Good Morning India: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन, 80 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा! कोहरे और ठंड की चपेट में पूरा उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट! मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण! उत्तराखण्ड में बारिश-बर्फबारी के आसार
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। केरल में सबरीमाला मंदिर आज मकरविलक्कू पर्व के लिए खुलेगा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 साल की उम्र में 30 दिसंबर को तड़के ढाका के एवरकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। लेकिन पिछली रात उनकी हालत बहुत खराब हो गई। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में हलचल बढ़ गई। खालिदा जिया की गिरती सेहत की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर BNP समर्थकों और नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा गया, "खालिदा जिया का फज्र की नमाज के ठीक बाद सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया।" बता दें कि खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला पीएम थीं। वह BNP यानी एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख भी थीं।
इधर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला एक फौजी आज अपनों और सिस्टम की साजिश के आगे लाचार है। बिहार के समस्तीपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक रिटायर्ड आर्मी जवान को कागजों में 11 साल पहले ही 'मृत' घोषित कर दिया गया। आज वह जवान अपने गले में 'मैं जिंदा हूं' की तख्ती लटकाकर दफ्तरों के चक्कर काट रहा है। साल 2003 में सेना से रिटायर हुए अरुण ठाकुर आज भी जिंदा हैं, सांस ले रहे हैं, लेकिन सरकारी फाइलें कहती हैं कि उनकी मौत 11 साल पहले हो चुकी है।
उधर लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास 71 भेड़ों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक 71 भेड़ों की मौत हुई हैं जबकि भेड़ मालिक करीब 150 भेड़ों की मौत का दावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और प्रत्येक भेड़ की मौत के लिए 10 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की है। भेड़ मालिकों का आरोप है कि 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन कार्यक्रम में फेंका गया खाना खाने से उनकी भेड़ें मरी हैं। उनका कहना है कि ये खाना मैदान में फेंका हुआ था जिसे भेड़ों ने खा लिया और एक के बाद एक भेड़ मरने लगी। मैदान में हर तरफ भेड़ो के शव पड़े है। लखनऊ के चीफ वेटनरी ऑफिसर डॉ. सुरेश कुमार के मुताबिक 71 भेड़ों की मौत हुई है और करीब 70 बीमार हैं जिनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि कोई जहरीली चीज खाने से भेड़ें मरी है। जांच के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।
इधर उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। इस कारण एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। रेल व हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। बड़ी संख्या में उड़ानें रद हुईं और ट्रेनें घंटों विलंब से गंतव्य पर पहुंचीं। इस कारण यात्री परेशान रहे। अधिकतम तापमान में गिरावट से ठंड भी बढ़ गई है। अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान था कि सोमवार सुबह मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। हालांकि, रविवार रात से ही दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य शहरों में घना कोहरा छा गया। इस कारण आइजीआइ हवाई अड्डे पर उड़ानों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।
उधर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत के सैन्य बलों को लगातार ताकतवर करने में लगा हुआ है। अब DRDO ने सोमवार को एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। DRDO ने ओडिशा के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण किया है। इस लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट रेंज 120 किलोमीटर तक की बताई जा रही है। रॉकेट ने प्लान के मुताबिक, सभी मैन्यूवर को पूरा किया है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया है। रॉकेट ने प्लान के मुताबिक, सभी मैन्यूवर को पूरा किया है और सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया है। पिनाका रॉकेट को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने हाई एनर्जी मैटीरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के साथ मिलकर डिजाइन किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर इमारट ने इस रॉकेट के निर्माण में तकनीकी सहयोग किया है और परीक्षण की जिम्मेदारी आईटीआर और प्रुफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टेब्लिशमेंट के पास थी।
इधर कन्नड़ और तमिल टेलीविजन एक्ट्रेस नंदिनी सीएम ने बेंगलुरु में अपने घर पर आत्महत्या कर ली है, जिससे टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में है। बेंगलुरु के आरआर नगर क्षेत्र स्थित एक पेइंग गेस्ट आवास में एक्ट्रेस संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि उन पर शादी के लिए दबाव डाला जा रहा था और वह इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थीं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह दूसरी समस्याओं के कारण डिप्रेशन से जूझ रही थीं। नंदिनी सीएम ने 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी आत्महत्या की खबर सामने आने के बाद से फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनकी मौत की वजह जानना चाहते हैं। पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय नंदिनी का शव बेंगलुरु के केंगेरी स्थित उनके पीजी कमरे में 29, दिसंबर 2025 की तड़के फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
उधर आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की ताकत में बड़ा इजाफा होने वाला है। दरअसल सरकार ने 79 हजार करोड़ रुपए की बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने तीनों सेनाओं के विभिन्न प्रस्तावों के लिए लगभग 79,000 करोड़ रुपये की कुल लागत के लिए आवश्यकता की स्वीकृति दे दी है। ये बैठक 29 दिसंबर, 2025 को हुई, जिसमें भारतीय सेना के लिए आर्टिलरी रेजिमेंट के लिए लोइटर मुनिशन सिस्टम, लो लेवल लाइट वेट रडार, पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट गोला-बारूद, और इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड इंटरडिक्शन सिस्टम Mk-II की खरीद के लिए AoN को मंजूरी दी गई।
इधर ओडिशा के देवगढ़ जिले से एक बेहद दुखद और दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कुंढेइगोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल इलाके में रविवार को एक युवक और उसकी पत्नी की कथित तौर पर जहर खाने से मौत हो गई। इस घटना में उनका पांच साल का मासूम बेटा भी गंभीर हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दुष्मंत माझी और उनकी पत्नी रिंकी के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि दंपति ने जंगल के भीतर जहर खाया। साथ ही यह भी शक जताया जा रहा है कि बच्चे को भी जहर दिया गया था, इसी कारण उसकी हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर कर दिया गया है।
उधर भारतीय कमोडिटी बाजार में सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली। पिछले कुछ सत्रों से जारी रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर ब्रेक लगाते हुए निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर से करीब 3 प्रतिशत तक टूट गईं, वहीं सोने ने भी अपनी चार दिनों की तेजी का सिलसिला समाप्त कर दिया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन चांदी के वायदा कारोबार में जबरदस्त अस्थिरता रही। शुरुआती कारोबार में चांदी ने 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम का नया लाइफटाइम हाई छुआ, लेकिन इस स्तर पर टिकने में नाकाम रही। ऊंचे स्तरों पर निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने से कीमतें तेजी से नीचे आईं। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 7,124 रुपये यानी 2.97 प्रतिशत गिरकर 2,32,663 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर आ गया।
इधर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत पर उनके पिता तरुण प्रसाद चकमा ने सरकार से आग्रह किया कि सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, पूर्वोत्तर से हमारे बच्चे पढ़ाई या काम के लिए दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू जैसी जगहों पर जाते हैं। उनके साथ ऐसा नकारात्मक व्यवहार नहीं होना चाहिए। हम भी भारतीय हैं। मैं सरकार सरकार से अनुरोध करता हूं कि सभी के साथ समान व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। एंजेल चकमा की हत्या के मामले ने अब बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे 'नफरती अपराध' करार देते हुए सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पर्वतीय जिलों में 30-31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। उधर मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाया रहेगा। 31 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम का यही हाल रहेगा। इसका सीधा असर प्रदेशभर के तापमान में देखने को मिलेगा।
इधर देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र के चमन विहार स्थित एक परीक्षा सेंटर से रविवार को एक संदिग्ध सॉल्वर पकड़ा गया। आरोपी की करीब 12 परीक्षाओं में संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पता चला है कि उसके पेपर देने के बाद कई लोग भर्ती भी हो चुके हैं। परीक्षा केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर सूरजपाल सिंह रावत ने बताया कि रविवार को आईबीपीएस स्केल तीन की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान ऋषि कुमार, देवीका स्काइपर, रामनगर, गाजियाबाद (यूपी) ने जब बायोमीट्रिक किया तो उसकी फोटो पूर्व में हुई परीक्षाओं में अलग-अलग परीक्षार्थियों के नाम के साथ मैच हो गई।
उधर रुद्रपुर के गाबा चौक पर हुए दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की सारी खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे रमपुरा क्षेत्र में मातम पसर गया। जैसे ही स्थानीय लोगों की घटना की जानकारी हुई तो कई घंटे तक सड़क पर बवाल चलता रहा। लोगों ने हाईवे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।