Awaaz24x7-government

गलती से मिस्टेकः सेल्समैन समझा रहा था थार का फंक्शन! महिला ने अति उत्साह में पहली मंजिल से नीचे कूदा दी गाड़ी, वीडियो आया सामने

Mistake by mistake: Salesman was explaining the function of Thar! Woman jumped off the car from the first floor in excitement, video surfaced

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के निर्माण विहार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक दंपत्ति थार खरीदने महिंद्रा के शोरूम में गया। थार खरीदने के बाद शोरूम का सेल्समैन दंपत्ति को थार का फंक्शन समझा रहा था। तभी थार गलती से शोरूम का शीशा तोड़ते हुए फर्स्ट फ्लोर से नीचे गिर गई। यह घटना सोमवार शाम को हुई। हांलाकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। दरअसल थार खरीदने के बाद महिला को शगुन पूरा करना भारी पड़ गया। नींबू पर पहिया चढ़ाने को लेकर महिला ने उत्साह में एक्सीलेटर पर पैर ज्यादा रख दिया, जिसके चलते उसकी नई गाड़ी पहली मंजिल से नीचे गिरकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस घटना में कार में सवार महिला मणि पवार और शोरूम का एक कर्मचारी विकास घायल हो गया। गनीमत यह रही कि एयर बैग मौके पर खुल गया और जिससे दोनों की जान बच गई। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें...
https://x.com/Ramraajya/status/1965355383742234953?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1965355383742234953%7Ctwgr%5Eff1beda0ea1b50c0bd60c173fa9fe7471ff78d13%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-mahindra-thar-overturned-on-ground-through-glass-wall-of-showroom-in-preet-vihar-3009823

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी प्रदीप अपनी पत्नी मणि के साथ विकास मार्ग स्थित महिंद्रा शोरूम में सोमवार शाम को थार खरीदने आए थे। कार की चाबी दंपती को सौंप दी गई थी। वह पूजा के लिए एक पंडित भी साथ लेकर आए थे। पहली मंजिल पर स्थित शोरूम में ही उन्होंने वाहन की पूजा की। महिला को एक रस्म के लिए कार का पहिया नींबू पर चढ़ाना था। महिला शोरूम के कर्मचारी विकास के साथ कार में सवार हो गई। वह चालक की सीट पर बैठ गई। कर्मचारी ने महिला को कार के फीचर के बारे में बताया। महिला ने कार स्टार्ट करने के बाद उत्साह में तेजी से एक्सीलेटर दबा दिया। अचानक कार तेजी से आगे की तरफ भागी और पहली मंजिल से शीशे को तोड़ते हुए सीधे सड़क पर जा गिरी और पूरी तरह से पलट गई। गनीमत ये रही कि हादसे के दौरान शोरूम के सामने से सर्विस रोड से गुजरने वाला कोई इसके चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।