Good Morning India: महिला ने रात में ऑर्डर की चूहे मारने की दवा, Blinkit ब्वॉय ने घर पहुंचकर कैंसल किया ऑर्डर और बन गया रियल हीरो! ईरान में फिर बिगड़े हालात, ट्रंप ने दी धमकी! उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता आज लेंगे शपथ

Good Morning India: A woman ordered rat poison at night, and Blinkit Boy arrived home, canceled the order, becoming a hero! The situation in Iran has worsened again, with Trump issuing a threat! Utta

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वहीं आज देशभर में MGNREGA बचाओ आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ जनता ने बगावत कर दी है। यहां पिछले 14 दिनों से लोग भारी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। टाइम मैगजीन के मुताबिक डॉक्टर का कहना है कि तेहरान में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है क्योंकि सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका को प्रदर्शनों के जिम्मेदार बताया है। इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के अनुसार ईरान में 7 जनवरी के बाद से विरोध प्रदर्शन तेजी पूरे देश में फैले हैं। राजधानी तेहरान से लेकर  उत्तर-पश्चिमी ईरान तक लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनों से निपटने के लिए सरकार ने कार्रवाई भी तेज कर दी है। कई स्थानों पर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स को भी तैनात किया गया है।

इधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड को लेकर कुछ नहीं करता है, तो रूस और चीन वहां कब्जा कर लेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह डेनमार्क के प्रशंसक हैं, लेकिन 500 साल पहले वहां एक नाव से पहुंचने की वजह से डेनमार्क को उस जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल जाता। ट्रंप ने तेल और गैस सेक्टर के बड़े कारोबारियों के साथ बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। ट्रंप ने ग्रीनलैंड के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम ग्रीनलैंड पर कुछ न कुछ करेंगे, चाहे वे पसंद करें या न करें। क्योंकि अगर हम नहीं करेंगे, तो रूस या चीन ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेंगे, और हम रूस या चीन को अपना पड़ोसी नहीं बनाना चाहते। मैं इसे प्यार से अंजाम देना चाहूंगा, लेकिन अगर यह आसानी से नहीं होता, तो हम ये काम जबरदस्ती करेंगे। वैसे, मैं डेनमार्क का भी बड़ा प्रशंसक हूं। उन्होंने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया है। मैं उनका बड़ा फैन हूं, लेकिन 500 साल पहले एक नाव लेकर ग्रीनलैंड पहुंच जाने की वजह से उस जमीन का मालिकाना हक उन्हें नहीं मिल जाता।'

उधर तमिलनाडु में Blinkit का एक डिलीवरी ब्वॉय ने एक ऐसा काम किया है जिसे सुनने के बाद अब हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। दरअसल, डिलीवरी ब्वॉय को चूहे मारने की दवा के तीन पैकेट का ऑर्डर मिला और वह दिए गए पते पर रवाना हो गया। हालांकि, घर पहुंचते ही उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुई। दरवाजा खोलने वाली महिला बेहद परेशान और रो रही थी। डिलीवरी पार्टनर ने उससे नरमी से बात की और उसकी भावनात्मक स्थिति को समझने की कोशिश की। इसको लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dilli_rider_ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में डिलीवरी ब्वॉय ने पूरा मामला बताया। उसने बताया कि, जब वो महिला के घर पहुंचा तो वे रो रही थीं। डिलीवरी करने वाले ने बताया कि, "कुल तीन चूहे मारने की दवाइयां। पता नहीं उन्होंने ये ऑर्डर करते समय क्या सोचा था। लेकिन उन्हें इतना रोते देख मुझे लगा कि उन्हें कोई परेशानी है और मैंने ये ऑर्डर कर दिया। लेकिन जब मैं ग्राहक के घर पहुंचा, तो मैं ये ऑर्डर डिलीवर नहीं कर सका। वो लगातार रो रही थी। फिर मैं उसके पास गया और कहा, ‘तुम्हें चाहे जो भी परेशानी हो, आत्महत्या मत करो’ और पूछा, ‘क्या तुमने ये इसलिए ऑर्डर किया है क्योंकि तुम आत्महत्या करना चाहती हो?’ उसने जवाब दिया, ‘नहीं भाई, ऐसा नहीं है।’ मैंने कहा, ‘नहीं, झूठ मत बोलो। तुम सच में आत्महत्या करना चाहती हो। अगर तुम्हें चूहों की समस्या होती, तो तुम इसे सुबह सात बजे या उससे भी पहले ऑर्डर कर सकती थी। शायद अगले दिन। इस समय ऑर्डर करने का कोई कारण नहीं है।’ बाद में, मैंने उसे समझाया और ऑर्डर कैंसिल कर दिया। आज मुझे लगता है कि मैंने कुछ हासिल किया है।

इधर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विस्फोटक टिप्पणी करते हुए उन्हें "मानवता का सबसे बुरा अपराधी" बताया और पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जियो से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि अमेरिका को वैसे ही नेतन्याहू का "अपहरण" करके उन्हें अदालत में पेश करना चाहिए, जैसा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो के साथ किया गया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा नेतन्याहू के खिलाफ वारंट जारी किए जाने के मद्देनजर तुर्की द्वारा उनका अपहरण भी किया जा सकता है।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के व्यापक दुरुपयोग पर संज्ञान लिया। शीर्ष कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि वह इस समस्या पर रोक लगाने के लिए कानून में 'रोमियो-जूलियट' नियम जोड़े, ताकि वास्तविक किशोर प्रेम संबंधों को इसके कड़े प्रावधानों से बाहर रखा जा सके। शीर्ष कोर्ट ने यह भी कहा कि पॉक्सो मामलों में जमानत के दौरान हाईकोर्ट पीड़ित की उम्र का अनिवार्य मेडिकल परीक्षण कराने का आदेश नहीं दे सकता। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह की बेंच ने कहा, इन कानूनों के दुरुपयोग को लेकर कई बार न्यायिक संज्ञान लिया गया है। इस फैसले की एक प्रति भारत सरकार के विधि सचिव को भेजी जाए, ताकि इस समस्या पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार किया जा सके। इसमें वास्तविक किशोर प्रेम संबंधों को इस कानून के दायरे से बाहर रखने के लिए 'रोमियो-जूलियट' नियम जोड़ना और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की व्यवस्था करना शामिल है, जो इन कानूनों का इस्तेमाल निजी बदले या हिसाब-किताब चुकता करने के लिए करते हैं। 

इधर भारत सरकार की सिफारिश पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2026 के बजट सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने की मंजूरी दे दी है। यह सत्र 28 जनवरी 2026 को शुरू होगा और 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी 2026 को समाप्त होगा, और संसद 9 मार्च 2026 को फिर से एकत्रित होगी, जो सार्थक बहस और जन-केंद्रित शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2026 के संसदीय बजट सत्र के कार्यक्रम को औपचारिक मंजूरी दे दी है। सरकार की सिफारिश पर लिए गए इस निर्णय के अनुसार, संसद का आगामी बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा। यह सत्र देश के आगामी वित्तीय वर्ष (2026-27) के लिए आर्थिक खाका तैयार करने दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।

इधर सिरमौर के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे एक ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 52 घायल हुए हैं। शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने से बस स्किड हो गई। हादसे में जीत कोच बस के परखच्चे उड़ गए। छत व टायर अलग हो गए। मृतकों में सभी सिरमौर और शिमला जिले के हैं। इस हादसे में घायल 17 लोगों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज, 18 का राजगढ़, 15 का सोलन में चल रहा है, जबकि एक पीजीआई चंडीगढ़ और एक आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। उधर, सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। साल 2008 में खरीदी इस निजी बस की अगले महीने फिटनेस खत्म होनी थी। इसका परमिट 2028 तक का था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को जैसे ही धमाके के साथ बस गिरी, उसकी छत टूट गई और उलटा गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस की बॉडी को हाथों से ऊपर उठाया और घायल बाहर निकाले।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथग्रहण समारोह शनिवार को लोकभवन में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

इधर पटेलनगर में बृहस्पतिवार को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार बांग्लादेशी सुबेदा बेगम उर्फ प्रिया के मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य में विदेशी नागरिकों को भारतीय बनाने का सिंडिकेट चल रहा है। सुबेदा का जन्म प्रमाणपत्र, फर्जी आधार कार्ड, पैन और वोटर कार्ड बनाने में दून व रुड़की स्थित दो सीएससी सेंटर की भूमिका सामने आई है। पटेलनगर पुलिस ने शुक्रवार को दून स्थित सीएससी सेंटर के संचालक फिरोज से घंटों पूछताछ की। उसने बताया कि उसने सुबेदा का फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल के जरिये भेजा था, जिसके दस्तावेजों का सत्यापन बीएलओ की ओर किया गया। अब पुलिस पता लगा रही है कि उस दौरान किन बीएलओ की ड्यूटी रही थी।

उधर उत्तरकाशी के चामकोट में कमरे में अंगीठी की गैस के कारण बंद कमरे में डुंडा निवासी एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। यह दोनों लोग चामकोट गांव में लंबे समय से एक निर्माणाधीन भवन पर मिस्त्री का कार्य कर रहे थे। नगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलमोहन बिष्ट ने बताया कि चामकोट गांव में एक भवन में मिस्त्री का कार्य कर रहे दो लोगों ने बीते बृहस्पतिवार रात्री में सोते हुए कमरें में अंगीठी जलाई थी। सुबह जब उनकी ओर से कमरे का दरवाजा नहीं खोला गया तो इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

इधर बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण में एसआईटी ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। उर्मिला सनावर से पूछताछ के बाद अब शुक्रवार को एसआईटी ने सेक्टर चार स्थित सीआईयू कार्यालय में पूर्व विधायक सुरेश राठौर से लंबी पूछताछ की। टीम ने राठौर से साढ़े पांच घंटे तक सवाल-जवाब किए और उनके बयान दर्ज किए। शुक्रवार को एसआईटी प्रमुख अभय सिंह के नेतृत्व में हुई पूछताछ में लक्सर की सीओ नताशा सिंह और इंस्पेक्टर आरके सकलानी भी मौजूद रहे। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुई पूछताछ शाम साढ़े सात बजे तक चली, इस दौरान एसआईटी ने पूर्व विधायक से 100 से अधिक सवाल किए। सूत्रों के अनुसार वायरल ऑडियो से जुड़े विभिन्न पहलुओं, कथित बातचीत और उसके संदर्भ में विस्तार से जानकारी ली गई।