोटिया इस्लामनगर से आए कुछ युवकों के समूह से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट और फिर चाकूबाजी में बदल गई। विवाद बढ़ने पर हमलावरों ने तीनों पर ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर दिए। हमले में तुषार गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही ढेर हो गया। सलमान व अभय को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में पिछले दिनों खासा बवाल भी हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था।