Good Morning India: अमेरिका ने ईरान को दी धमकी, रूस भड़का! हैवान पति-पत्नी ने मार डाली बेटी, पसलियां तक तोड़ दीं! मकर संक्रांति स्नान पर्व, हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, खुले आदिबदरी मंदिर के कपाट! आज ज्योति अधिकारी को जेल से रिमांड पर लेगी खटीमा पुलिस

Good Morning India: America threatened Iran, Russia got angry! The evil husband and wife killed their daughter and even broke her ribs! Makar Sankranti bathing festival, flood of faith in Haridwar, d

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। सिंगापुर कोर्ट आज सिंगर ज़ुबीन गर्ग की मौत को लेकर जांच शुरू करेगी। वहीं पीएम मोदी का दफ्तर आज सेवा तीर्थ कॉम्पलेक्स में शिफ्ट होगा।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की धमकी के बाद रूस की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। रूस के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की ईरान पर हमले की धमकी को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में चेतावनी दी कि ऐसे किसी भी हमले से मध्य पूर्व की स्थिति और दुनिया की सुरक्षा के लिए बहुत बुरे परिणाम होंगे। बयान में कहा गया है कि अमेरिका ईरान के मित्र देशों को टैरिफ बढ़ाकर डराने की कोशिश कर रहा है, जो साफ-साफ ब्लैकमेलिंग है। मंत्रालय ने बताया कि ईरान में विरोध प्रदर्शन सामाजिक और आर्थिक समस्याओं की वजह से शुरू हुए हैं, जो पश्चिमी देशों की पाबंदियों से पैदा हुई हैं। साथ ही, बाहरी ताकतें इस बढ़ते हुए सामाजिक तनाव का फायदा उठाकर ईरान की सरकार को अस्थिर करने और उसे बर्बाद करने की कोशिश कर रही हैं। बयान में आरोप लगाया गया कि ईरान में जो बवाल हो रहा है उसके पीछे विदेश से निर्देशित कुछ ट्रेन्ड हथियारबंद लोग हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि ईरान में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी। उन्होंने ईरान में रहने वाले रूसी नागरिकों को सलाह दी कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

इधर ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलावी ने एक फिर ईरान की जनता के नाम संदेश जारी किया है। पहलावी ने ईरान की सेना के नाम संदेश जारी किया है...पहलावी ने सेना से कहा है कि वो ईरान की राष्ट्रीय सेना हैं, इस्लामी गणराज्य की सेना नहीं हैं। इसलिए उनका कर्तव्य है कि वो अपने देशवासियों के जीवन की रक्षा करें। पहलावी ने ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि मदद आ रही है और अपराध करने वालों को सज़ा दी जाएगी। रेज़ा पहलवी ने अपने संदेश में कहा- "दुनिया ने न सिर्फ आपकी आवाज़ और साहस को देखा और सुना है, बल्कि अब वह प्रतिक्रिया भी दे रही है। अब तक आप शायद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का संदेश सुन चुके होंगे। मदद आ रही है। लड़ाई जारी रखें, जैसा कि आप अब तक करते आए हैं। इस शासन को यह भ्रम पैदा करने की अनुमति न दें कि जीवन सामान्य है। सभी नरसंहारों के बाद, हमारे और इस शासन के बीच खून का सागर है। इन सभी अपराधियों के नाम याद रखें। उन्हें उनके किए की सज़ा मिलेगी।

उधर यूपी के गाजियाबाद क्षेत्रांतर्गत पिता व सौतेली मां पर 6 वर्षीय बेटी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है। बच्ची के नाना ने मृतका के पिता व सौतेली मां को नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मारपीट करने वाली लकड़ी की थपकी पुलिस ने घर की छत से बरामद की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की तीन पसलियों में फ्रेक्चर व शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं और शरीर में रक्त स्राव होने से मौत होना पाया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है। 

इधर चंदौसी कोर्ट ने संभल हिंसा से जुड़े एक मामले में एएसपी अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने 7 दिनों के भीतर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है। बता दें कि ये मामला आलम नाम के एक शख्स को गोली लगने से जुडा है। कोर्ट ने अब 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसमें उस समय संभल के सीओ रहे अनुज कुमार चौधरी का भी नाम भी शामिल हैं। संभल में सीओ रहे अनुज कुमार के अलावा उस समय के इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर का नाम भी प्रार्थी की तरफ से कोर्ट में दिया गया है। इस मामले के मुताबिक संभल हिंसा के दिन सीओ अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर समेत 15-20 पुलिसकर्मियों ने गोलियां चलाई थी जिसमें से 3 गोलियां आलम को भी लगी थी। आलम के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। आलम के पिता ने गोली लगने के बाद इलाज में आई दिक्कतों का भी कोर्ट में जिक्र किया, जिसके बाद कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।

उधर जम्मू संभाग के जिला राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सटे केरी सेक्टर में बीते 48 घंटों के भीतर दूसरी बार संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ड्रोन की गतिविधि सामने आते ही सीमा पर तैनात अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए उन्हें निशाना बनाने के लिए फायरिंग की।सूत्रों के अनुसार, ड्रोन की यह गतिविधि सीमा पार से निगरानी या किसी संदिग्ध उद्देश्य से की जा रही हो सकती है। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान या घुसपैठ की पुष्टि नहीं हुई है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान भी तेज कर दिया गया है। बीते 48 घंटे पहले पांच जगहों पर ड्रोन देखे थे जिन में राजौरी, पुंछ, सांबा,नौशहरा के क्षेत्र शामिल हैं। इस से पहले शुरुआती जनवरी से अभी तक कई ड्रोन के मामले आने आए हैं जिन में पाकिस्तान की और से भेजे गए ड्रोन में नशे की खेप और हथियार और विस्फोटक बरामद हो चुके हैं।

इधर पतंगबाजी में चाइनीज मांझे के उपयोग के कारण लगातार हादसे सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के कारण 1 शख्स की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। ऐसे में पुलिस ने जिले में चीनी मांझे के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया है। वहीं, अब इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा ने पतंग उड़ाने में चीनी मांझे के खिलाफ एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अगर चीनी मांझे से किसी व्यक्ति की मौत होती है या उसे गंभीर चोट लगती है, तो दोषियों पर IPC 2023 की धारा 106(1) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 5 साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। 

उधर गाजियाबाद की साहिबाबाद महिला थाने की रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात महिला दरोगा भुवनेश्वरी सिंह को मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी का नाम केस से बाहर निकालने के बदले 45 हजार रुपए की रि‍श्‍वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाकर बैठी एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। भुवनेश्वरी सिंह वही दरोगा हैं जिन्होंने पिछले साल नवरात्रि के पहले दिन यूपी पुलिस के उस पहले एनकाउंटर में हिस्सा लिया था, जिसे पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया था। उस दौरान घायल बदमाश को कंधे से पकड़कर ले जाते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस उपलब्धि के लिए पुलिस कमिश्नर ने पूरी टीम के साथ उन्हें भी सम्मानित किया था।

इधर हरियाणा के सोनीपत जिले से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है। जिले के गांव मल्हा माजरा में बीते 8 जनवरी की रात को साहिल नाम के युवक के घर में डकैती डालने और उसकी हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। क्राइम ब्रांच कुंडली और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य सरगना शेखर (निवासी- गांव नाहरा) और शफीक (निवासी- जेजे कॉलोनी, दिल्ली) को मुठभेड़ के बाद काबू किया है। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, आज माघ मकर संक्रांति स्नान पर्व है, इस दौरान तीर्थनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। ढोल और दमाऊं की थाप के बीच देव डोलियों को लाया गया। और गंगा में स्नान कराया गया। श्रद्धाल हर की पैड़ी गंगा घाट पर पहुंचे। भीषण ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा। तड़के से गंगा के सभी घाटों पर लोग स्नान दान और पूजा करते देखे गए। गंगा घाट पर आरती की गई। सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण में आना और एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना ही मकर संक्रांति कहलाता है। इस वर्ष संक्रांति और एकादशी का शुभ फलदायी संयोग बन रहा है। इस विशेष मुहूर्त में स्नान को उत्तम बताते हुए ज्योतिषविद महात्म्य बता रहे हैं। 

इधर मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में दो दिन बाद मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। इसके चलते प्रदेशभर में दिन के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल जनवरी को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, बुधवार को मैदानी जिले देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

उधर पटेलनगर थाना क्षेत्र के वन विहार में घर में घुसकर लूटपाट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित का बहनोई निकला। उसने करोड़ों रुपये मिलने की उम्मीद में अपने साथियों से लूट करवाई थी। उसे जानकारी मिली थी कि पीड़ित ने जमीन का सौदा किया है, जिसके बदले उसे 1.80 करोड़ बयाना मिला है। ये अलग बात है कि वारदात के दौरान घर से एक लाख रुपये और कुछ लाख के गहने ही मिल सके। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित शराफत अली ने सहारनपुर स्थित जमीन का करोड़ों रुपये में सौदा किया था। उसके रिश्तेदार मास्टरमाइंड बुशरान राणा को खबर मिली थी कि बयाने के तौर पर शराफत को एक करोड़ 80 लाख रुपये मिले हैं। इसके लिए ही बुशरान ने मुजफ्फरनगर से अपने पेशेवर साथियों को देहरादून बुलाया। बीती आठ जनवरी की रात योजनाबद्ध तरीके से गिरोह ने घर में धावा बोला। वहां महिलाओं को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पिटाई की और लूटपाट करके फरार हो गए।

इधर मंत्री रेखा आर्या के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की टिप्पणी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शिकायत पत्र सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा। एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बीती चार और छह जनवरी को गोदियाल ने सोशल मीडिया व सार्वजनिक मंचों पर मंत्री आर्या के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोप लगाया कि उन्होंने दलित महिला मंत्री की छवि खराब करने का सोची-समझी साजिश के तहत टिप्पणी की। उनके बयान को दलित विरोधी बताया। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी असहनीय है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित व आम जनमानस में रोष है।

उधर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के घेरे में आई उर्मिला सनावर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य खराब होने से वह अपना मोबाइल विशेष जांच टीम (एसआईटी) को नहीं सौंप सकीं। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर बीमारी की जानकारी दी और कहा है कि चिकित्सकों की सलाह पर वह फिलहाल उपचाराधीन है। पिछले सप्ताह एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से हरिद्वार में करीब सवा छह घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान वीडियो के स्रोत, उसके प्रसार और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर कई अहम सवाल किए गए थे। इसी क्रम में एसआईटी ने उर्मिला का मोबाइल जांच के लिए मांगा था, ताकि उसमें मौजूद डाटा की तकनीकी और फॉरेंसिक पड़ताल की जा सके। जांच एजेंसी का मानना है कि वीडियो से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मोबाइल में सुरक्षित हो सकते हैं।

इधर उत्तराखंड में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इस शुभ अवसर पर चमोली जिले में स्थित आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। मकर संक्रांति के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में पुजारी चक्रधर प्रसाद थपलियाल ने कपाट खुलने के मौके पर अभिषेक पूजा संपन्न करवाई। जिसके बाद भगवान नारायण को भोग और पंच ज्वाला आरती के बाद मंदिर में दर्शनों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सात दिवसीय महाभिषेक समारोह का शुभारंभ कर दिया गया है। आदिबदरी को पंचबदरी में प्रथम धाम माना जाता है। मकर संक्रांति पर मंदिर के कपाट खुलने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदिबदरी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं।

उधर यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को भले ही हल्द्वानी कोर्ट से जमानत मिल गई हो, लेकिन उसकी कानूनी परेशानियां फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जमानत आदेश के तुरंत बाद ही खटीमा पुलिस ने हल्द्वानी जेल में वारंट बी दाखिल किया है। जिस कारण ज्योति अधिकारी को हल्द्वानी जेल से रिहा नहीं किया गया। अब खटीमा पुलिस आरोपी ज्योति को बुधवार को संबंधित न्यायालय में पेश करेगी। बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर व यूट्यूबर ज्योति अधिकारी को शुक्रवार यानी 13 जनवरी को सिविल एवं दंड न्यायालय हल्द्वानी के अपर मुख्य सिविल जज द्वितीय ने सुनवाई के बाद जमानत दे दी है। ज्योति अधिकारी गुरुवार यानी 8 जनवरी से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थीं। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं और देवी देवताओं के अपमान समेत गंभीर आरोप लगे थे। जिसको लेकर हाल के दिनों में खासा विवाद देखने को मिला था।