Good Morning India: जापान में 'महाभूकंप' की चेतावनी जारी! ऑस्ट्रेलिया में आज से बच्चों के लिए बंद हो जाएगा फेसबुक और इंस्टाग्राम! 10 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट! केंद्र से उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, 184 ग्रामीण सड़कों के लिए 1700 करोड़ मंजूर
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया में आज से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बंद हो जाएगा फेसबुक और इंस्टाग्राम। वहीं लोकसभा में आज चुनावी सुधारों पर चर्चा में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह। इधर आज 'एक देश-एक चुनाव' पर गठित कमेटी की मीटिंग होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, जापान में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। मंगलवार को भी होक्काइडो के दक्षिण में आओमोरी के पूर्वी तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें काफी क्षति हुई, 34 लोगों को हल्की चोटें आईं और सड़कों व इमारतों पर सीमित प्रभाव पड़ा। लेकिन इस भूकंप के बाद जापान के मौसम विभाग ने एक दुर्लभ "महाभूकंप सलाह" जारी किया है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आए भूकंप से मामूली अधिकारियों ने कहा कि इस झटके ने क्षेत्र में एक बड़े भूकंप का खतरा बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने आगे कहा कि यह चेतावनी कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन इस क्षेत्र में 8 या उससे अधिक तीव्रता वाले भूकंप की संभावना जताई गई है।
इधर उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। इस बीच, मैदानी इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी दी है। अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2°C की धीरे-धीरे गिरावट होने की बहुत संभावना है। मौसम विभाग ने 10-12 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ और मराठवाड़ा इलाकों में शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। इन राज्यों में सुबह के समय हल्का या मध्यम स्तर का कोहरा भी पड़ सकता है।
उधर गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग और 25 लोगों की मौत का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूथरा ब्रदर्स के वागाटोर बीच पर बने रोमियो लेन क्लब के एक बड़े हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। खबरों के मुताबिक क्लब का ये हिस्सा सी बीच को अतिक्रमण करके बनाया गया था। बता दें कि इस केस में पुलिस अब तक पांच लोगों को अरेस्ट कर चुकी है लेकिन बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाइलैंड भाग चुके हैं। मंगलवार को लूथरा भाइयों के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है।
इधर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को इंडिगो के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो द्वारा ऑपरेट की जाने वाली कुल फ्लाइट्स में से 10 प्रतिशत फ्लाइट्स कम करने का आदेश दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद इंडिगो अब पहले से तय की गई सभी फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं कर पाएगा। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी ने पिछले 7-8 दिनों में पायलट और क्रू रोस्टर की खराब प्लानिंग की वजह से 4000 से भी ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय का ये आदेश ऐसे समय में आया है जब एविएशन रेगुलेटर DGCA ने मंगलवार को एयरलाइन कंपनी से अपने ऑपरेशन्स में 5% की कटौती करने के लिए कहा था।
उधर अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। ये कंपनी द्वारा पूरे एशिया में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मंगलवार को एक्स पर किए गए एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। भारत में माइक्रोसॉफ्ट का ये निवेश एआई के क्षेत्र में होगा। माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा कि कंपनी 2026 से 2029 के बीच अगले चार सालों में भारत में 17.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जिससे एआई को बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी ने बयान में कहा कि ये माइक्रोसॉफ्ट के जनवरी 2025 में घोषित 3 बिलियन डॉलर के पहले के कमिटमेंट से अलग है।
इधर सीकर के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर और सामने से आ रहे एक ट्रक के बीच मंगलवार रात आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर होते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रात के 10.40 का वक्त हो रहा था। दोनों वाहनों की भीषण टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग हादसे की जगह पर पहुंचकर घायलों की मदद करने लगे। इसी बीच स्थानीय लोगों ने इस भीषण हादसे की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जरूरतमंद दूल्हों से मोटी रकम लेकर फर्जी शादियां करवाता था। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के कुछ ही घंटों बाद अपने ससुराल से भागने की कोशिश कर रही थी। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला अंबाजोगाई तहसील के कोडरी गांव के निवासी 36 वर्षीय नागेश जगताप से जुड़ा है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र को केंद्र सरकार से नए साल का तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की, जिसके बाद राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 1700 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों की कुल लंबाई 1228 किलोमीटर होगी। यह राशि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत दी जाएगी, जो पर्वतीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में केंद्र का ध्यान हाल की प्राकृतिक आपदा से राज्य में हुए भारी नुकसान की ओर आकर्षित किया।
इधर गोवा के नाइट क्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के मूल रूप से पांच और दिल्ली में रह रहे 4 प्रवासी उत्तराखंड वासियों की मौत हुई। चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान निवासी मनीष महर की भी इस हृदय विदारक घटना में जान चली गई। मनीष की मौत के बाद उत्तराखंड सरकार के सहयोग से एयर लिफ्ट कर उनके शव को गोवा से उनके गांव चंपावत लाया गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में मनीष का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें जिले के जिलाधिकारी मनीष कुमार भी शामिल हुए। सीएम धामी ने भी मनीष के परिजनों से बातचीत कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उधर धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा की गई लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी ने आरोपी अनिल कुमार तिवारी को मुंबई से पकड़ा है.
पुलिस ने बताया कि धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ आरडी और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई थी। इसी मामले में आरोपी अनिल कुमार तिवारी फरार चल रहा था, जिस पर उत्तराखंड पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रही है। हालांकि जैसे ही उत्तराखंड पुलिस की सीआईडी इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) को आरोपी के बारे में सूचना लगी तो टीम ने आरोपी अनिल कुमार तिवारी को कल्याण, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) गिरफ्तार किया।