Good Morning India: 8 घंटे की नवजात बेटी ने शहीद पिता को दी अंतिम विदाई, रोया पूरा गांव! अमेरिका के आसमान में 51 साल बाद दिखा 'प्रलय का विमान! उत्तराखण्ड समेत आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, काशीपुर किसान आत्महत्या केस, परिजनों ने दी बड़ी चेतावनी

Good Morning India: An 8-hour-old newborn daughter bids farewell to her martyred father, leaving the entire village in tears! A 'doomsday plane' is seen in American skies after 51 years! A cold wave

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। करूर भगदड़ केस में अभिनेता विजय आज दिल्ली में CBI के सामने होंगे पेश। वहीं इसरो आज लॉन्च करेगा EOS-N1 अन्वेषा सैटेलाइट। इधर जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज आज अहमदाबाद में PM मोदी से करेंगे मुलाकात।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, महाराष्ट्र के सातारा जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को जब अंतिम विदाई दी गई, तो पूरा गांव शोक में डूब गया। हादसे में शहीद हुए जवान की शहादत से महज 8 घंटे पहले ही उनकी बेटी का जन्म हुआ था। अस्पताल में भर्ती पत्नी को स्ट्रेचर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। साथ ही नवजात बेटी को भी गोद में लेकर पिता को आखिरी बार दिखाया गया। ये पल काफी भावुक कर देने वाला था। स्ट्रेचर पर लेटी पत्नी और गोद में नवजात बेटी को देख हर किसी के आंखों से आंसू निकल रहे थे। प्रमोद जाधव छुट्टी पर घर आए थे, ताकि पत्नी की डिलीवरी के समय उनके साथ रह सकें, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में एक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। गांव की गलियों में तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर जब गुजरा, तो हर कोई हाथ जोड़कर खड़ा था। 

इधर पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण उत्तर से लेकर पूर्वी भारत तक ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब व राजस्थान समेत कई राज्यों में ज्यादातर जगहों पर सुबह का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में 2013 के बाद सबसे कम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम समेत आठ राज्यों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी छाया रहा।

उधर उत्तर भारत में ठंड का कहर चरम पर है और इससे बचने के लिए लोग अंगीठी जलाते हैं। कई बार यही अंगीठी जानलेवा साबित होती है। पंजाब के तरन तारण में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। तरन तारन जिले में ठंड से बचने के लिए एक परिवार ने कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाई थी। कथित तौर पर इसी अंगीठी के कारण दम घुटने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतकों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, घटना के समय कमरे में मौजूद 10 वर्षीय एक बच्चे को बचा लिया गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के लोग शनिवार रात कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर सोए थे। इस दौरान कमरे के भीतर कोयले की अंगीठी जल रही थी और इसे नहीं बुझाया गया था। 

इधर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पशु क्रूरता की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। एक सनकी व्यक्ति ने 12 से ज्यादा कुत्तों के बच्चों को लाठी डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सनकी व्यक्ति कलीमुल्लाह को कुत्ते ने काट लिया था, जिसका गुस्सा उतारते हुए आरोपी ने एक दर्जन कुत्ते के बच्चों और उनकी मां को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि छोटे पिल्लों की मां ने ही आरोपी को काटा था। इसके बाद सनकी व्यक्ति ने उसे काटने वाली मां समेत 12 पिल्लों की हत्या कर दी। रुधौली थाना क्षेत्र के मुंगरहा चौराहे पर कलीमुल्लाह को कुत्ते ने काट लिया था। उस के बाद कलीमुल्लाह ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए मुंगरहा चौराहे पर एक दर्जन से अधिक बेजुबान कुत्तों के बच्चों को लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मैनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसने खून से सनी इस हैवानियत को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृत कुत्तों के शवों को गड्ढा खोद कर दफन कराया गया। पशु क्रूरता की ऐसी घटना से लोगों का दिल दहल गया।

उधर क्रिप्टो मार्केट में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत की वित्तीय खुफिया इकाई यानी फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) ने सख्त नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अब क्रिप्टो एक्सचेंजों के लिए नए 'एंटी मनी लॉन्ड्रिंग' और नो योर कस्टमर गाइडलाइंस के तहत ग्राहकों की पहचान पक्की करने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं जिससे डीपफेक फ्रॉड को रोका जा सकेगा। इस महीने आठ तारीख को जारी इन ताजा गाइडलाइंस के मुताबिक क्रिप्टो एक्सचेंजों को वर्चुअल डिजिटल ऐसेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में क्लासीफइड किया गया है। अब इन्हें सिर्फ डॉक्यूमेंट के अपलोड से आगे बढ़कर गहरी जांच का सामना करना पड़ेगा। शारीरिक मौजूदगी यानी फिजिकल प्रेसेंस की जांच और जियो-टैगिंग जैसे नियम अनिवार्य कर दिए गए हैं। इन गाइडलाइंस को मार्च 2023 में पहली बार पब्लिश होने के लगभग तीन साल बाद अपडेट किया गया है। इसके तहत यूजर्स को अब एक 'लाइव सेल्फी' लेनी होगी। इसमें ऐसे सॉफ्टवेयर का यूज किया जाएगा, जो यह कन्फर्म करेगा कि व्यक्ति खुद वहां मौजूद है। इसमें पलक झपकाने या सिर हिलाने को कहा जाएगा। यह कदम फोटो या 'डीपफेक' के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।

इधर हाल ही में लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) पर 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाने वाला एक रहस्यमय विमान देखा गया। इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं तेज हो गईं। अमेरिकी वायुसेना का रहस्यमयी बोइंग ई-4बी नाइटवॉच, जिसे दुनिया भर में 'Doomsday Plane' या 'प्रलय का विमान' के नाम से जाना जाता है। पिछले हफ्ते लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) पर ये विमान उतरा था। यह घटना अपने आप में बेहद असामान्य है, क्योंकि इस विमान की सार्वजनिक उपस्थिति पिछले 51 सालों में शायद ही कभी देखी गई हो। यह विमान एक उड़ता हुआ कमांड सेंटर है, जो परमाणु हमले या किसी बड़े राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान अमेरिकी सरकार को आसमान से संचालित करने की क्षमता रखता है। यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (EMP) और परमाणु विस्फोट की गर्मी को झेल सकता है। 

उधर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक 23 साल के हिंदू किसान की कथित तौर पर उसके जमींदार ने अपनी जमीन पर शेल्टर बनाने के लिए गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद हिंदू समुदाय को लोगों में गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। SSP बादिन कमर रजा जस्कानी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात हैदराबाद से जमींदार सरफराज निजामानी और उसके साथी जफरुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। 4 जनवरी को बादिन जिले के तलहार गांव में निजामानी की जमीन पर कथित तौर पर शेल्टर बनाने के लिए कैलाश कोहली को गोली मारी गई थी। जस्कानी ने कहा, "आरोपी के मौके से भाग जाने और छिप जाने के बाद इस मामले में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, लेकिन हमने आखिरकार उसे कल रात हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से गिरफ्तार कर लिया।"

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, राज्य में मानसून में हुई आपदा के बाद शुरू हुआ पोस्ट डिजास्टर नीड एस्समेंट (पीडीएनए) का काम पूरा हो गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को करीब 15 हजार करोड़ की रिपोर्ट भेजी है। पिछले साल आपदा में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। अप्रैल से दिसंबर-2025 तक प्राकृतिक आपदा में 136 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा घटनाओं में 162 घायल और 86 लोग लापता हुए थे। आपदा के चलते 7420 भवनों को क्षति हुई थी। इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की ओर से राज्य में 24 सितंबर से पीडीएनए का काम शुरू किया गया। इसका उद्देश्य आपदा से हुई क्षति का आकलन कर एक समग्र पुनर्वास और पुनर्निर्माण रणनीति तैयार करना था। 

इधर हल्द्वानी में काशीपुर के किसान आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी गई है। उधर काशीपुर के किसान की आत्महत्या किए जाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। काशीपुर निवासी एक किसान की ओर से हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के गंभीर प्रकरण को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की ओर से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जाएगी। ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्य और परिस्थितियां स्पष्ट रूप से सामने आ सकें। 

इधर हल्द्वानी के काठगोदाम गौलापार स्थित एक होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले किसान का शव देर शाम काशीपुर पहुंचा। इस दौरान मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान परिजनों ने सरकार और प्रशासन के सामने तीन अहम मांगें रखते हुए चेतावनी दी कि यदि तय समय तक कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। परिजनों ने कहा कि प्रशासन को इन मांगों पर कार्रवाई के लिए आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है। यदि तय समय सीमा के भीतर कोई ठोस निर्णय और कार्रवाई नहीं होती है, तो वे मृतक का शव थाना आईटीआई में रखकर सभी किसानों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

उधर नैनीताल जिले के रामनगर में ठंड से बचने के लिए डंपर वाहन के अंदर पेट्रोमैक्स जलाकर सोए चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं रामनगर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले चाचा-भतीजे मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार डंपर वाहन के चालक थे। दोनों शनिवार यानी 10 जनवरी को संभल से रामनगर के ग्राम पीरुमदारा स्थित एक स्टोन क्रशर में उपखनिज सामग्री लेने के लिए आए। रविवार यानी 11 जनवरी के तड़के करीब 5 बजे दोनों ने 18 टायरा डंपर में क्रशर से उपखनिज सामग्री लोड की और वाहन को बाहर खड़ा कर दिया। सुबह के समय कड़ाके की ठंड होने के कारण दोनों डंपर के केबिन के अंदर ही बैठ गए। इस दौरान ठंड से बचाव के लिए उन्होंने पेट्रोमैक्स जलाया और वाहन के शीशे बंद कर लिए। ऐसे में पेट्रोमैक्स से निकलने वाली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई।