Good Morning India: ईरान पर वॉर मोड में आया अमेरिका, अपने नागरिकों के लिए जारी की बड़ी एडवाइज़री! बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या! आज एसआईटी के सामने अपने मोबाइल जमा कराएगी उर्मिला सनावर, काशीपुर किसान आत्महत्या केस, पीएचक्यू ने 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित। इधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले पर आज सुनवाई होगी। वहीं SIR को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में गोलीबारी और आगजनी सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, ईरान में जारी प्रदर्शनों में अब तक करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी तेहरान की सड़कों पर भीड़ उतर आई है। हजारों की तादाद में सरकार समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अब अमेरिका ने ईरान में अपने नागरिकों को अभी के अभी देश छोड़ने की सलाह दी है। अमेरिका ने नागरिकों से आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान छोड़ने को कहा है। ईरान के साथ बातचीत के संकेतों के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को फौरन ईरान छोड़ने की सलाह दी है। ईरान में अमेरिका के वर्चुअल दूतावास की तरफ से जारी एडवाइज़री में कहा गया है कि "ईरान भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और हिंसक रूप ले सकते हैं। सड़कें बंद कर दी गई हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इंटरनेट बैन कर दिया है। एयरलाइंस ईरान से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द की जा रही हैं। अमेरिकी नागरिकों को इंटरनेट की परेशानी लिए तैयार रहना चाहिए। संचार के वैकल्पिक साधनों की योजना बनानी चाहिए। ऐसे में अमेरिका अब वार मोड़ पर नजर आ रहा है।
इधर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। फेंगुआ के दागनभुआ में समीर दास (28) को पीट-पीटकर मार डाला गया। आरोपी उसका ऑटो लूटकर फरार हो गए। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। पिछले 25 दिन में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का यह आठवीं वारदात है। पुलिस के मुताबिक, समीर दागनभुआ के मातुभुइया संघ के रामानंदपुर गांव का रहने वाला था और लंबे समय से बैटरी ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। परिजनों ने बताया कि रविवार रात जब समीर समय पर घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। रात करीब दो बजे लोगों ने दक्षिण करीमपुर मुहुरी बाड़ी के पास समीर का लहूलुहान शव देखा।
उधर बिहार के सुपौल से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के एक घर में 20 साल की बहू ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की वजह घर में सब्जी खत्म होने की वजह से हुआ कलेश बताया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है क्योंकि महज 20 साल की उम्र में युवती ने अपनी जीवनलीला खत्म कर दी। सुपौल जिले के राजेश्वरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन्नी पंचायत से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान कामत किशनगंज वार्ड 13 निवासी रंभा देवी के रूप में हुई है, जो चुन्नी पंचायत निवासी 21 वर्षीय रितेश कुमार की पत्नी थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस मौत को लेकर स्तब्ध है।
इधर 90 के दशक के चर्चित सिंगर कुमार सानू वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने महाराज जी को अपना परिचय दिया और बताया कि वह अब तक 27 हजार से ज्यादा गाने गा चुके हैं। उन्होंने महाराज जी के दरबार में 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाना भी गाया। सिंगर ने हाथ जोड़कर स्वामी जी से अपने मन की बात की और कहा - 'मुझे बस आपका आशीर्वाद चाहिए, ताकि मैं जो भी कर रहा हूं उससे और भी बेहतर कर सकूं।' कुमार सानू की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें जरूरी नसीहत भी दी। उन्होंने सिंगर से कहा- 'आपने पूर्व में काफी अच्छे काम और तप किए हैं, जिसके चलते आपको इतनी लोकप्रियता मिली है। अब आपको कुछ ऐसा करने की कोशिश करना चाहिए कि इससे नीचे ना जाएं। ऐसा भजन, पुण्य, परोपकार करिए कि आपका यश दिन पर दिन और बढ़े। अब आपको इस स्तर से नीचे नहीं जाना है।' इस पर कुमार सानू ने हामी भरते हुए महाराज जी की बात स्वीकार की और फिर उनका आशीर्वाद लिया।
उधर बिहार के मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लव मैरिज करने पर पिता ने अपनी बेटी का सुहाग ही उजाड़ दिया। बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद गांव मे सन्नाटा पसरा है और परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बंगरा गांव की है। मृतक की पहचान आयुष कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात आयुष अपने घर में था तभी हमलावर अचानक घर में दाखिल हुए और उस पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद आयुष खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए, उससे पहले हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इधर ऊंची चोटियों से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की ठंड में जकड़ लिया है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम में पारा गिरकर 0.6 डिग्री तक पहुंच गया। घने कोहरे ने जनजीवन के साथ-साथ यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र से आ रही सर्द उत्तरी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर तेज हुई है। हवा की रफ्तार कम होने और नमी बढ़ने से घना कोहरा छा गया है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा के कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे सुबह के समय हालात और गंभीर हो गए।
उधर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही राम मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से लोकसभा सांसद तनुज पुनिया ने राहुल गांधी के राम मंदिर जाने के बारे में जानकारी साझा की है। सांसद तनुज पुनिया ने बताया- "राहुल जी ने स्पष्ट किया था कि जब तक पूरा मंदिर नहीं बन जाता, साथ ही चारों शंकराचार्यों ने भी ये स्पष्ट किया था कि जब शिखर ध्वज की पूजा हो जाएगी तब राम मंदिर जाएंगे। तो जल्द ही राहुल जी राम मंदिर जाएंगे। क्योंकि अब मेरे ख्याल से मंदिर बन कर कंप्लीट हो गया है। तो वो तो स्पष्ट था अधूरे मंदिर में कोई पूजा करने नहीं जाता।" बता दें कि कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया गोंडा में एक दिवसीय दौरे पर आए थे जहां प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ये बात कही।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, अंकिता भंडारी प्रकरण में ऑडियो वायरल मामले में पूछताछ के बाद आज मंगलवार को उर्मिला सनावर अपने मोबाइल एसआईटी के सामने जमा कराएंगी। एसआईटी मोबाइल व ऑडियो को जांच के लिए आगे लैब में भेजेगी। बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को उर्मिला सनावर से एसआईटी ने पूछताछ की थी जबकि शुक्रवार को सुरेश राठौर से सवाल-जवाब किए गए थे। उर्मिला ने उस दिन अपने मोबाइल फोन जमा करने की जानकारी दी थी। इस संबंध में महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने जानकारी दी कि मंगलवार को उर्मिला सनावर अपने मोबाइल फोन एसआईटी के पास जांच के लिए जमा कराएंगी।
इधर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल गिरधारी लाल साहू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाओं ने डालनवाला थाने में प्रदर्शन किया। रात में धरने को समर्थन देने हरीश रावत भी पहुंचे। इसके बाद एसपी सिटी ने पहुंचकर उनका मांगपत्र लिया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तो धरना समाप्त हुआ। उधर, दिन में पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन लाकर छोड़ दिया लेकिन वह फिर थाने पहुंच गए। देर शाम रात तक महिलाएं प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर डटी हुई थीं। ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक मंच से दिए गए उस शर्मनाक बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं। इस मामले में दो जनवरी को एक शिकायत डालनवाला थाने में की थी लेकिन आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। रौतेला ने कहा कि महिला कांग्रेस तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक कानूनी कार्रवाई नहीं होती।
उधर हल्द्वानी में काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस मुख्यालय ने आईजी कुमाऊं रेंज को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रवक्ता एसके मीणा ने बताया कि इस मामले में 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। आईजी रेंज से कहा गया है कि इस पूरे घटनाक्रम में प्रत्येक तथ्य पर विस्तृत जांच की जाए। बता दें कि सुखवंत सिंह ने शुक्रवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाई और एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इसमें सुखवंत सिंह ने ऊधमसिंहनगर के आईटीआई थाना प्रभारी समेत कई कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने दो कर्मचारियों को निलंबित करने के साथ नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।