Awaaz24x7-government

Shocking Case: मुरादाबाद में 15 दिन के नवजात बच्चे को फ्रिज में रखकर गहरी नींद में सो गई मां! डॉक्टर ने बताई चौंकाने वाली बात, जानें क्या है पोस्टपार्टम साइकोसिस रोग?

Shocking Case: In Moradabad, a mother fell into a deep sleep after keeping her 15-day-old newborn baby in the fridge! Doctor told a shocking thing, know what is postpartum psychosis disease?

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मां  की अजीबो गरीब हरकत ने हर किसी को अचंभित कर दिया। दरअसल एक मां अपने नवजात बच्चे को फ्रिज में रखकर सुकून से सोने चली गई। परिजनों को जब बच्चे के रोने की आवाज आई तब उन्होंने दौड़कर बच्चे को फ्रिज से निकाला। परिजनों ने जब बच्चे की मां से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया? तो उसने हैरान करने वाला जबाव दिया। इस मां ने बताया कि बच्चा सो नहीं रहा था, रोए जा रहा था इसलिए उसने उसे फ्रिज में रख दिया। मां का जवाब सुनकर जब परिजनों को कुछ समझ नहीं आया तो वह उसे पहले झाड़फूंक वाले के पास ले गए। लेकिन जब परिजनों को वहां भी कुछ समझ में नहीं आया तो वह महिला को डॉक्टर के पास ले गए। बच्चे की मां को इलाज के लिए एक मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मां को पोस्टपार्टम साइकोसिस रोग है। डॉक्टर कार्तिकेय गुप्ता ने महिला द्वारा अपने बच्चे को फ्रिज में रखने की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पोस्टपार्टम रोग से ग्रस्त है। ये बीमारी बच्चा होने के बाद करीब पांच प्रतिशत महिलाओं में आती है। इससे इनमें शक और बहम होने लगता है कि ये मेरे बारे में बातें कर रहा है, ये मुझे मारेंगे, ये इतनी सीरियस कंडीशन होती है कि पेशेंट अपने को भी मार सकता है और अपने बच्चे को मार सकता है। वो किसी पर भी अटैक कर सकता है। डॉक्टर ने बताया कि इसमें मानसिक इमरजेंसी रहती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग पहले बाबाओं के पास जाते हैं और डॉक्टर के पास आने में देर कर देते हैं। इस केस को बीते पंद्रह दिन हो गए थे। पहले महिला के परिजन ऊपरी चक्कर समझते रहे, लेकिन जब महिला अपने बच्चे को पूरी तरह से मारने पर उतारू हो गई, तब जाकर परिजन महिला को डॉक्टर के पास लेकर आए।