Awaaz24x7-government

Good Morning India: अमेरिका में फिर गोलीबारी, दो की मौत, आठ घायल! दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, दफ्तरों को वर्क फ्रॉम होम का आदेश!अबू धाबी में इस दिन होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन, उत्तराखण्ड में हर ग्राम-न्याय पंचायत तक पहुंचेगी सरकार

Good Morning India: Firing again in America, two dead, eight injured! Pollution at dangerous level in Delhi, schools will run in hybrid mode, offices ordered to work from home! IPL mini auction will

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। आज खेला जाएगा इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच। वहीं आज यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा। इधर दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस की 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, सीरिया ने अमेरिकी ठिकाने पर हमला कर दिया। सीरिया के मध्य क्षेत्र पलमायरा में शनिवार को एक अमेरिकी-सिरियाई सुरक्षा गश्ती दल पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक अकेले बंदूकधारी ने घात लगाकर हमला किया है। इस हमले में 2 अमेरिकी सैनिक और 1 अमेरिकी नागरिक (ट्रांसलेटर) की मौत हो गई। तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम सीरिया में 3 महान अमेरिकी देशभक्तों की मौत पर दुख जताते हैं, 2 सैनिक और एक नागरिक इंटरप्रेटर है। इसी तरह, हम 3 घायल सैनिकों के लिए प्रार्थना करते हैं। यह अमेरिका पर सीरिया द्वारा ISIS का हमला था। सीरिया के एक बहुत खतरनाक हिस्से में जो पूरी तरह से उनके कंट्रोल में नहीं है। सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा इस हमले से बहुत गुस्से में और परेशान हैं। बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई होगी।

इधर अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोग मारे गए और आठ लोग घायल हुए हैं। जांच अधिकारियों ने अभी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि रविवार को ब्राउन यूनिवर्सिटी के इलाके में कई लोगों को गोली मारी गई। इसके बाद आइवी लीग स्कूल ने शूटर अलर्ट जारी किया और छात्रों और स्टाफ से सुरक्षित जगह शरण लेने की अपील की। पुलिस ने तुरंत पीड़ितों की संख्या, उनकी हालत या गोलीबारी की परिस्थितियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

उधर दिसंबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते सर्दी शबाब पर है। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ तीखी सर्द हवाओं की चपेट में हैं तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने सर्दी की धार तेज कर दी है। इस बार आश्चर्यजनक रूप से विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा जैसे वे इलाके जहां आमतौर पर शीतलहर दुर्लभ मानी जाती है, वहां भी सर्द हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम और हवाओं की दिशा में आए असंतुलन का नतीजा है। 

इधर दिल्ली में बिगड़ती एयर क्वालिटी को देखते हुए GRAP-IV लागू कर दिया गया है। इस बीच अब शिक्षा निदेशालय ने शनिवार (13 दिसंबर) को सभी विद्यालयों को 9वीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन और भौतिक शिक्षण को मिलाकर हाइब्रिड प्रारूप में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है। यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQAM) द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के उद्देश्य से शुरू की गई ग्रैप-4 की कार्रवाई शुरू करने के बाद उठाया गया है। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी शारीरिक रूप से उपस्थित न हों, शेष कर्मचारी घर से काम करें। प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को नियमित रूप से कार्यालय आना अनिवार्य है, लेकिन आवश्यक और आपातकालीन सार्वजनिक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वे आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को बुला सकते हैं। इसी प्रकार, दिल्ली में निजी कार्यालयों को भी शारीरिक उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित रखनी होगी, शेष कर्मचारी घर से काम करेंगे। कार्य समय में बदलाव को प्रोत्साहित करने और कार्यालय से संबंधित वाहनों की आवाजाही को कम करने के लिए घर से काम करने के नियमों का सख्ती से पालन करना आवश्यक है।

उधर आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और यहां खेलकर कई स्टार प्लेयर्स ने अपना करियर बनाया है। अब आने वाले सीजन के लिए मंच सज चुका है। सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है। अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। यह एक दिन में ही पूरा हो जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी। यह मिनी ऑक्शन है, तो इस बार टीमें राइट टू मैच (RTM) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी।

इधर फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं। उन्होंने कोलकाता से इस दौरे की शुरुआत की। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर इस शहर में मेसी ने शनिवार को अपने स्टेच्यू का उद्घटान किया। हालांकि, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर वबाल मचा। दर्शकों ने स्टेडियम में उत्पात मचा दिया। इस मामले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुस्से में दिखीं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। अब अपने दौरे के दूसरे दिन वह मुंबई में दिखाई देंगे। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में शनिवार, 13 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी का मन मोह लिया। परेड में थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने युवा अफसरों संग Pushups लगाकर ना केवल अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया, बल्कि कैडेट्स का हौसला भी बढ़ाया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में जनरल उपेंद्र द्विवेदी को पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के साथ Pushups करते हुए देखा जा सकता है। इस प्रेरणादायक क्षण ने वहां मौजूद लोगों और देशभर के युवाओं को बहुत प्रभावित किया।

उधर उत्तराखण्ड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ धाम में तापमान माइनस आठ से दस डिग्री तक पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि धाम में बहने वाले नदी नाले जम गए हैं। बदरीनाथ में ऋषि गंगा झरने के रूप में बहती है, ठंड में झरना पहाड़ी पर ही जमकर बर्फ बन गया है। इधर आज पर्वतीय इलाकों में रविवार को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि प्रदेश के 3700 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी की भी संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 19 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। 

इधर मियांवाला में घर के अंदर बाहरी लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है। काली सेना संगठन के लोगों ने इसका आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। अब इस मामले में मुस्लिम सेवा संगठन ने पुलिस से शिकायत की है। उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जुमे की नमाज को रुकवाकर शहर का माहौल खराब करने का प्रयास किया। दरअसल, शुक्रवार को मियांवाला में काली सेना संगठन के लोगों ने घर में बाहर से लोगों को बुलाकर नमाज पढ़ाने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। इस मामले में शनिवार को मुस्लिम सेवा संगठन ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर 17 दिसंबर से जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत प्रदेश सरकार की ओर से हर ग्राम-न्याय पंचायत तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की है। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, कृषि, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, गृह विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, आयुष, पशुपालन, डेरी, मत्स्य विभाग, ऊर्जा, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, शिक्षा विभाग, पेयजल, सिंचाई, वन विभाग, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, आपदा प्रबंधन और बैंकिंग व वित्तीय संस्थानों से संबंधित विभागों के अधिकारी न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचेंगे।