Awaaz24x7-government

Good Morning India: कोलकाता पहुंचे स्टार फुटबॉलर मेसी, आज होगा भव्य कार्यक्रम! 12 राज्यों में शीतलहर की चेतावनी! सरकार का बड़ा फैसला, मनरेगा हुई पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना! आईएमए में पासिंग आउट परेड आज, सेना को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर

Good Morning India: Star footballer Messi arrives in Kolkata, a grand event to be held today! Cold wave warning in 12 states! Major government decision: MNREGA becomes Pujya Bapu Rural Employment Sch

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शिमला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज प्रदेश कार्यालय की आधारशिला रखेंगे। वहीं आज पूरी होंगी यूपी BJP अध्यक्ष के नामांकन की औपचारिकताएं, 14 दिसंबर को घोषित होगा नाम। इधर फुटबॉलर मेसी का कोलकाता दौरा आज, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है। शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया। ठंडी हवाओं का असर सेंट्रल इंडिया और आस-पास के इलाकों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 13 और 14 दिसंबर को मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर शीतलहर की स्थिति रहने की बहुत संभावना है। इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

इधर एच-1बी वीजा नीति को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच अमेरिका के 20 राज्यों ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है। यह मामला एच-1बी वीजा पर लगाई गई एक लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) की नई फीस को लेकर है। राज्यों का कहना है कि यह फैसला गैरकानूनी है और इससे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी जरूरी सेवाओं को भारी नुकसान होगा। 

उधर दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे और इसी के साथ उनके बहुचर्चित G.O.A.T इंडिया टूर 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो गई। बता दें कि लियोनल मेसी साल 2011 के बाद भारत दौरे पर पहुंचे हैं। जैसे ही उनका विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा, बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए। इस दौरान लोगों ने झंडे लहराए, मेसी के पोस्टर और नाम लेते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मेसी सीधे अपने होटल पहुंचे, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद, होटल के बाहर भी फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब दिखा। मेसी के इस टूर के दौरान देश के कई शहरों में फुटबॉल कैंप, इंटरैक्टिव सेशन और विशेष कार्यक्रम होने की उम्मीद है। 

इधर मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस सूर्यकांत ने चिंता जताई है कि न्यायाधीशों को मुकदमों की सुनवाई के दौरान की गई टिप्पणियों के कारण प्रतिकूल सार्वजनिक बयानों का सामना करना पड़ रहा है। न्यायाधीशों को धमकाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यह सोचना गलत होगा कि अदालती कार्यवाही पर टिप्पणियों से उन पर दबाव डाला जा सकता है। वह धमकियों को सहन करने वाले नहीं, बल्कि बहुत सख्त व्यक्ति हैं। सीजेआई ने कर्नाटक के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणियां की। पीठ में सीजेआई के साथ जस्टिस जॉयमाल्य बागची भी थे। पीठ ने रेवन्ना के मामले में न्यायिक पूर्वाग्रह के आरोपों को निराधार बताया और बंगलूरू स्थित सांसद-विधायक कोर्ट से यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी। कहा कि पूर्व दोषसिद्धि आदेश में ट्रॉयल कोर्ट की टिप्पणियों के आधार पर पक्षपात का निष्कर्ष निकालना उचित नहीं है। 

उधर केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लायमेंट गारंटी स्कीम (मनरेगा) का नाम बदलने और काम के दिनों की संख्या बढ़ाने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी। सूत्रों के मुताबिक, इस योजना का नाम अब 'पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना' कर दिया जाएगा और इसके तहत काम के दिनों की संख्या भी 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन कर दी जाएगी। मनरेगा या नरेगा का मकसद ग्रामीण इलाकों में परिवारों की आजीविका सुरक्षा बढ़ाना है। इसके तहत एक पात्र परिवार को एक वित्त वर्ष में कम से कम 100 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाती है। इस योजना को 2005 में लागू किया गया था।

इधर असम की पुलिस ने ज्योतिका कालिता नामक महिला को विदेशी फंड और पाकिस्तानी लिंक के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला को पुलिस ने संदिग्ध विदेशी वित्तीय लेनदेन के आधार पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उसकी शादी दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक से हुई थी। बताया जाता है कि उसकी शादी दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक से हुई थी। ज्योतिका कलिता को 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांचकर्ताओं को कथित तौर पर उसके नाम से जुड़े कई बैंक खातों में विदेशी धन के बड़े पैमाने पर लेन-देन के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया कि विदेशी स्रोतों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में उससे पूछताछ की जा रही है।

उधर राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों मां और दो बेटों ने आत्महत्या कर ली है। घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरानी में है। पुलिस की ओर से अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, परिवार काफी समय से अवसाद में चल रहा था। परिवार के तीनों सदस्यों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजकर 47 मिनट पर पुलिस को कॉल मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कालकाजी के एक घर के अंदर 52 साल की अनुराधा कपूर और उनके दो बेटे 32 साल के आशीष और 27 साल के चैतन्य फांसी पर लटके मिले। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड (पीओपी) शनिवार को होगी। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड का निरीक्षण करेंगे और पास आउट हो रहे आफिसर कैडेट की सलामी लेंगे। आईएमए पासिंग आउट परेड के लिए आज रूट डायवर्ट रहेंगे तो वहीं आईएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा। पीओपी के लिए पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। प्लान शनिवार को सुबह 5.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक लागू रहेगा।

इधर गृह विभाग ने 15 आईपीएस के तबादले कर दिए। शुक्रवार को जारी तबादला आदेश में आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी के साथ ही एसपी फायर सर्विस की जिम्मेदारी भी दी गई। सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है जबकि प्रोविजनिंग एवंड मॉर्डनाइजेशन बरकरार रखा गया है। पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। 

उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। अवैध धार्मिक संरचनाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में बनी एक मजार पर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है। पार्क क्षेत्र में बनी इस मजार को लेकर प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया है। इससे पूर्व भी मजार को नोटिस दिया जा चुका है। मजार के खादिम सैफुद्दीन ने बताया कि केवल उन्हें परेशान करने के लिए यह कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह मजार काफी पुरानी है और इससे पहले भी प्रशासन ने यहां नोटिस चस्पा किया था, जिसका जवाब दे दिया गया था। खादिम सैफुद्दीन ने दावा किया कि यह मजार अंग्रेजों के समय में जब बंदोबस्त किया गया था, उस समय की है। फिलहाल राजाजी टाइगर रिजर्व के नोटिस के बाद मजार प्रबंधक अपना जवाब देने की तैयारी कर रहा है।