Good Morning India: सीडीएफ बनते ही आसिम मुनीर ने फिर उगला जहर! गोवा अग्निकांड के आरोपी देश छोड़कर थाईलैंड भागे, यूपी में 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन मुठभेड़ में ढेर! उत्तराखण्ड में सैकड़ों बेरोजगारों का सीएम आवास कूच, पुलिस के साथ झड़प
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। राज्यसभा में आज गृह मंत्री अमित शाह 'वंदे मातरम्' चर्चा की शुरुआत करेंगे। वहीं इंडिगो संकट पर आज 12 बजे बयान देंगे नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू। इधर बंगाल में SIR के खिलाफ दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, गोला क्लब हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। गोवा अग्निकांड के आरोपी थाईलैंड भागने में कामयाब हो गए हैं। अब गोवा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से मदद मांगी है। जिस दिन घटना हुई, उसी दिन आरोपियों ने मुंबई से फुकेट (थाईलैंड) की फ्लाइट पकड़ी और भारत से बाहर भाग गए। डीजीपी गोवा आलोक कुमार के अनुसार ये खबर निकलकर सामने आई है। ब्यूरो ऑफ इमीग्रेशन से से जानकारी मिली कि दोनों मालिक आग लगने के तुरंत बाद 7 दिसंबर को सुबह 05.30 बजे 6E 1073 फ्लाइट लेकर फुकेट (थाईलैंड) निकल गए थे। गोवा पुलिस ने रेस्टोरेंट बार मालिक गौरव और सौरभ लूथरा के दिल्ली के घर टीम भेजी लेकिन वो घर पर नहीं मिले। इनके घर पर गोवा पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है, गोवा पुलिस की रिक्वेस्ट पर 7 दिसंबर को दोनों के खिलाफ एलओसी जारी कर दी गई थी, जिससे दोनों देश छोड़कर न भाग सकें लेकिन दोनों पहले ही फरार हो चुके हैं। इससे ये बात निकलकर सामने आई है कि वह जांच में शामिल नहीं होना चाहते।
इधर पाकिस्तान के प्रथम रक्षा प्रमुख (CDF) बनते ही अपने पहले संबोधन में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ फिर एक बार जगर उगला है और एक बार फिर चेतावनी दी है। मुनीर ने कहा कि भारत को किसी भी तरह का भ्रम नहीं पालना चाहिए। भारत की भविष्य में किसी भी आक्रामक कार्रवाई का पाकिस्तान की ओर से और भी तगड़ा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने नवगठित रक्षा बल मुख्यालय की स्थापना को "ऐतिहासिक" बताया और कहा कि इसका उद्देश्य सेना, वायु सेना और नौसेना की एकीकृत प्रणाली के माध्यम से बहु-डोमेन संचालन को आगे बढ़ाना है।
उधर दुनियाभर के अनेक देशों में बीते कुछ समय से भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। हाल के दिनों में भूकंप की घटनाएं तेजी से बढ़ी भी हैं। म्यांमार, तुर्की, अफगानिस्तान आदि देशों में तो भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई है। इस बीच अब सोमवार को जापान में भीषण भूकंप आया है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि जापान के उत्तरी तट पर जोरदार भूकंप आया, सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी दी है कि सोमवार को आओमोरी और होक्काइडो के तट पर शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई है। इस शक्तिशाली भूकंप के झटके के बाद क्षेत्र में 3 मीटर (10 फीट तक) तक की सुनामी के लिए अलर्ट जारी किया है।
इधर पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर को पार्टी से संस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया है। नवजोत कौर के 500 करोड़ वाले बयान को लेकर घमासान मचा हुआ है। बता दें कि नवजोत कौर ने दो दिन पहले कहा था कि अगर सिद्धू को सीएम फेस बनाया जाता है तो वह पार्टी में एक्टिव हो जाएंगे। हम रिजल्ट दे सकते हैं और पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस समय जिस तरह के हालात हैं हर कोई सीएम बनने की दौड़ में लगा हुआ है। पार्टी को हराने में लगे हुए हैं। हमारे पास पैसे नहीं हैं और जो 500 करोड़ की अटैची देता है उसकी को सीएम फेस बनाया जाता है। नवजोत कौर ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात के बाद यह बात कही।
उधर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। शामली जिले की थानाभवन और बाबरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात थाना थानाभवन और थाना बाबरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ मे 50 हजार रुपये के इनामी वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी समयदीन उर्फ सामा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। अपराधी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक शामली एनपी सिंह ने पूरी घटना की विस्तृत जानकारी दी। एसपी ने बताया कि समयदीन, निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला, जो कुछ समय से जनता कॉलोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर (कर्नाटक) में छिपकर रह रहा था।
इधर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। नेशनल हाइवे 44 से पश्चिम दिशा में 15 किलोमीटर अंदर स्थित सुकतरा में मेंस्को ऐयरोस्पेस लिमिटेड में जानलेवा लापरवाही सामने आई है। सोमवार देर शाम रेड बर्ड एविएशन का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट उड़ान अभ्यास के दौरान आमगांव से पुतलाई के बीच 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। इसके बाद तेज धमाके जैसी आवाज के साथ क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। विमान के पंख तारों से टकराते ही चिंगारियां फूट पड़ीं, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरुद्ध हो गया। ट्रेनर विमान के हाई वोल्टेज लाइन से टकराने की घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने भी जानकारी दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और हाई वोल्टेज लाइन के बेहद करीब पहुंच गया। जैसे ही विमान के पंखों ने विद्युत तारों को छुआ, कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल दहशत भरा हो गया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में प्रशिक्षु पायलट करंट की चपेट में आकर झुलस गया, जिसे चिकित्सा हेतु नागपुर ले जाया गया है। PTI के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि सिवनी जिले में हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकराने के बाद ट्रेनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट के साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों बेराजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान हाथीबड़कला में बेरोजगारों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक झड़प हुई। एक महिला पुलिसकर्मी पर कूच में शामिल एक महिला के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वैन में बैठाकर एकता विहार छोड़ दिया। नर्सिंक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि संगठन पिछले कई दिनों से वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट देने समेत कई मांगों को लेकर धरना दे रहा है। सोमवार को संगठन के सभी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया।
इधर सोमवार को दोपहर बाद नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इससे निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। घाटी में मौसम बदला हुआ है, जिससे देर रात को भी बर्फबारी की संभावना है। चमोली जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे तक बादल हटे तो धूप खिल गई। दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम खराब हो गया। नीती घाटी में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी शुरू हुई। रात को भी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। नीती घाटी के गांवों में निवासरत ग्रामीण इन दिनों अपने शीतकालीन प्रवास पर निचले इलाकों में लौट चुके हैं।
उधर पौड़ी गढ़वाल में आतंक का पर्याय बने गुलदार को मारने के आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल, चार दिन पहले ही इस गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और तभी से इसे पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारी प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि, सभी प्रयास फेल होने के बाद अब इसे मारने का आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि, पूर्व से तैनात दो शूटरों की मदद के लिए अब दो क्षेत्रीय शिकारियों को भी तैनात किया गया है।