Good Morning India: हाड़ कंपाती ठंड की चपेट में उत्तर भारत, पहाड़ों पर बारिश का अलर्ट! ईरान में बिगड़े हालात, अपने नागरिकों को बाहर निकालने की तैयारी में भारत! मारिया कोरिना मचाडो ने ट्रंप को दिया अपना नोबेल पुरस्कार

Good Morning India: Bone-chilling cold grips northern India, with a rain alert in the mountains! The situation in Iran has worsened, with India preparing to evacuate its citizens! Maria Corina Machad

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। BMC में वोटिंग परसेंटेज 53-55% रहा, फाइनल नंबर आना बाकी, आज नतीजे आएंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ईरान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनकी वापसी की व्यवस्था शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया, ईरान की बदलती स्थिति को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों की वापसी की तैयारी की जा रही है जो वापस लौटना चाहते हैं। एक दिन पहले ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा करने से मना किया था और ईरान में रहने वाले भारतीयों को किसी भी संभव व्यवस्था से वहां से निकलने का सुझाव दिया था। एमनेस्टी इंटरनेशनल और अन्य मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, ईरान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो से तीन हजार प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 10,000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ईरान में अनुमानित 8,000 से 10,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। इनमें करीब 3,000 मेडिकल छात्र, 4,000 अन्य छात्र, 2,000 मछुआरे और अन्य व्यापारी, पर्यटक व शिया तीर्थयात्री शामिल हैं।

इधर देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताजा चेतावनी ने चिंताओं को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के लिए कई राज्यों में 'गंभीर शीतलहर' की चेतावनी जारी की है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली में ठंड ने पिछले दो दशकों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पालम में पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पिछले 20 साल में सबसे कम है। दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ गया है। दिल्ली का AQI 343 (बहुत खराब) श्रेणी में पहुंच चुका है। दिल्ली में शुक्रवार को भी शीतलहर जारी रहेगी और शाम को बादल छा सकते हैं।

उधर वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से मुलाकात के दौरान अपना नोबेल शांति पुरस्कार उन्हें सौंप दिया। मचाडो ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान उन्हें अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक सौंप दिया। उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद ट्रंप द्वारा बार-बार उनके देश की बागडोर संभालने की योग्यता पर सवाल उठाने के बावजूद, हमारी स्वतंत्रता के प्रति ट्रंप की अनूठी प्रतिबद्धता की सराहना की। मचाडो ने इस मुलाकात के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी, और व्हाइट हाउस ने भी यह नहीं बताया कि ट्रंप ने पदक स्वीकार किया या नहीं।

इधर पश्चिम बंगाल में SIR के खिलाफ प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है। गुरुवार को नॉर्थ दिनाजपुर के चाकुलिया में गुस्साई भीड़ ने BDO दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। इस तोड़फोड़ और आगजनी में 20 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात कंट्रोल करने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। इसमें चाकुलिया थाने के स्टेशन इंचार्ज घायल हो गए। भारी बवाल के बाद इलाके में भारी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है। वहीं बवाल के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है  पुलिस ने इस मामले में चाकुलिया थाने में FIR दर्ज की है। साथ ही 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

उधर मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पहाड़ों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगह बर्फबारी भी होने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में भी बारिश-बूंदाबांदी होने से कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति रहेगी। वहीं, एक सप्ताह तक उत्तर और पूर्व के कई राज्यों में घने से बेहद घना कोहरा मुश्किल बढ़ाएगा। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से अगले छह दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 19 और 20 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का अधिक प्रभाव रहेगा। इस दौरान प्रदेश में ड्राई स्पेल टूटने की संभावना है। 16 से 21 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश में आज शुक्रवार से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 16 जनवरी को मैदानी जिले हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्साें में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। खासकर 3400 मीटर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम का मिजाज कुछ इस तरह ही रहने की संभावना है।

इधर रुद्रप्रयाग में 15 वर्षों के बाद भ्रमण पर निकली ऋषि अगस्त्य मुनि महाराज की दिवारा यात्रा के दूसरे दिन भी गहमागहमी देखने को मिली। डोली बृहस्पतिवार को दोबारा क्षेत्र भ्रमण के लिए बाहर निकली और मैदान स्थित गद्दीस्थल पहुंचने पर पुनः रुक गई। डोली ने गद्दीस्थल पहुंचने की कई बार कोशिश की लेकिन यहां गेट होने की वजह से डोली अंदर नहीं जा पाई। प्रशासन की ओर से गेट न हटाए जाने से आक्रोशित भक्तों ने स्वयं ही ड्रिल मशीन व हथौड़ों से गेट को ध्वस्त कर दिया। इस हंगामे के कारण हाईवे पर करीब पांच घंटे तक जाम लगा रहा और ऋषि अगस्त्य मुनि महाराज की डोली सड़क पर ही रुकी रही। वहीं देर शाम सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई धाराओं में 52 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

उधर अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के खुलासे और उसे बचाने में शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए आठ फरवरी को देहरादून में महापंचायत होगी। अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच की शहीद स्मारक में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कहा गया कि जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से वीआईपी को केंद्र में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन केवल अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति की गई है। आरोप लगाया कि इससे स्पष्ट होता है कि अब भी वीआईपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इधर हल्द्वानी शहर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला शहर के पॉश इलाके बद्रिपुरा से सामने आया है, जहां आईजी आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों में दहशत और असुरक्षा का माहौल भी पैदा कर दिया है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित बद्रीपुर में एक घर से दिन दहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। आरोपी दिनदहाड़े कमरे से बक्सा उठा कर रफू चक्कर हो गया। आरोपी व्यक्ति किराएदार बनकर इलाके में रह रहा था। उसने पहले घर की गतिविधियों पर नजर रखी और मौका मिलते ही चोरी की योजना को अंजाम दिया। घटना के वक्त घर में महिला अकेली मौजूद थी। आरोपी दूसरी मंजिल पर पहुंचा और वहां से जेवरात सहित नकदी का बक्सा लेकर फरार हो गया।