Good Morning India: वैवाहिक विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने की भावनात्मक टिप्पणी, एक-दूसरे को माफ कर दो और आगे बढ़ो! झालावाड़ स्कूल हादसा, दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया भोजन! उत्तराखंड में धर्मांतरण के खेल का भंडाफोड़, पाक-दुबई से जुड़े तार

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। अयोध्या में आज से शुरू होगा झूलनोत्सव, सावन मेले में पहुंच सकते हैं 20 लाख श्रद्धालु। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में आज देशवासियों को संबोधित करेंगे। इधर बिहार के अधौरा में आज अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी।
अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, अमेरिका में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस बार मिशिगन राज्य के वॉलमार्ट में यह घटना घटी। न्यूयॉर्क टाइम्स ने मिशिगन राज्य पुलिस के हवाले से बताया कि शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी के पास एक वॉलमार्ट में चाकूबाजी की घटना में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खबरों के अनुसार मुनसन हेल्थकेयर की मुख्य संचार अधिकारी मेगन ब्राउन के हवाले से, सभी 11 पीड़ितों का ट्रैवर्स सिटी के मुनसन मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पतालमें घायलों की चोटों की गंभीरता का आकलन चल रहा है।
इधर राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से शुक्रवार को सात बच्चों की मौत के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों की आंखों से अनवरत अश्रुधाराएं बह रही हैं, किसी ने भी हादसे के बाद से भोजन नहीं किया है। शनिवार को बच्चों का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें दो भाई-बहन कान्हा और मीना का अंतिम संस्कार एक ही अर्थी पर किया गया। शिक्षामंत्री मदन दिलावर सहित कई अधिकारी पिपलोदी गांव में ही मौजूद रहे। वहीं सरकार ने मृतक बच्चों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और संविदा पर नौकरी देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय समिति गठित कर पांच दिन में हादसे की रिपोर्ट मांगी है।
उधर उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दलित युवकों को पीटने का मामला सामने आया है। उग्र भीड़ ने कांवड़ यात्रा देखने आए अनुसूचित जाति (SC) के दो युवकों को चोर होने के संदेह में खंभे से बांधकर पीटा है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की मां की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इधर बिहार के बेतिया ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने घर में खेलते समय खिलौना समझकर एक कोबरा को काट लिया। कोबरा को काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। तो वहीं, बच्चे के काटने से सांप की मौत हो गई, जबकि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण में शुक्रवार दोपहर को हुई जब गोविंदा नाम का बच्चा अपने घर में खेल रहा था।
उधर फर्जी दूतावास चलाने और हवाला कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कविनगर निवासी हर्षवर्धन जैन के मामले में एसटीएफ ने इंटरपाेल को ब्लू कार्नर नोटिस दाखिल किया है। एसटीएफ को इस नोटिस के जरिये हर्षवर्धन के खिलाफ पूरी दुनिया के किसी भी देश में दर्ज मुकदमों की जानकारी मिल सकेगी। जांच एजेंसी आरोपित की पत्नी से भी आने वाले दिनों में पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही जैन के देश में सहयोगियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इधर भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 358 रन बनाए। फिर इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली। चौथे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए। चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और खास अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद जब उन्होंने दूसरा विकेट लिया, तो ईशांत शर्मा की बराबरी कर ली। अब बुमराह और ईशांत भारत के लिए इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के नाम इंग्लैंड में 51-51 टेस्ट विकेट हो गए हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, छांगुर ने देहरादून में धर्मांतरण का बड़ा जाल फैलाया था। रानीपोखरी में दर्ज हुए मुकदमे की तफ्तीश में प्रेमनगर की एक और युवती का नाम सामने आया है जिसे छांगुर के गुर्गों ने अपने प्रभाव में लिया था। मूल रूप से बरेली की इस युवती को इस्लाम में लाने के बाद छांगुर के गुर्गे उसे दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। उसे इस्लाम की शिक्षा पाकिस्तान के मौलवियों से दिलवाई जा रही थी। इसके लिए युवती से दुबई के रास्ते पाकिस्तान में रुपये भी भिजवाए गए हैं। सारे तथ्य सामने आने के बाद शनिवार को प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सहसपुर के अब्दुर रहमान समेत छह लोगों को नामजद किया गया है।
इधर शुकवार मध्य रात्रि से शनिवार तड़के तक हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से क्षेत्र के चमेली, रूमसी, तालीबगर, गिंवाला ओर सिलकोट में भारी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से चार आवासीय मकान जमींदोज हो गए और कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। गिंवाला गांव में एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष एश्वर्य रावत ने प्रभावित गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया। भारी बारिश के बीच बादल फटने से रूमसी गांव में ग्रामीणों की सैकड़ों नाली कृषि भूमि को क्षति पहुंची है।
उधर बीते 17 दिनों से लापता चल रही नाबालिग बालिका का शव श्रीनगर डैम से बरामद किया गया। बालिका घर में बिना बताए कहीं चली गई थी, तभी से पुलिस और परिजन उसकी तालाश में लगे हुए है, लेकिन बालिका का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। वहीं अब 17 दिनों बाद पुलिस को बालिका शव श्रीनगर डैम में मिला। बता दें कि तिलनी-सुमेरपुर निवासी 14 वर्षीय कामाक्षी रावत पुत्री महेन्द्र सिंह रावत बीते नौ जुलाई को पिता की डांट से नाराज होकर घर में बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों की ओर से बालिका की काफी ढूंढखोज की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को अपनी पूरा ताकत झोंक डाली। शनिवार शाम 5.30 बजे चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है। इसके बाद अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपन कर अपने लिए वोट मांग सकते है। बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को हुआ था। वहीं दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है।