Good Morning India: हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा..., रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साधा निशाना! दक्षिणी स्पेन में बड़ा रेल हादसा, 20 की मौत! ट्रंप के फैसले से आया भूचाल, Bitcoin में भारी गिरावट! किच्छा विधायक के बेटे के साथ मारपीट का मामला, सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

Good Morning India: Our neighbor is a bit crazy..., Defense Minister Rajnath Singh takes aim! Major train accident in southern Spain, 20 dead! Trump's decision causes earthquake, Bitcoin drops sharpl

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान का भारत दौरा आज से। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते है, दक्षिणी स्पेन में दो तेज रफ्तार ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 73 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना कॉर्डोबा प्रांत के आदमूज के पास हुई, जिसके चलते मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच रेल सेवाएं निलंबित कर दी गईं। जानकारी के मुताबिक मलागा से मैड्रिड जा रही एक ट्रेन पटरी से उतर गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे। 

इधर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में सोमवार को जोरदार गिरावट देखी जा रही है। यह 92000 डॉलर के लेवल पर फिसल गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड को लेकर आठ यूरोपीय देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता ने क्रिप्टो सेक्टर को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ट्रंप ने 17 जनवरी को ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए घोषणा की कि 1 फरवरी से डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, नॉर्वे, स्वीडन, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा।

उधर नोएडा पुलिस ने गृह मंत्रालय के इनपुट पर सेक्टर-एक में ऑनलाइन सट्टेबाजी और ठगी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा कॉल सेंटर पकड़ा है। कॉल सेंटर संचालक नेपाल के जिला मोरंग के उर्लावरी थाना क्षेत्र के मोरंग मोहल्ला निवासी अनूप श्रेष्ठ (31) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपी रूस में साइबर एक्सपर्ट की पढ़ाई करने के बाद यहां सेंटर चला रहा था। वह पहले रूस में सट्टेबाजी एप के नेटवर्क से जुड़ा रहा। कॉल सेंटर में ठगी और सट्टेबाजी भारत में प्रतिबंधित वन एक्सबेट ऑनलाइन बेटिंग ऐप पर लोगों से पैसे लगवाकर ठगी की जा रही थी। कुछ दिन पहले श्रीनगर में ठगी का मामला दर्ज हुआ था। श्रीनगर व अंतरराष्ट्रीय कड़ी जुड़ने के बाद जांच एजेंसियां भी इस कॉल सेंटर को लेकर सक्रिय हो गईं। नोएडा पुलिस से कई बिंदुओं पर जानकारी ली गई है। पुलिस इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (आईफोरसी) के संपर्क में भी है। इस नेटवर्क से करोड़ों की ठगी का अनुमान है। एजेंसियों की नजर मौके से मिले सर्वर सिस्टम पर है।

इधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा है, कब क्या हरकत कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है। न जाने कब हमें हथियारों की जरूरत पड़ जाए। इसलिए डिफेंस सेक्टर में हमें आत्मनिर्भर बनन पड़ेगा। रक्षा मंत्री ने नागपुर में यह बात कही। वे आज इकोनॉमिक्स एक्सप्लोसिव कंपनी के दौरे पर पहुंचे थे। रक्षा मंत्री ने कहा कि डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका कम से कम 50% तो होनी भी चाहिए, हमने निश्चय किया है कि हमारे प्लेटफार्म सिस्टम, सब सिस्टम धीरे-धीरे स्वदेशी बनाएंगे, यह कहा नही जा सकता कि हथियारों की आवश्यकता कब पड़ जाए, हमारा पड़ोसी जरा सिरफिरा है, कब क्या हरकत कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिन्होंने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कंट्रोल का विरोध किया था। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 8 देशों पर लगाए गए टैरिफ की घोषणा से नाराज यूरोपीय नेताओं और राजनयिकों ने चेतावनी दी है कि ये कदम अमेरिका-यूरोप संबंधों को कमजोर कर सकता है और एक 'खतरनाक नकारात्मक चक्र' को जन्म दे सकता है। बताते चलें कि ट्रंप ने शनिवार को घोषणा की थी कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। नाटो गठबंधन में शामिल डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड को ट्रंप अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम मानते हैं और वो लगातार इसका कंट्रोल लेने की बात करते रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका की टैरिफ लगाने की ये घोषणा डेनमार्क और अन्य यूरोपीय देशों को ग्रीनलैंड के दर्जे पर बातचीत के लिए दबाव में लाने की रणनीति हो सकती है। ये घोषणा ऐसे समय में आई जब ग्रीनलैंड के हजारों निवासी राजधानी नूक में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। 

इधर आजकल आधार कार्ड का यूज बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और सरकारी सेवाओं से जुड़े कामो में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। ऐसे में डेटा का गलत इस्तेमाल एक आम परेशानी बन गई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक लॉक और अनलॉक सुविधा आधार यूजर्स को दी है। यह सुविधा आधार यूजर्स को आधार से जुड़े बायोमेट्रिक डेटा के इस्तेमाल को अस्थायी रूप से लॉक करने की फैसिलिटी देती है। एक बार लॉक हो जाने पर, उंगलियों के निशान और पुतली स्कैन वैरिफिकेशन के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं। मतलब है कि कोई भी शख्स आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन या ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकता, भले ही उसके पास आपके आधार कार्ड का नंबर हो। यह खासतौर से तब उपयोगी होता है जब आपके आधार कार्ड की जानकारी कई जगह शेयर की गई हो या अगर आप अपने आधार कार्ड के किसी भी गलत इस्तेमाल को रोकना चाहते हों।

उधर गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी चौकस हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में पुलिस हाईअलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने वांटेड आतंकियों के पोस्टर जारी  किया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों में आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए । पुलिस ने मुख्य रूप से बब्बर खालसा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे संगठनों के संदिग्धों के पोस्टर जारी किए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कश्मीरी गेट जैसे व्यस्त बस अड्डों पर विशेष निगरानी की जा रही है। आतंकियों के पोस्टर चस्पा करने के पीछे पुलिस का मकसद है की रेलवे स्टेशन पर लाखों की संख्या में यात्री रोजाना आते हैं , कोई भी यात्री इन आतंकियों को पहचानता है तो दिल्ली पुलिस को जानकारी साझा करें। दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले बाजार सरोजनी नगर ,करोल बाग, लाजपत नगर ,सदर बाज़ार ,पहाड़गंज समेत सभी अत्यधिक भीड़ वाली जगहों पर आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं। 

इधर उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में पुलिस ने दो रियल स्टेट डेवलपर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां सेक्टर 150 में सड़क हादसे के दौरान 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई। युवराज गुरग्राम से अपने ऑफिस से घर आ रहे थे। रात में कोहरा था और रास्ते पर सही निर्देश ना होने के कारण उनकी गाड़ी निर्माणधीन मॉल के बेसमेंट में गिर गई, जिसमें पानी भरा हुआ है। इसी में डूबकर उनकी मौत हो गई। इस मॉल का निर्माण कर रहे डेवलपर्स ने कंस्ट्रक्सन साइट के किनारे सही तरीके से बेरिकेड्स नहीं लगाए थे। इसी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इंजीनियर नवीन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। लोटस बिल्डर से कंस्ट्रक्शन की रिपोर्ट भी मांगी गई है। इस मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हादसे वाली जगह पर लाइट रिफ्लेक्टर नहीं थे और कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। इस वजह से मोड़ पर कोहरे के चलते युवराज को अंदाजा नहीं लगा और उसकी गाड़ी पानी में जा गिरी। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया। पुलिस ने बताया कि सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी निगरानी की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक बेहड़ से फोन पर बात की और मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि सौरभ रविवार शाम को आवास विकास इलाके में पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकला था, तभी यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर लाठियों और रॉड से हमला किया और मौके से फरार हो गए। सौरभ को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

इधर टिहरी के कोटीकॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी का धुआं चार साल की मासूम बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएसएफ में कॉस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार कोटीकॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता है। जानकारी के अनुसार, गणेश पालवे अस्वस्थ होने के कारण उपचार के लिए देहरादून गए हुए थे। 16 जनवरी की शाम ठंड से बचने के लिए उनकी पत्नी मोनिका गणेश पालवे (37) ने कमरे में अंगीठी जलाई। रात के समय अंगीठी कमरे के अंदर ही रख दी। अगली सुबह लगभग 10 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास रहने वाले लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे। कमरे में बिस्तर पर मोनिका पालवे और उनकी चार साल की बेटी आर्य गणेश बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची आर्य गणेश पालवे को मृत घोषित कर दिया।