Good Morning India: सरकार का बड़ा एक्शन, 242 सट्टेबाजी और जुए वाली वेबसाइट्स ब्लॉक! 7 राज्यों की 26 जगहों पर ED की छापेमारी! देश के सबसे अमीर नगर निगम पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन का कब्जा! उत्तराखण्ड में जिलापूर्ति अधिकारी और पीए 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Good Morning India: Big action by government, 242 betting and gambling websites blocked! ED raids at 26 places in 7 states! BJP-Shiv Sena alliance captures the country's richest municipal corporation

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। राहुल गांधी आज इंदौर जाएंगे, दूषित पानी से मरने वालों के परिजनों से करेंगे मुलाकात। बल्लारी हिंसा को लेकर बीजेपी का आज बड़ा प्रदर्शन।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ठाकरे परिवार को गढ़ को भेदते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) का गठबंधन शुक्रवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में कामयाब रहा। सत्तारूढ़ गठबंधन ने कुल 227 सीटों में से 118 सीट पर जीत दर्ज की। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीटें मिलीं। इस तरह राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन ने देश की सबसे अमीर नगर निगम को नियंत्रित करने के लिए जरूरी 114 का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।  

उधर सरकार ने नए ऑनलाइन गेमिंग एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 242 ऑनलाइन बेटिंग और गेम्बलिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है। इन वेबसाइट्स पर अवैध तरीके से ऑनलाइन बेटिंग और गेम्बलिंग कराई जा रही थी। सरकार ने पिछले साल ही इस नए गेमिंग एक्ट को पास किया है। अब तक कुल 7800 से ज्यादा अवैध बेटिंग और गेम्बलिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक किया जा चुका है। पिछले साल सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग एक्ट पास किया था, जिसका मकसद अवैध तरीके से हो रहे बेटिंग और गेम्बलिंग को रोका जा सके। Dream 11, My 11 Circle, MPL समेत कई ऐप्स और वेबसाइट्स ने ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद में पेश होते ही अपने प्लेटफॉर्म पर रियल मनी वाले प्रेडिक्शन गेम्स को बंद करने का फैसला किया था। गेमिंग एक्ट पास होने के बाद सरकार द्वारा की गई यह एक और बड़ी कार्रवाई है।

इधर ईरान में 28 दिसंबर के बाद से ही पूरे देश में अशांति फैली है। देश में महंगाई और खराब अर्थव्यवस्था के चलते जनता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। अमेरिका की ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 2797 बताई। इसी के साथ इस आंकड़े के लगातार बढ़ने की आशंका जताई। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो लगातार ईरान को सैन्य कार्रवाई की धमकी देते नजर आ रहे थे, उनके तेवर में नरमी आई है। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक असामान्य कदम उठाते हुए ईरानी सरकार को धन्यवाद दिया कि उसने सैकड़ों प्रदर्शकारी कैदियों को फांसी नहीं दी, जैसा कि उन्होंने कहा था कि ऐसा होने वाला था। ट्रंप ने इसे एक महत्वपूर्ण और सम्मानजनक कदम बताया।

उधर लाल किला परिसर में सुरक्षा और निगरानी के लिए पहली बार CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह फैसला लगभग सात साल से अटका हुआ था, क्योंकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ऐतिहासिक संरचना को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए आपत्ति जताई थी। ASI के विरोध के कारण यह योजना लंबे समय तक रुकी रही, लेकिन 10 नवंबर 2025 को लाल किले के आसपास हुए आतंकी हमले (कार बम विस्फोट) ने स्थिति बदल दी। इस हमले में कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए, जिसके बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ASI ने अपनी आपत्तियां वापस लीं। इस निर्णय के लिए खुफिया ब्यूरो (IB), ASI, दिल्ली पुलिस, CISF (जो लाल किले की आंतरिक सुरक्षा संभालती है) और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई दौर की बैठकें हुईं। पहले चरण में कुल 150 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो परिसर में किसी भी अंधेरे कोने को कवर करेंगे। साथ ही, आसपास के पार्कों में हाई-मास्ट फ्लडलाइट्स भी लगाई जाएंगी।

इधर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। शख्स ने अपनी भाभी, अपनी बहन और भाभी के प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में भाभी और भाभी के प्रेमी की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। फिलहाल दो लोगों की इस घटना में मौत हो गई है, जबकि आरोपी की बहन गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

उधर भारत की वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने 114 अतिरिक्त राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रक्षा खरीद बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलना इस बहुप्रतीक्षित सौदे की पहली बड़ी औपचारिक सफलता मानी जा रही है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाले रक्षा खरीद बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में इस आशय का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। यह प्रस्ताव अब रक्षा अधिग्रहण परिषद के पास जाएगा, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसके बाद लागत पर बातचीत होगी और अंततः इस सौदे को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी से अंतिम मंजूरी लेनी होगी। 

इधर ईडी ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में गोवा, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा और दिल्ली सहित सात राज्यों में 26 परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। ईडी के पणजी जोनल कार्यालय ने शुक्रवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। यह तलाशी मधुपन सुरेश शशिकला से संबंधित है। पूरा मामला अवैध अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध से प्राप्त धन की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। ईडी ने एक बयान में कहा कि यह तलाशी ईसीआईआर के तहत की गई है, जो गोवा पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा मादक पदार्थों और मनोरोगी पदार्थों (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत दर्ज एफआईआर पर आधारित है, जिसमें व्यावसायिक मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है।

उधर दिल्ली के एक नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उपभोक्ता आयोग ने नर्सिंग होम को उसकी चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक महिला के गर्भधारण की क्षमता स्थायी रूप से खो देने के लिए परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही आयोग ने मुकदमा का खर्च सहित मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग अध्यक्ष दिव्य ज्योति जयपुरियार और सदस्य डॉक्टर रश्मि बंसल ने समरीन द्वारा दायर शिकायत पर सुनवाई की। समरीन ने आरोप लगाया था कि दरियागंज के एक नर्सिंग होम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुलजीत कौर गिल द्वारा इलाज में लापरवाही किए जाने के कारण उनकी ‘फैलोपियन ट्यूब’ को निकालना पड़ा।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अपहरण कर कार में डालने और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित किसी तरह चंगुल से छूटकर एक गेस्ट हाउस में घुस गया। इसपर आरोपियों ने उसे फिर से पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। घटना से जुड़ा एक वायरल भी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिरान कलियर के जवांईखेड़ा निवासी रज्जाक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे वह अपनी ठेली लेकर जा रहा था। इसी दौरान गंगनहर के पुराने पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उसे जबरन दिल्ली नंबर की सफेद रंग की कार में डाल लिया और हाथ-पैर बांधकर बंधक बना लिया। 

इधर सिविल अस्पताल मसूरी के पास स्थित संजीव गोयल के मकान के एक कमरे में शुक्रवार शाम को आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। सूचना पर पुलिस टीम जब तक पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक मृतक के शरीर का बड़ा हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शाम के समय सिविल अस्पताल के पास एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर तत्काल पुलिस बल एवं फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान में गौरव टुटेजा (47) निवासी एफ-62, ब्लॉक-एफ, कालकाजी दक्षिण दिल्ली किराये पर रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम लगभग पांच बजे गौरव टुटेजा को आस-पड़ोस के लोगों ने बाजार से रूम हीटर लेकर आते देखा था।

उधर देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को हरिद्वार के जिलापूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके निजी सहायक (पीए) गौरव शर्मा को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कई घंटों तक दोनों से कार्यालय में ही पूछताछ की गई। इसके बाद दोनों को टीम अपने साथ देहरादून ले गई। विजिलेंस के मुताबिक, जिलापूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और निजी सहायक गौरव शर्मा एक राशन डीलर से विभागीय कार्य में अनुकूल कार्रवाई कराने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। राशन डीलर ने पहले तो रिश्वत देने के लिए हामी भर दी, लेकिन बाद में उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की ठानी। राशन डीलर ने इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान से की, जिसकी गोपनीय जांच की गई। प्रथमदृष्टया मामला सही मिलने पर आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई।

इधर कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान शुक्रवार को दो अभ्यर्थियों की हालत बिगड़ गई। दोनों अभ्यर्थियों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर एक युवक को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, एक युवक अभी भी उपचाराधीन है। 

उधर अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण में शुक्रवार को जिला न्यायालय में हाजिर होकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपना मोबाइल फोन जमा करा दिया। न्यायालय की निगरानी में निर्धारित प्रक्रिया के तहत मोबाइल कोर्ट में सील कर सुरक्षित रखा गया। वहीं, प्रकरण में नामजद पूर्व विधायक सुरेश राठौर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अदालत में उपस्थित नहीं हो सके। उनकी ओर से अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अगली तिथि तक का समय मांगा। अदालत ने आवेदन को संज्ञान में लेते हुए आगामी सुनवाई की तारीख तय कर दी।