Good Morning India: दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जापान को छोड़ा पीछे! साइबर क्राइम यूनिट ने मोबाइल यूजर्स को किया अलर्ट, स्कैमर्स खाली कर सकते हैं बैंक अकाउंट! खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर! उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। ढाका में आज होगा खालिदा जिया का अंतिम संस्कार, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी होंगे शामिल। वहीं तृणमूल कांग्रेस का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज CEC ज्ञानेश कुमार से करेगा मुलाकात। इधर देशभर में स्विगी, जोमैटो, अमेज़न, फ्लिपकार्ट समेत डिलीवरी वर्कर्स आज हड़ताल करेंगे
अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। सरकार ने जानकारी दी है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जापान को पीछे छोड़ दिया है। भारत की अर्थव्यवस्था 4.18 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हो गई है। सरकार ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है और साल 2030 तक जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। साल 2025 में देश में हुए सुधारों से जुड़ी एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 4.18 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के साथ, भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, और 2030 तक 7.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमानित GDP के साथ अगले 2.5 से 3 साल में जर्मनी को तीसरे स्थान से हटाने के लिए तैयार है।
इधर नेशनल साइबर क्राइम थेफ्ट एनालिसिस यूनिट ने नागरिकों को USSD-आधारित कॉल फॉरवर्डिंग घोटाले के बारे में चेतावनी देते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की है, जिससे वित्तीय धोखाधड़ी और खातों पर कब्ज़ा हो रहा है। यह चेतावनी भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के तहत जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि अपराधी इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता के बिना सुरक्षा उपायों को दरकिनार करने के लिए बुनियादी टेलीकॉम सर्विसेज का गलत इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं। अपराधी डिलीवरी एजेंट बनकर बैंक कॉल, ओटीपी और मैसेजिंग ऐप वैरिफेकेशन को इंटरसेप्ट कर रहे हैं। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की साइबरक्राइम यूनिट ने इंडियन यूजर्स को USSD बेस्ड कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम के बारे में अलर्ट किया है कि फ्रॉडस्टर्स डिलीवरी एजेंट बनकर बैंक कॉल, ओटीपी और मैसेज ऐप वेरिफिकेशन को इंटरसेप्ट करते हैं, यानी इसके जरिए यूजर्स की सारी जानकारी का ऐक्सेस ले लेते हैं और फिर इस जानकारी का यूज करके यूजर्स के बैंक खातों को खाली तक कर देते हैं।
उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वित्त वर्ष 2026-27 के केंद्रीय बजट की तैयारियों से पहले नीति आयोग में जाने-माने अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मंगलवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने दीर्घकालीन आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मिशन रूप में सुधार किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने साल 2047 तक 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने की बात पर भी जोर दिया। बैठक में पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर की क्षमताओं के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय एकीकरण हासिल करने की जरूरत पर भी बल दिया। इस संवाद का विषय ‘आत्मनिर्भरता एवं संरचनात्मक रूपांतरण: विकसित भारत के लिए एजेंडा’ था। चर्चा के दौरान अर्थशास्त्रियों एवं विशेषज्ञों ने निर्माण और सेवा क्षेत्रों में उत्पादकता और प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने के उपायों पर रणनीतिक सुझाव साझा किए। उन्होंने यह भी कहा कि 2025 के दौरान विविध क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व सुधारों और आने वाले साल में उनके एकीकरण से भारत तेजी से बढ़ती वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में अपनी अग्रणी स्थिति बनाए रखेगा, आधार मजबूत करेगा और नए अवसर खोलेगा। घरेलू बचत में वृद्धि, मजबूत बुनियादी ढांचे का विकास और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये संरचनात्मक बदलावों की गति को तेज करना इस चर्चा के केंद्र में रहा।
इधर बलोचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) के साथ भीषण संघर्ष में पाकिस्तान के 10 जवान ढेर कर हो गए हैं। यह दावा बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने सोमवार को किया। बीएलएफ ने कहा कि उसके लड़ाकों ने जाहो, बरकान, टंप और तुर्बत में कई हमलों में पाकिस्तानी सेना के दस सदस्यों को मार गिराया। द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ये हमले बलोच सशस्त्र गुटों की उन कार्रवाइयों की जिम्मेदारी लेने के ठीक एक दिन बाद हुई, जिनमें कथित तौर पर कम से कम पंद्रह सैनिक मारे गए थे। बीएलएफ के प्रवक्ता मेजर ग्वाहराम बलोच ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि समूह के लड़ाकों ने 28 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे अवरान जिले के जाहो क्षेत्र में पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया। उन्होंने बताया कि यह घात सेना की पैदल गश्त, बम निष्क्रिय करने वाली इकाई और एक पिकअप वाहन को निशाना बनाया गया, जो सभी एक ही जगह पर इकट्ठा हो गए थे। बयान में कहा गया, "आठ दुश्मन सैनिक मौके पर ही मारे गए, और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। समूह ने कहा कि काफिले की रक्षा के लिए मौजूद एक बख्तरबंद वाहन हमले के दौरान पीछे हट गया, और शवों तथा घायलों को छोड़कर चला गया। उन्होंने दावा किया कि उसी रात दूसरा हमला हुआ, जब बरकान जिले के रखनी के पास सराती-टिक क्षेत्र में एक सैन्य कैंप पर हमला किया गया। बयान के अनुसार लड़ाकों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड शामिल थे, जिससे कैंप के अंदर आरपीजी गोले लगने से दो सैनिक मारे गए और एक घायल हो गया।
उधर हरियाणा के फरीदाबाद कोतवाली थाना इलाके में 28 साल की महिला को कार में लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मां से नाराज होकर घर से निकली महिला को कार सवार दो युवकों ने गंतव्य तक छोड़ने के बहाने कार में बैठाया। आरोप है कि दो घंटे से अधिक समय तक आरोपियों ने महिला को कार में फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर घुमाया। देर रात लगभग 3 बजे महिला को एसजीएम नगर स्थित मुल्ला होटल के पास चलती कार से फेंककर आरोपी कार भगा ले गए। महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि परिवार की शिकायत पर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लुलु मॉल का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लुलु मॉल के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के लुलु मॉल पर करीब 27 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया। लुलु मॉल द्वारा समय पर टैक्स न चुकाने की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सख्त कार्रवाई करते हुए इसका बैंक खाता ही सीज कर दिया। बताते चलें कि यूएई बेस्ड कंपनी लुलु ग्रुप इंटरनेशनल भारत समेत दुनिया के कई देशों में हाइपरमार्केट और रिटेल चेन ऑपरेट करती है। केरल में जन्मे एम.ए. यूसुफ अली लुलु ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। भारत में लुलु ग्रुप के कुल 8 मॉल हैं और 8 में से 5 मॉल सिर्फ केरल में ही हैं। ये मॉल केरल के तिरुअनंतपुरम, कोच्चि, पलक्कड़, कोझिकोड और कोट्टयम के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरू, यूपी के लखनऊ, तेलंगाना के हैदराबाद में हैं। लुलु ग्रुप अपने मॉल को हाइपरमार्केट के नाम से ऑपरेट करता है। हाइपरमार्केट के अलावा, लुलु ग्रुप कई रिटेल स्टोर भी ऑपरेट करता है।
उधर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आधिकारिक आवास पर ड्रोन हमले के बाद रूस ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। रूस ने पहली बार परमाणु सक्षम ओरेशनिक मिसाइलों को एक्टिव कर दिया है। इससे यूक्रेन पर विनाशकारी परमाणु हमले का खतरा सताने लगा है। रूसी सेना यूक्रेन पर महाविनाशक पलटवार कर सकती है।रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि रूस की परमाणु-सक्षम ओरेशनिक मिसाइल प्रणाली सक्रिय सेवा में शामिल हो गई है। ओरेशनिक मिसाइल को ऐसे वक्त सक्रिय सेवा में शामिल किया गया है, जब यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ताओं में ब्रेकथ्रू की तलाश जारी है। मंत्रालय ने कहा कि इन मिसाइलों को पड़ोसी देश बेलारूस में तैनात किया गया है। इन अवसर पर सैनिकों ने एक संक्षिप्त समारोह आयोजित किया। हालांकि यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलें तैनात की गई हैं या कोई अन्य विवरण नहीं दिया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, चमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60 लोग घायल हुए हैं। जलविद्युत परियोजना की 13 किलोमीटर लंबी सुरंग में 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर काम कर रहे थे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। बताया जा रहा है कि चमोली जिले में अलकनंदा नदी पर 444 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना बन रही है। सुरंग के अंदर काम चल रहा था। टनल बोरिंग मशीन के जरिये खुदाई भी की जा रही थी। सुरंग के अंदर काम को तेज गति से करने के लिए भारी भरकम मशीनें लगी थीं। इन्हीं में से दो मशीनें (लोको ट्रेन) आपस में टकरा गईं।
इधर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बुधवार को मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। खास तौर से प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
उधर एंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। दूसरी ओर मुख्य हत्यारोपी के नेपाल बार्डर इलाके में छिपे होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। मामले में मंगलवार को पत्रकारवार्ता के दाैरान एसएसपी अजय सिंह ने हत्याकांड की जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाै दिसंबर को हुए हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक विकास नगर की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। साथ ही घटना के मुख्य आरोपी यज्ञ राज पर पूर्व में घोषित किए गए 25 हजार रुपये के इनाम को बढ़ाकर अब एक लाख रुपये कर दिया गया है।