Good Morning India: कारगिल विजय दिवस आज, भारतीय वीरों के अदम्य साहस और वीरता की कहानी को याद करने का दिन! स्कूल हादसे के बाद राजस्थान के झालावाड़ में पसरा मातम, उत्तराखण्ड में चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार! यहां गांव में मिला खजाना

Good Morning India: Kargil Vijay Diwas today, a day to remember the indomitable courage and valor of Indian heroes! After the school accident, mourning spread in Jhalawar, Rajasthan, Consolidation Le

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ होंगे। वहीं मालदीव के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, आज कारगिल विजय दिवस है। आज का दिन भारतीय वीरों के अदम्य साहस और वीरता की कहानी को याद करने का दिन है। साल 1999 में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को कारगिल में करारी शिकस्त दी थी। इस युद्ध में लगभग 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 1300 से अधिक घायल हुए थे। भारतीय सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को "ऑपरेशन विजय" के तहत अंजाम दिया गया था। भारत मां के लिए बलिदान देने वाले सपूतों को याद करने के लिए और भारत की जीत को सेलीब्रेट करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस साल भारत अपना 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। ये दिन भारतीय सैनिकों के बलिदान, साहस और देशभक्ति की याद दिलाता है।

इधर ओडिशा के जगतसिंहपुर में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई। जहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की से साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो भाई, भाग्यधर दास और पंचानन दास ने 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने के बाद और उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी तुलु अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

उधर देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। यूपी और दिल्ली के कई इलाकों में रात से भारी बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों जलभराव की स्थिति देखी जा सकती है लोगों के घरों में पानी भर गया है। दिल्ली में आज भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सप्ताह भर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान, तटीय कर्नाटक, केरल और विदर्भ में भारी बारिश हुई। ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा व गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

इधर राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे से पूरा राजस्थान कांप उठा है। इस हादसे में जर्जर सरकारी सिस्टम के कारण सात बच्चों की मौत हो गई और एक करीब एक दर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद पीपलोद गांव में कोहराम मचा हुआ है। हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सरकारी स्कूल का भवन ढहने के बाद वहां का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है।

उधर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को शुक्रवार को पार्टी की गोवा इकाई का प्रभारी नियुक्त किया गया। वह पंकज गुप्ता की जगह लेंगी जो फिलहाल अस्वस्थ हैं। पार्टी की प्रमुख रणनीतिकार और राष्ट्रीय नेतृत्व का एक प्रमुख चेहरा आतिशी से संगठनात्मक मामलों की देखरेख करने और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले तटीय राज्य में आप की उपस्थिति को मजबूत करने की उम्मीद है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक द्वारा जारी एक औपचारिक घोषणा पत्र में कहा गया है कि पंकज गुप्ता की बीमारी के कारण अनुपलब्धता की वजह से आतिशी जी को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है। हम उन्हें उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने खुलासा किया कि कोविड टीकाकरण से देश में युवाओं में अचानक होने वाली मौतों का जोखिम नहीं बढ़ा है। आईसीएमआर के एक अध्ययन के तथ्यों का हवाला देते हुए, स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीएमआर अध्ययन के निष्कर्षों के बारे में बताया, जिसमें बताया गया था कि पूर्व में कोविड अस्पताल में भर्ती होने, अचानक मृत्यु के पारिवारिक इतिहास और कुछ जीवनशैली संबंधी आदतों के कारण युवाओं में अचानक होने वाली मौतों की संभावना बढ़ जाती है।

उधर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के क्‍वार्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन के अंदर से सोने के सिक्के मिले हैं। पाइपलाइन के लिए खुदाई के दौरान ये सोने के सिक्के मिले हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पाइप लाइन की खुदाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा जमीन में दबे सोने के सिक्कों से भरे एक थैले पर लगा, जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात क्वार्सी थाना पुलिस को सिक्कों की बरामदगी की सूचना मिली। तुरंत एक टीम भेजी गई और सभी ग्यारह सिक्के मौके से बरामद कर लिए गए। उन्होंने कहा कि बाद में सिक्कों को एक आभूषण की दुकान में भेजा गया, जहां पुष्टि हुई कि वे सोने के बने हैं। 

इधर चंबल नदी के किनारे एक पिता को बचाने के लिए उसके 10 वर्षीय पुत्र ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया। जब एक मगरमच्छ ने पिता का पैर दबा लिया और उसे खींचने लगा, तब बेटे ने बिना किसी डर के मगरमच्छ से भिड़ने का निर्णय लिया। उसने मगरमच्छ के मुंह पर लाठी से दनादन वार करना शुरू कर दिया। इससे विचलित मगरमच्छ चरवाहे को छोड़कर नदी में चला गया। 35 वर्षीय वीरभान उर्फ बंटू बकरी पालन और खेती करते हैं। शुक्रवार दोपहर को वह अपने बच्चों अवनीश, किरन और सूरज के साथ बकरियां चराने गए थे। अचानक, एक मगरमच्छ ने वीरभान का पैर जबड़े में दबा लिया। यह देख अवनीश ने तुरंत लाठी उठाई और मगरमच्छ के मुंह पर वार करना शुरू कर दिया। उसके 15-20 डंडे मारने से मगरमच्छ ने वीरभान को छोड़ दिया और नदी में चला गया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, लक्सर में चकबंदी लेखपाल सुभाष कुमार को विजिलेंस ने शुक्रवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल पीड़ित से भूमि की सीमा में संशोधन के नाम पर यह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ने आरोपी सुभाष कुमार के घर पर भी तलाशी शुरू कर दी है। आरोपी को आज शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल सुभाष कुमार इस वक्त कानूनगो का काम भी देख रहा है। लक्सर निवासी पीड़ित की भूमि की सीमा में संशोधन होना था। इसके लिए वह लगातार लक्सर चकबंदी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। दो दिन पहले उन्होंने लेखपाल सुभाष कुमार से मुलाकात की। सुभाष ने रिश्वत लेकर काम करने की बात कही। शुरुआत में उनसे 40 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई। इसके बाद बात 20 हजार रुपये पर तय हो गई।

इधर इंडियन रेलवे अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसके लिए नई लाइनें बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी नेम सहारनपुर से देहरादून वाया शाकुंभरी देवी (81 किमी) नई लाइन के सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी देना भारतीय रेलवे की एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है। रेलवे अवसंरचना परियोजनाओं को पारिश्रमिक, यातायात अनुमान, अंतिम मील कनेक्टिविटी, छूटे हुए लिंक और वैकल्पिक मार्गों, भीड़भाड़ वाली/संतृप्त लाइनों के विस्तार, सामाजिक-आर्थिक पहलुओं आदि के आधार पर शुरू किया जाता है, जो चल रही परियोजनाओं की देनदारियों, धन की समग्र उपलब्धता और प्रतिस्पर्धी मांगों पर निर्भर करता है।

उधर धामी सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ ही अब अपने कामों में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के भी पेंच कसने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार की शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा के बाद दो शाखा प्रबंधकों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आठ शाखा प्रबंधकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। राज्य में सहकारिता क्षेत्र में अनुशासन और जवाबदेही तय करने को लेकर ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ये कार्रवाई शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के मुख्यालय बीटी गंज रुड़की में अपर निबंधक सहकारिता आनंद ए.डी. शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक में की गई। बैठक में तमाम शाखाओं की वित्तीय स्थिति, एनपीए की समीक्षा, निक्षेप वृद्धि, ऋण वितरण और अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।