नैनीताल:एक पल की चूक और चली गई जान!पैर फिसलने से स्टॉफ हाउस निवासी युवक की खाई में गिरकर मौत

Nainital: A moment's lapse of concentration and a life was lost! A young man died after slipping and falling into a gorge.

नैनीताल के पंगोट रोड स्थित किलवरी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी के लिए गया था, तभी पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना मिलने पर नैनीताल पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर गंभीर रूप से घायल युवक को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल नैनीताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र के 6–7 युवक शाम के समय पंगोट रोड की ओर पार्टी करने गए थे। इसी दौरान सात नंबर क्षेत्र निवासी भुवन कुमार (उम्र 34 वर्ष) का पैर अचानक फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गया। घटना को देख साथ मौजूद युवकों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।