Good Morning India: अमेरिका का सीरिया पर बड़ा हमला, ISIS पर शुरू किया ऑपरेशन Hawkeye Strike! भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट! असम में बड़ा ट्रेन हादसा, 5 डिब्बे पटरी से उतरे! उत्तराखण्ड में बारिश व बर्फबारी के आसार, देवभूमि की वादियों के कायल हुए ऋतिक रोशन
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल जाएंगे, दो नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। वहीं भोपाल में आज से मेट्रो सर्विस की होगी शुरुआत, केंद्रीय मंत्री एमएल खट्टर दिखाएंगे हरी झंडी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया है। इसका नाम ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक रखा गया। यह अभियान 13 दिसंबर को पाल्मायरा में हुए ISIS हमले का बदला है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक सिविलियन इंटरप्रेटर मारे गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सीरिया में बहादुर अमेरिकी देशभक्तों की ISIS द्वारा की क्रूर हत्या की गई थी। मैं इसकी घोषणा करता हूं कि अमेरिका जिम्मेदार हत्यारे आतंकवादियों पर बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई कर रहा है। हम सीरिया में ISIS के गढ़ों पर बहुत जोरदार हमला कर रहे हैं, यह जगह खून से सनी हुई है और इसमें कई समस्याएं हैं। अगर ISIS को खत्म कर दिया जाए तो इसका भविष्य उज्ज्वल है।
इधर मौसम विभाग ने नौ राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 20 दिसंबर की सुबह बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर तक घना कोहरा रह सकता है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर 24-25 दिसंबर को भी कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
उधर नशीले कफ सिरप मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्य आरोपियों में शामिल शुभम जायसवाल द्वारा 100 करोड़ रुपये कीमत का कफ सिरप खरीदने की जांच शुरू कर दी है। शुभम ने सिरप की यह खेप दिल्ली स्थित एबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी से खरीदी थी, जिसे सहारनपुर के विभोर राणा ने बिक्री नहीं होने की वजह से कंपनी को वापस किया था। ईडी के अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि शुभम ने कंपनी को भुगतान करने के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम कहां से किया था। सूत्रों की मानें तो इसमें एक माफिया की भूमिका जांच के दायरे में है। सूत्रों की मानें तो नशीले कफ सिरप मामले में माफिया की संलिप्तता की ईडी गोपनीय तरीके से जांच कर रहा है। माफिया की संपत्तियों के साथ बैंक खातों पर भी जांच एजेंसी की नजर है। वहीं उसका आलीशान मकान भी ईडी के अधिकारियों के लिए कौतूहल का सबब बना हुआ है, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर शुभम जायसवाल और उसके करीबी परिजनों के 70 से ज्यादा बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है ताकि कफ सिरप की तस्करी से होने वाली कमाई की मनी ट्रेल का पता लगाया जा सके। वहीं कुछ खाते ऐसे भी हैं, जिनमें संदिग्ध लेन-देन होने की वजह से आरोपियों ने पहले ही फ्रीज करा दिया है। अब ईडी के अधिकारी संबंधित बैंकों से इन खातों में जमा की गई रकम का ब्योरा लेंगे।
इधर पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और बिगड़ते आंतरिक हालात के बीच भारतीय सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी त्रिपुरा और मिजोरम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीमा की अग्रिम मोर्चों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। हालांकि सेना के सूत्र इसे रूटीन दौरा कह रहे हैं लेकिन रक्षा विशेषज्ञ भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे संवेदनशील राज्य में सेना प्रमुख की यात्रा को सुरक्षा तैयारियों और रणनीतिक सतर्कता के स्पष्ट संकेत के रूप में देख रहे हैं। बांग्लादेश सीमा से सटे पांचों राज्यों की एक तरह से सीमाएं लगभग सील हैं। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए सेना, बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को और मजबूत किया गया है। सेना प्रमुख ने सीमावर्ती इलाकों में तैनात जवानों की तैयारियों की सराहना करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकसी, गश्त और एजेंसियों के बीच समन्वय में कोई कमी न रहे।
उधर दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे का सबसे अधिक असर उड़ानों पर हो रहा है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते उड़ाने प्रभावित हो रही हैं। वहीं, एअर इंडिया और इंडिगो ने कोहरे के कारण होने वाली दिक्कतों के बीच ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों से धैर्य रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि सेवाएं सामान्य हो रही हैं। दरअसल,एअर इंडिया ने शुक्रवार को अपनी एडवाइजरी में कहा कि वह सतर्क रहेगी और कोहरे से होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि वे अपने यात्रियों की यात्रा योजनाओं के महत्व को समझते हैं, खासकर इस छुट्टियों के मौसम में और किसी भी असुविधा को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम करने का वादा किया।
इधर असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि इस झुंड में करीब 8 हाथी थे, जिसमें कई की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। फिलहाल इस हादसे के चलते ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की रेल सेवाएं बाधित हो गईं। रेलवे ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर आगे की यात्रा सुनिश्चित करने की प्रक्रिया चल रही है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 20 दिसंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिले में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डालनवाला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण कर सफाई से लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया। सफाई की बदहाल व्यवस्था और एसएचओ मनोज मैनवाल को बहुत देर तक नदारद पाने पर लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया। मैनवाल सीएम के आने की सूचना मिलने के बावजूद बहुत देर से थाने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने थाने के रजिस्टर भी खंगाल लिए। वहां मौजूद आम लोगों से बातचीत की। उनकी शिकायतों को सुना। सीएम ने थाने के कारागार (लॉकअप) में गंदगी और अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह से तत्काल समुचित साफ सफाई और मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने उनके निर्देश पर तुरंत एसएचओ मैनवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
उधर विकासनगर के बादामावाला में पानी की टंकी के पास स्थित मकान के कमरे में शुक्रवार को अंश गुप्ता (20 वर्ष) ने पिता के लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सिर में गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायल युवक उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का बीबीए एलएलबी का दूसरे वर्ष का छात्र था। घायल के पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने - माने अधिवक्ता हैं।
इधर अभिनेता ऋतिक रोशन उत्तराखंड पहुंचे थे। उन्होंने देहरादून में पहाड़ों पर ट्रैकिंग की। इसके बाद वे संतला देवी मंदिर में पहुंचे और दर्शन किए। अभिनेता को देखते ही लोगों ने उनके साथ खूब सेल्फी ली। बृहस्पतिवार को ऋतिक रोशन स्टिक लेकर पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए निकले। ट्रैकिंग करते हुए वह देहरादून से 15 किमी ऊपर पहाड़ों पर स्थिति संतला देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा की। तस्वीरों में ऋतिक रोशन स्टिक लेकर पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते दिखे। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट की जिसमें लिखा कि 'ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ट्रैकिंग ये मेरा दिल खुशी से झूम उठता है'।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए गए जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत तीन दिन में 53 बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 3930 शिकायतों में से 2727 का मौके पर निपटारा किया गया। प्रदेश में 17 दिसंबर से न्याय पंचायत पर बहुउद्देशीय शिविरों की शुरूआत की गई। 45 दिनों तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत सभी जिलों में न्याय पंचायत स्तर तीन दिनों में 53 शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 18 हजार लोगों ने लाभ उठाया। इसके अलावा 3930 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने 2727 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया।
इधर साइबर ठगी के मामलों में हर रोज एक्शन हो रहा है। इसी कड़ी में आज देहरादून एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने देहरादून निवासी 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से की साइबर ठगी के बाद आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बता दें अगस्त 2024 में देहरादून निवासी 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बताकर फोन किया। उसके खिलाफ फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस और गिरफ्तारी वारंट जारी होने की बात कही। उसके बाद केस से नाम हटाने और खातों में जमा धनराशि का वेरिफिकेशन करने के नाम पर बताए गए खातों में RTGS के माध्यम से ट्रांजैक्शन करवाकर कुल 47 लाख रूपये ट्रांसफर करवाये।