Good Morning India: डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, अमेरिकी झंडे को झुकाने का आदेश! सुशीला कार्की बनेंगी नेपाल की अंतरिम पीएम, बालेंद्र शाह ने दिया समर्थन! आज उत्तराखण्ड आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन है, इस दौरान वह स्थानीय नेताओं और कमेटियों से मुलाकात करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में रहेंगे, इस दौरान वह मॉरिशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति को तगड़ा झटका लगा है। घटना से आहत ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की मौत हो गई है। वह यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते समय गर्दन में गोली लगने से घायल हो गए थे। ट्रंप ने कहा कि किर्क "सभी के पसंदीदा थे। हर कोई उनकी प्रशंसा करता था। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "महान, और यहां तक कि महानतम चार्ली किर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे। अमेरिका के युवाओं को कोई भी चार्ली से बेहतर नहीं समझता था, न ही किसी के पास वैसा दिल था। उन्हें सभी लोगों ने पसंद किया और सराहा, खासकर मैंने। अब वह हमारे बीच नहीं हैं। मेलानिया और मेरी संवेदनाएं उनकी सुंदर पत्नी एरिका और उनके परिवार के साथ हैं। चार्ली, हम तुमसे प्यार करते हैं!" इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में रविवार शाम 6 बजे तक के लिए सभी झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है।
इधर सुप्रीम कोर्ट में Presidential Reference पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने पड़ोसी देश नेपाल में हुई हिंसा का जिक्र किया और कहा कि हमें अपने संविधान पर गर्व है, देखिए हमारे पड़ोसी देशों में क्या हाल है, नेपाल में भी हमने देखा। चीफ जस्टिस की टिप्पणी पर जस्टिस विक्रम नाथ ने भी हामी भरी और कहा कि हां, बांग्लादेश में भी हमने यही देखा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की संविधान पीठ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विधेयकों पर स्वीकृति देने की शक्ति से संबंधित 14 प्रश्नों पर (Presidential Reference) सुनवाई कर रही है।
उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक जासूसी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस मामले में नेपाल के नागरिक प्रभात कुमार चौरसिया (43 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 16 भारतीय सिम कार्ड (एयरटेल और जियो) अपने आधार कार्ड से निकाले, जिनमें से 11 सिम पाकिस्तान (लाहौर, बहावलपुर आदि जगहों) से व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल हो रहे थे। ये सिम कार्ड नेपाल के रास्ते ISI हैंडलर्स तक पहुंचाए जाते थे। इन व्हाट्सऐप अकाउंट्स के जरिए भारतीय सेना के अधिकारियों से संपर्क साधने और रक्षा-संबंधी संवेदनशील जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही थी। आरोपी साल 2024 से आईएसआई के संपर्क में था। ISI ने आरोपी को अमेरिका का वीजा और विदेश में पत्रकारिता करियर का झांसा दिया गया था।
इधर दिल्ली समेत पूरे देश में आईडी विस्फोट की साजिश रचने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (विशेष प्रकोष्ठ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोचा है। झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में अशर दानिश, अफताब और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूछताछ के लिए आठ से ज्यादा संदिग्धों को उठाया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बम बनाने वाले वाली सामग्री, हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
उधर नेपाल में चल रहा जेन जेड आंदोलन अभी थमा भी नहीं था कि एक और मुल्क को हिंसक प्रदर्शनों ने अपनी चपेट में ले लिया। पहले से ही राजनीतिक संकट से जूझ रहे फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की नीतियों के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस प्रोटेस्ट को ब्लॉक एवरिथिंग नाम दिया गया है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए अपने नए उम्मीदवार की घोषणा के एक दिन बाद ही पूरे फ्रांस में दंगे और अशांति फैल गई है। मैक्रों पर अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ने के साथ ही पेरिस में आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के शुरुआती घंटों में लगभग 250 लोगों की गिरफ्तारी की घोषणा की। विरोध प्रदर्शन हालांकि ऑनलाइन शुरू हुआ था, लेकिन बाद में यह तीव्र होता गया और 80,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती को चुनौती देते हुए प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस ने तेजी से गिरफ्तारियां कीं। गृह मंत्री ब्रूनो रिटेलेउ ने कहा कि पश्चिमी शहर रेन्नेस में एक बस में आग लगा दी गई और दक्षिण-पश्चिम में एक बिजली लाइन को नुकसान पहुंचने से रेलगाड़ियां बाधित हुईं।
उधर बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। पटना के राजेंद्र नगर में जमीन कारोबारी और आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। राजकुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वजह अभी साफ नहीं। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है। पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुट गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि हत्या का कारण जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश हो सकती है। पटना पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर नेपाल में Gen-Z प्रदर्शन के बाद अब सुशील कार्की को अंतरिम पीएम बनाया जाएगा। इसके बाद काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह का फेसबुक पोस्ट सामने आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि क्यों उन्होंने पीएम पद लेने के लिए हामी नहीं भरी थी। बालेंद्र शाह ने पोस्ट में लिखा, "प्रिय जेन-जी और सभी नेपालियों से मेरा अनुरोध है कि देश इस समय अभूतपूर्व स्थिति से गुजर रहा है। आप अब एक सुनहरे भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। कृपया इस समय घबराएं नहीं; धैर्य रखें। अब देश को एक अंतरिम सरकार मिलने वाली है, जो देश में नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम चुनाव कराना और देश को एक नया जनादेश देना है। शाह ने आगे लिखा कि मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को इस अंतरिम/चुनावी सरकार का नेतृत्व सौंपने के आपके प्रस्ताव का पूर्ण समर्थन करता हूं। मैं आपकी समझ, बुद्धिमत्ता और एकता का तहे दिल से सम्मान करता हूं। इससे पता चलता है कि आप कितने परिपक्व हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें आपदा से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। शाम करीब 4:15 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पांच बजे देहरादून में अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे।
इधर निगम, निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं में 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते का शासनादेश बुधवार को जारी हो गया। इस पर राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री व सचिव उद्योग का आभार जताया है। जारी आदेश के मुताबिक, पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत कर दिया गया है। बढ़ी हुई दरें एक जनवरी से लागू मानी जाएंगी।
उधर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति फर्जीवाड़े में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एसआईटी प्रभारी आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बुधवार को पहली बैठक की। उन्होंने एसआईटी मे शामिल देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों पुलिस प्रभारियों (कप्तानों) को तीन दिन के भीतर प्राथमिक जांच कर कार्ययोजना मांगी है। इस कार्ययोजना के आधार पर ही फर्जीवाड़े की अग्रिम जांच की जानी है। बता दें कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति में गड़बड़ी की जानकारी दी थी। छात्रवृत्ति के लिए 92 संस्थाओं ने दस्तावेज जमा किए थे। ये संस्थाएं राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत कराती है और छात्रवृति सीधे बेनफिशिल के बैंक खातों में आती है। इनमें से 17 संस्थाओं की भूमिका संदेहजनक पाई गई। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से सत्यापन कराने के लिए कहा गया था।
इधर हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में 5 दिन से पहले अपहरण हुए होटल संचालक के बेटे अनवर का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। हालांकि, पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या करने वाले 2 हत्यारोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अनवर की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो गहरे सदमे में हैं।