Awaaz24x7-government

Good Morning India: उस्मान हादी की मौत के बाद सुलगा बांग्लादेश, अवामी लीग का दफ्तर फूंका! ठंड की दोहरी मार, घने कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट! जी राम जी बिल के विरोध में आधी रात को धरने पर बैठा विपक्ष! जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता होंगे उत्तराखण्ड के नए चीफ जस्टिस

Good Morning India: Bangladesh on fire after the death of Usman Hadi, Awami League office burnt! Double blow of cold, cold wave alert with dense fog! Opposition sat on strike at midnight against Ji R

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों   पर नजर डालते हैं। आज से जनता के लिए खुलेगा सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर बना नया मेट्रो म्यूजियम। इधर आज से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बांग्लादेश के कई शहरों में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। राजधानी ढाका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर आगजनी और पथराव की भी खबरें हैं। बांग्लादेश में हिंसा शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की है। हादी की मौत सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी। सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हादी छह दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे। उनकी मौत के बाद देशभर में शोक, आक्रोश और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने एक दिन के राजकीय शोक का एलान करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का वादा किया है। ढाका से जारी जानकारी के मुताबिक, शरीफ उस्मान हादी को पिछले हफ्ते अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। हालत नाजुक होने पर उन्हें सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। हादी जुलाई आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के नेता माने जाते थे और मौजूदा राजनीतिक हालात में उनकी भूमिका काफी अहम थी। उनकी मौत को आंदोलन पर हमला माना जा रहा है।

इधर दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। कोहरे के चलते शहरों की रफ्तार थम गई है। हाईवे और एक्सप्रेस वे पर भी गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी कर लोगों को दोहरी मार से बचने का अलर्ट दिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों में अब घने कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट में कहा कि 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, साथ ही सुबह के समय उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अगले दो से तीन दिनों तक कोहरा बना रह सकता है।

उधर संसद ने गुरुवार को भारी हंगामे के बीच विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) बिल पास कर दिया, जो 20 साल पुरानी MGNREGA योजना की जगह लेगा। ये बिल हर साल 125 दिन के ग्रामीण रोजगार की गारंटी देगा। विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि पुरानी योजना की कमियों को दूर करने के लिए यह बिल जरूरी था। VB-G RAM G बिल गुरुवार को लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में देर रात पास किया गया। इस दौरान विपक्ष ने मौजूदा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना MGNREGA से महात्मा गांधी का नाम हटाने और सरकार पर राज्यों पर वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध किया।

इधर भारत और ओमान ने गुरुवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत के लगभग 98 प्रतिशत निर्यात, जिसमें टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद और चमड़े के सामान शामिल हैं, को ओमान में ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा। इसके बदले भारत ओमान से आयात होने वाले कुछ प्रमुख उत्पादों जैसे खजूर, मार्बल और पेट्रोकेमिकल आइटम्स पर टैरिफ में रियायत देगा। यह समझौता अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से लागू होने की संभावना है और ऐसे समय में आया है जब भारत को अपने सबसे बड़े निर्यात बाजार अमेरिका में 50 प्रतिशत तक के ऊंचे टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। मस्कट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ, जब भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ओमान के वाणिज्य, उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ ने भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत ओमान ने अपनी 98 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लाइनों (उत्पाद श्रेणियों) पर शून्य शुल्क (जीरो ड्यूटी) पहुंच प्रदान की है, जिसमें भारत से ओमान जाने वाले निर्यात का 99.38 प्रतिशत हिस्सा शामिल है।

उधर अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। यह हवाई अड्डा NASCAR टीमों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों की ओर से इस्तेमाल किया जाता है। हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक सेसना सी550 विमान में कुल छह लोग सवार थे। यह विमान चार्लोट से करीब 45 मील उत्तर में स्थित स्टेट्सविल रीजनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी छह लोग हादसे का शिकार हुए।

इधर राजस्थान के बूंदी जिले में गुरुवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बजरी से भरा ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और एक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा बूंदी जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिलोर पुल के पास शाम करीब 6.30 बजे हुआ। टोंक जिले के रहने वाले पांच लोग कार से कोटा एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर से कोटा की ओर आ रहा बजरी से लदा ट्रक पीछे से कार से टकराया। बताया गया कि ट्रक का एक टायर फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया।

उधर संसद में पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार तल्खी के बीच सियासत का खूबसूरत पल भी देखने को मिला। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिकायती लहजे में कहा कि वह मिलने का समय नहीं दे रहे। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तपाक से कहा-कभी भी आइए, दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। एक घंटे बाद प्रियंका ने गडकरी से उनके दफ्तर में मुलाकात की। यह मुलाकात काफी सौहार्दपूर्ण रही। गडकरी ने प्रियंका को चावल से बनी खास डिश भी खिलाई, जो उन्होंने यूट्यूब देखकर खुद बनाई थी। गडकरी ने इस दौरान कहा कि एक बार भाई (राहुल गांधी) का काम किया था, अब बहन का नहीं करूंगा तो सवाल उठेंगे।

इधर देश के सबसे बड़े निवेश घोटालों में शामिल पीएसीएल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने पंजाब के लुधियाना जिले में 3,436 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई उन लाखों निवेशकों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, जिनकी मेहनत की कमाई इस घोटाले में फंस गई थी। प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की। ईडी ने लुधियाना में पीएसीएल के नाम दर्ज 169 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जांच में सामने आया कि इन संपत्तियों को खरीदने के लिए निवेशकों से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल किया गया था। इन संपत्तियों की कुल कीमत 3,436.56 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उधर मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार को सतना जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी अस्पताल में 6 बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने के मामले में एक ब्लड बैंक इंचार्ज और दो लैब टेक्नीशियन को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि ये कार्रवाई सतना में संक्रमित ब्लड चढ़ाने के मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर की गई है। यह कमेटी राज्य के पब्लिक हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ने 16 दिसंबर को बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर देवेंद्र पटेल और लैब टेक्नीशियन राम भाई त्रिपाठी और नंदलाल पांडे को सस्पेंड कर दिया गया है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस वसूली अब तक शुरू न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई। उन्होंने इस देरी पर अफसरों को फटकार लगाई। अब परिवहन अफसर एक जनवरी से फास्टैग से ग्रीन सेस वसूली शुरू करने का दावा कर रहे हैं। सरकार ने बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस वसूली का फैसला लिया था। इसकी दरें भी एक बार संशोधित की जा चुकी हैं। जितने भी उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र हैं, वहां ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा भी लगाए जा चुके हैं। जैसे ही वाहन उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करेगा तो उसकी नंबर प्लेट को यह कैमरा स्कैन और उसी के आधार पर फास्टैग खाते से ग्रीन सेस की रकम कट जाएगी।

उधर प्रदेश में ड्रैगन फ्रूट की खेती पर सरकार 80 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। असिंचित भूमि में भी इसके बागान लगाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसे जंगली जानवर भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई ड्रैगन फ्रूट नीति 2025 लागू की है, इसके तहत किसान ड्रैगन फ्रूट बागान लगाने पर प्रति एकड़ आठ लाख की लागत का 80 प्रतिशत तक अनुदान (सब्सिडी) पा सकते हैं। खासकर ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में लोग इसके बागान लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट खेती योजना 2025 से 2028 तक के लिए लागू की गई है। ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून और टिहरी जिले इस योजना के लिए पात्र होंगे। इसके उद्यान स्थापित करने के लिए आठ लाख की लागत पर छह लाख 40 हजार की सब्सिडी मिल रही है। जबकि एक लाख 60 हजार रुपये किसानों को वहन करना होगा।

इधर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के पांच उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सिफारिशें की हैं। इस सूची में उत्तराखंड उच्च न्यायालय का नाम भी शामिल है। कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। यह निर्णय 18 दिसंबर 2025 को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया। उत्तराखंड हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्दर 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके पद छोड़ने के बाद जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता कार्यभार संभालेंगे।

उधर जमीनों के दाखिल खारिज की अपडेट सूचना अब व्हाट्सअप और एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके लिए एक जनवरी से प्रदेश में भूलेख पोर्टल शुरू किया जाएगा। सचिवालय में बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन ने भूमि अभिलेखों को डिजिटल करने के संबंध में एनआईसी, आईटीडीए व राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से भूमि अभिलेखों के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर की जानकारी ली। साथ ही भू-अभिलेखों से संबंधित पोर्टल शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।