Good Morning India: हिमाचल-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फीले तूफान का अलर्ट! ट्रंप सरकार के फैसले से विदेश नीति में मची हलचल! क्रिप्टो निवेश के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, ताबड़तोड़ छापेमारी! 18वें दिन भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का खुमार, पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: Alert of snow storm with rain in Himachal-Kashmir! Trump government's decision creates stir in foreign policy! Big fraud exposed in the name of crypto investment, rapid raids! The

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। चुनाव आयोग आज जारी करेगा केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की SIR ड्राफ्ट वोटर लिस्ट। वहीं अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की जमानत शर्तों में बदलाव पर आज फैसला आएगा। इधर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन आज पटना में  रोडशो करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है। इसका असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब, यूपी समेत कई जगहों पर तापमान 5°-10°C डिग्री तक पहुंच गया है। अगले 24 घंटे के दौरान पहाड़ों पर हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों आज बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और पूर्वोत्तर हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इन इलाकों में बर्फीले तूफान की भी संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

इधर पटियाला में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमर सिंह चहल ने सोमवार को रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वह आईजी पद से रिटायर हुए थे। घटना के बाद नाजुक हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमर सिंह को गोली छाती के पास लगी जिससे उनका लीवर डैमेज हुआ। डॉक्टरों ने तुरंत उनका ऑपरेशन किया और अभी उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें एक ऑनलाइन फ्रॉड से हुए वित्तीय नुकसान का जिक्र है। 12 पेज के इस सुसाइड नोट को पंजाब के डीजीपी के नाम से भी भेजा गया था। पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की असली वजह पता लगाने में जुटी है।

उधर ट्रंप सरकार ने दुनिया भर में तैनात लगभग 30 अमेरिकी राजदूतों को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यह कदम अमेरिकी विदेश नीति को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे के अनुरूप बनाने के मकसद से उठाया गया है। इस बीच यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजदूतों को बर्खास्त नहीं किया जा रहा है, बल्कि उन्हें अमेरिकी विदेश विभाग (स्टेट डिपार्टमेंट) में अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। एक वरिष्ठ स्टेट डिपार्टमेंट अधिकारी ने बताया कि "यह हर प्रशासन में होने वाली सामान्य प्रक्रिया है। राजदूत राष्ट्रपति का व्यक्तिगत प्रतिनिधि होता है और राष्ट्रपति का अधिकार है कि वह सुनिश्चित करें कि विदेशों में तैनात अधिकारी ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडे को प्रभावी ढंग से लागू करें।"

इधर राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मेहाड़ा थाना पुलिस ने अंधविश्वास और भूत-प्रेत का डर दिखाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी बंगाली बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ही परिवार से अनुष्ठान और तांत्रिक क्रिया के नाम पर करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये की धोखाधड़ी की थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 अक्टूबर 2025 को सिहोड़ निवासी परिवादी राजेश सोनी ने मेहाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आया था। उसने राजेश के बड़े भाई नरहरी को देखकर दावा किया कि उन पर भूत-प्रेत का साया है। ठग ने झांसा दिया कि बंगाल के एक सिद्ध महाराज इसका इलाज कर सकते हैं, जिन्होंने उसकी पत्नी को भी ठीक किया था।

उधर रणवीर सिंह की लेटेस्ट फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और अब भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। जब से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। हर तरफ धुरंधर के ही चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के सीन, गानों की धूम देखने को मिल रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ने 18वें दिन 16 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया, जो तीसरे हफ्ते के हिसाब से काफी शानदार है। इस साल रिलीज हुई कई बिग बजट फिल्में जहां ओपनिंग डे पर भी इतना कलेक्ट नहीं कर पाईं, वहीं धुरंधर ने इस कलेक्शन के साथ एक नया इतिहास बना लिया है। धुरंधर के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म अब 600 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गई है और वर्ल्डवाइड इसने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रविवार तक इस फिल्म ने 579 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था और अब सोमवार के कलेक्शन को मिला दिया जाए तो ये आंकड़ा 594 करोड़ पहुंच गया है और इसी के साथ फिल्म ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। 600 करोड़ कमाई के बाद रणवीर की धुरंधर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएगी।

इधर बीसीसीआई ने भारत की डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों को नए साल से पहले एक खास तोहफा दिया है। बीसीसीआई ने अपनी हालिया एपेक्स काउंसिल मीटिंग में डोमेस्टिक महिला क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब खिलाड़ियों की सैलरी में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यह महिला क्रिकेट के हित में एक अच्छा कदम है। नए सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक अब सीनियर महिला टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन में शामिल प्लेयर्स को रोज 50,000 रुपये और रिजर्व खिलाड़ियों को 25,000 रुपये मिलेंगे। वहीं टी20 मैचों के लिए भी पैसा बढ़ाया गया है। वहां प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ी को 25,000 और रिजर्व प्लेयर्स को 12,500 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा जूनियर टूर्नामेंट में प्लेइंग इलेवन वाले खिलाड़ियों को 25,000 और रिजर्व में शामिल प्लेयर्स को 12,500 रुपये रोज मिलेंगे। ऐसे में अब घरेलू क्रिकेट में खेलने वाली महिला प्लेयर्स के सैलरी में दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है।

उधर आगामी 1 जनवरी 2026 से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़ने जा रही हैं और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने सोमवार को अपने स्कूटरों के दाम बढ़ाने की घोषणा की। एथर एनर्जी ने कहा कि वो 1 जनवरी से अपने सभी कैटेगरी के स्कूटर की कीमतों में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है। कंपनी ने अपने स्कूटरों की कीमत बढ़ाने की वजह भी बताई है। एथर एनर्जी ने कहा कि स्कूटर की कीमतों में ये बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे माल, विदेशी मुद्रा और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी की वजह से की जा रही है। बताते चलें कि एथर एनर्जी के मौजूदा प्रोडक्ट सेगमेंट में 450 सीरीज के स्कूटर और रित्जा शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमतें 1,14,546 रुपये से लेकर 1,82,946 रुपये के बीच हैं। कंपनी ने कहा कि वे इस समय अपने ‘इलेक्ट्रिक दिसंबर’ ऑफर के तहत देश के कुछ चुनिंदा शहरों में एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर 20,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। 

इधर यूपी के पीलीभीत जिले से हादसे का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। यहां बाथरूम में गीजर से निकली गैस के कारण पति और पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस को मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर पति-पत्नी के शव को बाहर निकालना पड़ा है। हर कोई हैरान है कि गीजर से गैस निकलने के कारण दोनों की मौत कैसे हो गई। पुलिस ने बताया है कि गीजर से गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से एक सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी की मौत हो गई है। ये घटना पीलीभीत के गुरुकुल पुरम इलाके में सामने आई है। पुलिस को जब एक घर के भीतर पति-पत्नी का शव मिलने की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। हादसे में मृतकों की पहचान 42 वर्षीय हरजिंदर और उनकी पत्नी 40 वर्षीय रेनू सक्सेना के रूप में की गई है। पड़ोसियों से पूछताछ में पता लगा है कि उसकी पत्नी रेनू का हाल ही में हाथ टूट गया था। इसके बाद हरजिंदर ही उसकी देखभाल कर रहा था। रविवार को देर शाम के वक्त हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

उधर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का सपना दिखाकर देश-विदेश के लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने 18 दिसंबर 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली में एक साथ 21 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई M/s 4th Bloc Consultants और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ की गई है। ईडी को यह जानकारी कर्नाटक पुलिस की एफआईआर और साझा इनपुट के आधार पर मिली थी। शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी लोग फर्जी क्रिप्टोकरेंसी निवेश प्लेटफॉर्म बनाकर लोगों को झांसे में ले रहे थे। ये वेबसाइटें असली निवेश प्लेटफॉर्म जैसी दिखाई जाती थीं और बेहद ज्यादा रिटर्न का लालच दिया जाता था।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा पहुंचकर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने फुटबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट और प्रसिद्ध कोच लियाकत अली खान को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से सकारात्मक दिशा देना और उत्तराखंड को खेलों का केंद्र बनाना है। मुख्यमंत्री ने खेल अवसंरचना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए 50 बेड की क्षमता वाला छात्रावास बनाया जाएगा। बैडमिंटन कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार जीर्णोद्धार, हैंडबाल कोर्ट का निर्माण तथा जीआईसी खेल मैदान में हॉकी व फुटबाल के लिए दिन-रात उपयोग योग्य आर्टिफिशियल टर्फ मैदान तैयार किया जाएगा।

इधर रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसने पर मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पांचों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत दे दी गई। पुलिस के अनुसार, रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा था और गाली-गलौज की जा रही थी। इस संबंध में शुभम पुत्र लखमीचंद निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर ने पांच नामजद व एक अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उधर उत्तराखंड के करीब 90 हजार मतदाताओं को चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने से पहले ही अहम फैसला लेना होगा। उन्हें बतौर सर्विस मतदाता या अपने गांव की वोटर लिस्ट में से कोई एक चुनना होगा। वहीं, सामान्य मतदाता, जिनके वोट शहरों के साथ ही गांव की मतदाता सूची में भी हैं, उन्हें भी कोई एक वोट कटवाना होगा। उत्तराखंड के करीब 90 हजार मतदाताओं को चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने से पहले ही अहम फैसला लेना होगा। उन्हें बतौर सर्विस मतदाता या अपने गांव की वोटर लिस्ट में से कोई एक चुनना होगा। वहीं, सामान्य मतदाता, जिनके वोट शहरों के साथ ही गांव की मतदाता सूची में भी हैं, उन्हें भी कोई एक वोट कटवाना होगा।

इधर रामनगर में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां बच्चा मोबाइल में वीडियो गेम खेल रहा था। इसी दौरान साइबर हैकर ने उसके पिता के बैंक खातों से कुल 2 लाख रुपये उड़ा लिए। इतना ही नहीं शख्स के मोबाइल पर जोमैटो से खाना ऑर्डर करने के रुपए कटने का मैसेज भी आया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित आमिर अहमद सैफी निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, तेलीपुरा रोड, रामनगर ने बताया कि रविवार को उनका पुत्र उनके मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेल रहा था। इसी दौरान कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर लगातार बैंक के मैसेज आने लगे। पहले एक्सिस बैंक खाते से 1 लाख रुपये की रकम कटने का मैसेज आया। इसके तुरंत बाद इंडियन ओवरसीज बैंक खाते से भी 1 लाख रुपये निकलने की सूचना मिली।