उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः 2026 में ही होगी नंदा राजजात यात्रा! 484 गांव की महापंचायत में लिया गया फैसला, समिति का भी हुआ गठन

Uttarakhand Breaking News: The Nanda Raj Jat Yatra will only take place in 2026! The decision was taken at a Mahapanchayat of 484 villages, and a committee was also formed.

चमोली। नंदा राजजात यात्रा से जुड़ा एक और बड़ा अपड़ेट सामने आया है। दरअसल रविवार को श्रीनंदा राजजात समिति ने 2026 की यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद जहां विवाद खड़ा हो गया था वहीं भक्तों में निराशा देखने को भी मिली थी। वहीं आज नंदा नगर ब्लॉक सभागार में 484 गांव की महापंचायत हुई। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि राजजात इसी वर्ष होगी। वहीं मां नंदा देवी सिद्धपीठ मंदिर कुरुड़ आयोजन समिति का गठन भी हुआ। समिति में कर्नल (सेनि) हरेंद्र सिंह रावत को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। निर्णय लिया गया कि आगामी 23 जनवरी वसंत पंचमी पर बड़ी जात का मुहूर्त निकाला जाएगा और जात भव्य रूप से संचालित की जाएगी। इससे पहले रविवार को कर्णप्रयाग में आयोजित श्रीनंदा देवी राजजात समिति की कोर कमेटी की बैठक की गई।  समिति के अध्यक्ष और कांसुवा के राजकुंवर डॉ. राकेश कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीते वर्ष अक्तूबर माह में हुई अध्ययन यात्रा की रिपोर्ट और प्रशासन के पुनर्विचार पत्र को आधार बनाया गया। साथ ही कहा गया कि मई-जून में मलमास के कारण होमकुंड में पूजा की तिथि 20 सितंबर पड़ रही है।