उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता! आखिर पकड़ा गया 13 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश, लूट की वारदात को दिया था अंजाम
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सितारगंज कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2013 से फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर साल 2013 में घर में घुसकर लूट और जानलेवा हमला करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक 16 फरवरी 2013 को कोतवाली सितारगंज क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने गणेश सिंह के घर में घुसकर पूरे परिवार को डरा धमका कर बंधक बनाने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने अलमारी से सोने के जेवरात और नकदी की लूट की थी और फरार होने से पहले गणेश की पत्नी के सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना सितारगंज में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने तत्कालीन जांच के दौरान तनवीर उर्फ राजीव, नफीस उर्फ समीर, शाकिर और भूरा उर्फ कम्मू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया माल बरामद कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से ही आरोपियों का साथी आरोपी शब्बीर उर्फ सुहेल फरार चल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर रहा। इसके बाद उसके खिलाफ मफरूरी में आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया और पुलिस मुख्यालय से उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगातार तलाश की जा रही थी। आखिरकार 18 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी शब्बीर को उत्तर प्रदेश के अमरोहा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया।