Awaaz24x7-government

Good Morning India: प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया रिकॉर्ड, सर्वाधिक समय तक लगातार पीएम रहने वाले दूसरे नेता बने! उड़ते विमान में गूंजी किलकारी, महिला ने बच्चे को जन्म! मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ RSS चीफ की अहम बैठक! उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 68 प्रतिशत मतदान, पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: Prime Minister Modi made a record, became the second leader who has been a consecutive time! Echoed in flying plane, woman born child! An important meeting of RSS Chief with Musli

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। ईरान और यूरोपीय देश आज तुर्की में परमाणु वार्ता करेंगे। वहीं 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की परिवार से बात करने की याचिका पर आज सुनवाई होगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वह आज लगातार सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले देश के दूसरे पीएम बन गए हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक लगातार सबसे लंबे समय तक (16 वर्ष 286 दिन) प्रधानमंत्री के पद पर रहने का रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के पास है। नरेंद्र मोदी 1947 यानी स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए गैर-हिंदी राज्य के सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4078 दिन पूरे कर लेंगे। इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4077 दिन प्रधानमंत्री रही थीं। अगर राज्य और केंद्र में सरकार का नेतृत्व करने की बात करें तो नरेंद्र मोदी का सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। वह गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।

इधर सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की एक उल्लेखनीय पहल के तहत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह महासचिव कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ नेता रामलाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे। 

उधर भारत-ब्रिटेन द्वारा मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यह एक ऐसा समझौता है जिससे दोनों देशों को भारी लाभ होगा, वेतन में वृद्धि होगी, जीवन स्तर में सुधार होगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा आएगा। यह नौकरियों के लिए अच्छा है, यह व्यापार के लिए अच्छा है, टैरिफ कम करने और व्यापार को सस्ता, तेज़ और आसान बनाने के लिए अच्छा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिवस है। मुझे खुशी है कि कई वर्षों की मेहनत के बाद, आज दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। ये समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं है बल्कि साझा समृद्धि की योजना है...ये समझौता भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन यात्रा समाप्त कर मालदीव के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव में राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के निमंत्रण पर द्वीपीय राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। वहीं, मालदीव में भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच डिफेंस समझौते समेत कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा है।

उधर मस्कट-मुंबई की उड़ान गुरुवार को थाईलैंड की एक महिला के लिए सचमुच जिंदगी बदल देने वाला पल साबित हुई। दरअसल एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में गुरुवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में महिला को ज़मीन से हजोरों फीट ऊपर प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। एक नर्स, जो उस समय एक यात्री के रूप में यात्रा कर रही थी, और केबिन क्रू ने बच्चे के जन्म में मदद की। 

इधर यूरोपीय देश फ्रांस अब फिलिस्तीन को एक देश के रूप मान्यता देने जा रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार 24 जुलाई को कहा कि उनका देश फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता देगा। वहीं, फ्रांस के इस कदम पर इजरायल भड़क गया है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब गाजा में युद्ध के चलते लोग भूख से मर रहे हैं। मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस फैसले को औपचारिक रूप देंगे। उन्होंने कहा, आज सबसे जरूरी बात यह है कि गाजा में युद्ध रुके और नागरिक आबादी को बचाया जाए।

उधर मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा किया है। यहां यासीन अहमद नाम का एक व्यक्ति पूरा ड्रग रैकेट चला रहा था। शुरुआती जांच में यासीन के तार कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। यासीन खुद को वीडियो जॉकी बताता था, लेकिन उसका असली धंधा नशे का था। वह दो अगस्त को भोपाल में बड़ी पार्टी करने वाला था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने पूरे मामले का भंड़ाफोड़ कर दिया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां टोडा कल्याणपुर क्षेत्र में 42 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक मंदिर के पास पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार करीब 3 घंटे से कंवरपाल गायब था जब वे उसे गांव में ढूंढने लिए निकले तो उसका शव चाकुओं से कई जगह से कटा-फटा मिला। शव के पीठ पर चाक़ू के गहरे घाव किए गए थे साथ ही एक हाथ काटा गया था। 

इधर उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ। कई बूथों पर रात तक मतदाताओं की कतार लगी थी। इस दौरान कुल 63 फीसदी पुरुष और 73 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान में जबर्दस्त उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों से लेकर आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया।

उधर उत्तराखंड में सामने आए एलयूसीसी चिटफंड घोटाले के मामले में उत्तराखंड के चार सांसद बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। उन्होंने घोटाला करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि मुख्यमंत्री धामी इस मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुमति दे चुके हैं। दिल्ली में हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। 

इधर रुद्रप्रयाग की जखोली  ग्राम पंचायत जयंती निवासी ब्राह्मी दत्त थपलियाल का वोट देने के कुछ ही देर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद वह अपने परिजनों के साथ जयंती से पोलिंग बूथ बरसिर अपने वाहन से पहुंचे। उन्होंने मतदान स्थल पर पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग बूथ से बाहर निकलने के करीब दस मिनट बाद ही उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। जब तक उनके परिजन कुछ समझ पाते, उनकी मौत हो गई। वह, जयंती में ग्रेन डीलर भी थे। आज शुक्रवार को पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

उधर उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय (स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस यानी 29 अगस्त को खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारी चल रही है। उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने खेल विश्वविद्यालय के तीन महत्वपूर्ण पद कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर नियुक्ति कर दी है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही खेल निदेशक आशीष चौहान को कुल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं खेल निदेशालय के वित्त अधिकारी वीएन पांडे को वित्त नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।