उत्तराखण्डः वर्षवार भर्ती की मांग! नर्सिंग अभ्यर्थियों ने किया सीएम आवास कूच, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे

Uttarakhand: Demanding year-wise recruitment! Nursing candidates marched to the Chief Minister's residence, and when stopped by the police, they staged a sit-in protest.

देहरादून। वर्षवार भर्ती समेत तमाम मांगों को लेकर आज नर्सिंग अभ्यर्थियों ने नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले मुख्यमंत्री आवास कूच किया। हांलाकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद नर्सिंग अभ्यर्थी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और वहां एक सभा का आयोजन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आज ही मांग पर सकारात्मक आश्वासन नहीं मिला तो सामूहिक मुंडन करेंगे। इससे पहले नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले बहल चौक से विभिन्न जिलों से नर्सिंग बरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस के बेरीकेडिंग लगाकर रोके जाने के बाद नारेबाजी करने लगे। मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि मांग को लेकर बीते 46वें दिन से एकता विहार में धरना दे रहे हैं। पूर्व में भी प्रदर्शन और रैली के माध्यम से मांग उठाई गई लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिल पाया है। वहीं हाथीबड़कला के पास धरने पर बैठे नर्सिंग बेरोजगारों ने कहा कि यदि आज सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो वहीं बैठकर मुंडन करेंगे। नर्सिंग भर्ती की वर्तमान विज्ञप्ति को तत्काल निरस्त कर पोर्टल बंद करने, भर्ती प्रक्रिया को पूर्व की भांति वर्षवार जारी करने, आइपीएचएस मानकों के अनुरूप 2500 से अधिक पदों पर नई विज्ञप्ति जारी करने, उत्तराखंड मूल निवासियों को प्राथमिकता देने और आयु सीमा पार कर चुके योग्य अभ्यर्थियों को विशेष आयु-छूट देने की मांग भी उठाई।