Good Morning India: आपसे ऊपर कोई नहीं, लोकतंत्र और संविधान को बचाएं, ममता बनर्जी ने सीजेआई से की अपील! डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी घोषणा, डेनमार्क समेत आठ देशों पर लगेगा 10% टैरिफ! यहां चाइनीज मांझे ने 15 सेकेंड में ली मासूम की जान, उत्तराखण्ड में स्मार्ट मीटर की जांच करेगी विशेषज्ञ संस्था

Good Morning India: No one is above you, save democracy and constitution, Mamata Banerjee appeals to CJI! Donald Trump's big announcement, 10% tariff will be imposed on eight countries including Denm

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। ट्रंप के ग्रीनलैंड से जुड़े टैरिफ ऐलान के बाद EU ने आज इमरजेंसी बैठक बुलाई। आज UP के 2 लाख परिवारों को मिलेगी खुशखबरी, CM योगी अकाउंट में भजेंगे 1-1 लाख रुपये।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, माघ मेला-2026 के सबसे महत्वपूर्ण और पावन स्नान पर्व 'मौनी अमावस्या' पर प्रयागराज संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। करोड़ों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। वहीं संगम आने वाले यात्री रेलवे और मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी गदगद नजर आ रहे हैं।

इधर उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का कहर जारी है। आज मौसम मुख्य रूप से ठंडा और कोहरे से प्रभावित रहेगा, हालांकि शीतलहर की तीव्रता में कुछ कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले एक सप्ताह के दौरान शीतलहर की संभावना नहीं है, लेकिन घना कोहरा और ठंड जारी रहेगी। कुछ इलाकों में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना भी है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में इस सीजन का सबसे घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण कई जिलों में सड़क हादसे हुए। विभिन्न स्थानों पर कुल 40 से अधिक वाहनों की टक्कर हुई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई—जिसमें एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी शामिल है। इन हादसों में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) सूर्यकांत से देश के संविधान, लोकतंत्र और न्यायपालिका की रक्षा करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि केंद्रीय एजेंसियां लोगों को गलत तरीके से निशाना बना रही हैं इससे उन्हें बचाया जाए। ममता बनर्जी कोलकाता हाईकोर्ट की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने सीजेआई की मौजूदगी में कहा, "कृपया संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, इतिहास, भूगोल और देश की सीमाओं को आपदा से बचाएं। आप संविधान के रक्षक हैं और हम आपकी कानूनी देखरेख में हैं।"

इधर सूरत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्चे की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बच्चे को साइकिल से जाते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान बच्चे के गले में चाइनीज मांझा फंस जाता है। बच्चा थोड़ देर के लिए रुकता है, लेकिन फिर वह साइकिल से सीधे नीचे गिर जाता है, जिससे उसकी मौत हो गई। दरअसल, पूरा मामला सूरत के जहांगीर पूरा इलाके का बताया जाता है। यहां आनंद विला रेसीडेंसी में रहने वाले अमोल बोरसे के 8 वर्षीय बेटे की चाइनीज मांझे की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 8 वर्षीय रेहान, तीसरी कक्षा का छात्र था। वह अपनी सोसायटी में ही अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था। इसी दौरान सोसाइटी के अंदर साइकिल चलाने वाले 8 वर्षीय मासूम की कातिल मांजे ने जान ले ली। सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

उधर रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के कारण राष्ट्रपति भवन (सर्किट 1) 21 से 29 जनवरी तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा। सर्किट 1 विजिटर्स को राष्ट्रपति भवन की मेन बिल्डिंग का टूर कराता है। शनिवार को जारी एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के कारण नौ दिन तक राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा। राष्ट्रपति सेक्रेटेरिएट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आने वाले रिपब्लिक डे परेड और बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के कारण, 21 से 29 जनवरी, 2026 तक राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) आम लोगों के लिए बंद रहेगा। सालाना रिपब्लिक डे परेड कर्तव्य पथ पर होती है। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी रिपब्लिक डे का जश्न पूरा होने की निशानी है, 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के पास, कर्तव्य पथ के पश्चिमी छोर पर विजय चौक पर होती है।

इधर मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान करोड़ों रुपये का सामान पकड़ा है। जनवरी में नौ तारीख से 16 तारीख के बीच लगभग 32 करोड़ रुपये की कीमत का सामान पकड़ गया है। इसमें बड़ी मात्रा हाइब्रिड गांजे की है। गांजे के अलावा तस्करी कर लाया जा रहा सोना और हीरा भी पकड़ा गया है। एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम्स जोन-3 के अधिकारियों ने मादक पदार्थ तस्करी के अलावा सोना, हीरा और विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला बनाया है। कस्टम विभाग ने एक हाइड्रोपोनिक वीड मामला दर्ज किया है, जिसमें कुल 3.997 किलोग्राम संदिग्ध एनडीपीएस (हाइड्रोपोनिक वीड) बरामद किया गया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 3.997 करोड़ रुपये है।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा की कि अगले महीने से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और फिनलैंड से उनके देश भेजे जाने वाले सामानों पर दस फीसदी आयात शुल्क (टैरिफ) लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक जून से यह टैरिफ बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह टैरिफ तब तक लागू रहेगा, जब तक ग्रीनलैंड की पूर्ण खरीद को लेकर कोई समझौता नहीं हो जाता। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, हमने कई वर्षों तक डेनमार्क, यूरोपीय संघ (ईयू) के सभी सदस्य देशों और अन्य राष्ट्रों को सब्सिडी दी है। हमने उनसे न तो शुल्क (टैरिफ) लिया और न ही किसी अन्य प्रकार का भुगतान। अब सदियों बाद समय आ गया है कि डेनमार्क कुछ वापस करे, क्योंकि विश्व शांति दांव पर है। चीन और रूस ग्रीनलैंड चाहते हैं और डेनमार्क इसके लिए कुछ भी नहीं कर सकता। फिलहाल वहां सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दो डॉग स्लेज (बर्फीले इलाके में कुत्तों द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी) हैं, जिनमें से एक हाल ही में जोड़ा गया है। 

इधर ईरान में हफ्तों से जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के 37 साल पुराने शासन को खत्म करने का आह्वान किया है। ट्रंप ने कहा है कि अब ईरान में नए नेतृत्व को तलाशने का समय आ गया है। पॉलिटिको' को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के नेतृत्व पर तीखा हमला बोला। ट्रंप ने आरोप लगाया कि ईरान का नेतृत्व देश चलाने के लिए हिंसा और दमन का सहारा ले रहा है। उन्होंने खामेनेई को देश की "पूर्ण बर्बादी" के लिए जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने कहा, "खामेनेई ने अब तक का सबसे अच्छा फैसला यह लिया कि दो दिन पहले उन्होंने 800 से अधिक लोगों को फांसी पर नहीं लटकाया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों की औचक जांच के लिए उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) एक विशेषज्ञ संस्था की सेवाएं लेगा। संस्था के विशेषज्ञ अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इन मीटर की जांच करेंगे ताकि कहीं उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रदेश में अब तक चार लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। कई जगहों पर उपभोक्ता अधिक बिजली बिल की शिकायत कर रहे हैं, जिसके लिए यूपीसीएल ने कई कदम उठाए हैं। जो मीटर उत्तराखंड तक पहुंच रहे हैं, ये सुनिश्चित किया गया है कि वे एनएबीएल से मान्यता प्राप्त लैब से जांच के बाद आएं। उत्तराखंड पहुंचकर उपभोक्ता के घर तक जाने से पहले भी यूपीसीएल इन मीटरों की एनएबीएल एप्रूव लैब से जांच करा रहा है।

इधर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक अज्ञात वाहन से स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेशनल हाईवे 109 स्थित लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोग ट्रक की चपेट में आ गए। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हादसे की खबर मिलते ही एसपी सिटी, सीओ और परिवहन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अफसरों ने हादसे के कारणों की जानकारी ली।

उधर धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित के लगाए गए पोस्टर पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। इस मामले पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच धार्मिक मामलों में बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि उन्होंने कई बार सरकार और भारतीय जनता पार्टी को राय दी है कि वो प्रदेश के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए रोजगार सृजित करें, जिससे लिए भाजपा को प्रदेश की जनता ने चुना है। भाजपा अगर इस पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी तो बेहतर होगा। गोदियाल का कहना है कि अब अनावश्यक रूप से राज्य की जनता धार्मिक मामलों में बीजेपी का हस्तक्षेप पसंद भी नहीं कर रही है। अगर बीजेपी विकास की तरफ ध्यान देगी तो खुद ही उनके नेता इन बातों से परहेज करने लगेंगे। इसलिए जिस बात के लिए जनता ने बीजेपी को चुना हैं, वो उन बातों पर ध्यान दें।