Good Morning India: ट्रंप ने फिर चौंकाया, सैन्य बजट बढ़ाने का प्रस्ताव, दुनियाभर में हलचल! उत्तर भारत में ठंड का कहर, कोल्ड डे जैसी स्थिति! अंकिता भंडारी केस, सीएम धामी से मिले अंकिता के माता-पिता, उर्मिला सनावर से पूछताछ जारी! स्वास्थ्य विभाग को मिले 7 स्पेशलिस्ट डॉक्टर
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। इधर सोनम वांगचुक की हिरासत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "सीनेटरों, कांग्रेसियों, सेक्रेटरी और दूसरे पॉलिटिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ लंबी और मुश्किल बातचीत के बाद, मैंने यह तय किया है कि, हमारे देश की भलाई के लिए, खासकर इन बहुत मुश्किल और खतरनाक समय में, साल 2027 के लिए हमारा मिलिट्री बजट $1 ट्रिलियन डॉलर नहीं, बल्कि $1.5 ट्रिलियन डॉलर होना चाहिए। इससे हम वह "ड्रीम मिलिट्री" बना पाएंगे जिसके हम लंबे समय से हकदार हैं और, इससे भी ज़रूरी बात, जो हमें दुश्मन की परवाह किए बिना सुरक्षित रखेगी। अगर दूसरे देशों से टैरिफ से मिल रहे भारी-भरकम पैसे नहीं होते, जिनमें से कई ने, पहले, यूनाइटेड स्टेट्स को ऐसे लेवल पर "लूटा" है जो पहले कभी नहीं देखा गया, तो मैं $1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े पर ही रहता, लेकिन टैरिफ और उनसे होने वाली भारी इनकम की वजह से, जो रकम जेनरेट हो रही है, वह पहले अकल्पनीय थी (खासकर सिर्फ एक साल पहले स्लीपी जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान, जो हमारे देश के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति था!), हम आसानी से $1.5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुँच पा रहे हैं, और साथ ही, एक बेजोड़ मिलिट्री फोर्स बना रहे हैं, और साथ ही, कर्ज चुकाने और इसी तरह, हमारे देश के मध्यम आय वाले देशभक्तों को एक बड़ा डिविडेंड देने में भी सक्षम हैं।
इधर अमेरिका ने ग्लोबल मंच पर बड़ा और विवादास्पद फैसला ले लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर करके अमेरिका को 66 इंटरनेशनल संगठनों से बाहर निकालने का आदेश दे दिया है। इनमें 35 Non-United Nations और संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी 31 संस्थाएं शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन के मुताबिक, ये संस्थाएं अब अमेरिकी राष्ट्रीय हितों, आर्थिक समृद्धि, संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ काम करती हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, जिन अंतरराष्ट्रीय संगठनों का अमेरिका मेंबर है या जिनमें आर्थिक मदद देता है, उनकी समीक्षा में पाया गया कि ये अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसों का सही उपयोग नहीं करते। ये ग्लोबल एजेंडा को अमेरिका की प्राथमिकताओं से ऊपर रखते हैं।
उधर देश के लोगों को कड़ाके की सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। उत्तर भारत में 8 जनवरी को हांड कंपा देने वाली ठंड और दक्षिण भारत में बारिश का अनुमान है। वहीं, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में 8 तारीख को कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान 5°-10°C के बीच दर्ज किया जा रहा है। भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3°C अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) में दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में ज्यादातर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इन सभी राज्यों में कोल्ड जैसी स्थिति रहेगी।
इधर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में लेफ्ट विंग के छात्रों द्वारा की गई विवादित नारेबाजी के बाद अब कैंपस में तनाव बढ़ गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और नारेबाजी करने वालों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विवादित नारेबाजी के खिलाफ कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। JNU के कुछ शिक्षकों के एक गुट ने FIR का विरोध करते हुए इसे विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की साजिश बताया है। 5 दिसंबर को उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद JNU में लेफ्ट विंग के छात्रों ने विवादित नारेबाजी की थी। सोमवार रात साबरमती हॉस्टल के बाहर देर रात तक यह नारेबाजी चलती रही। इसमें शरजील इमाम और उमर खालिद के समर्थन में नारे लगाए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी आपत्तिजनक नारे लगाए गए। इस घटना के बाद JNU प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई थी। JNU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी नवीन यादव ने वसंत कुंज नॉर्थ थाने में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के 4 पदाधिकारियों और अन्य छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दी।
उधर बिहार के मुंगेर में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली। सात दिन तक मुस्लिम युवक के साथ रहकर लड़की अपने मम्मी-पापा के घर पहुंची तो परिजनों ने उसका शुद्धिकरण कराया। लड़की को मंदिर में हनुमान चालीसा भी पढ़वाई। जानकारी के मुताबिक, मुंगेर में एक हिंदू लड़की ने घर से भाग कर अपने प्रेमी नियाजुल से 30 दिसंबर को शादी कर ली। मांग में सिंदूर लगाकर लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो जारी किया। वीडियो में लड़की ने कहा कि मैनेअपनी मर्जी से शादी की है। यह लव जिहाद नहीं है। नियाजुल अब मेरा पति है। वहीं, शादी के सात दिन बाद अब लड़की का कहना है कि उसे मुस्लिम लड़के के साथ नहीं रहना है। वह मंगलवार को कोर्ट पहुंची और कहा कि मैं अपने परिवार वालों के साथ रहना चाहती हूं। इस बात घर वाले लड़की को लेकर महावीर मंदिर पहुंचे। यहां लड़की को स्नान कराया गया, फिर गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद उसने हनुमान चालीसा पढ़ी और मैसेज दिया कि अपना धर्म ही अच्छा है दूसरे धर्म में शादी करना ठीक नहीं है।
इधर अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक और कैरेबियन में लगातार दो कार्रवाइयों में वेनेजुएला से जुड़े दो प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जब्त कर लिया है। अमेरिका का कहना है कि ट्रंप वेनेजुएला के तेल की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शिपिंग और बिक्री को सक्षम बनाने के लिए 'चुनिंदा' रूप से प्रतिबंध हटाएंगे। वेनेजुएला की स्थिति पर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ..दूसरा चरण 'पुनर्स्थापन' का चरण होगा - यह सुनिश्चित करना कि अमेरिकी, पश्चिमी और अन्य कंपनियों को वेनेजुएला के तेल बाजार में उचित मूल्य पर तेल मिल सके। उन्होंने कहा कि, साथ ही, हम वेनेजुएला के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर सुलह की प्रक्रिया शुरू करेंगे ताकि विपक्षी ताकतों को जेलों से रिहा किया जा सके या देश में वापस लाया जा सके, और हम नागरिक समाज का पुनर्निर्माण शुरू करेंगे। तीसरा चरण संक्रमण का होगा। इनमें से कुछ चरण आपस में जुड़े होंगे, मैंने उन्हें इसके बारे में विस्तार से बताया है। आने वाले दिनों में हम और अधिक जानकारी देंगे, लेकिन हमें लगता है कि हम यहां बहुत ही सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहे हैं।
उधर उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। दरअसल, यूपी एसटीएफ को असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में धांधली और अवैध धन वसूली का पता चला था। सरकार ने धांधली के आरोप लगने के बाद इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एसटीएफ को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज द्वारा विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत सहायक आचार्य पद हेतु अप्रैल 2025 में आयोजित परीक्षा के संबंध में अनियमितताओं, धांधली और अवैध धन वसूली से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गोपनीय जांच के आदेश दिए गए।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बेटी की हत्या के मामले में अपनी भावनाओं से अवगत कराया। सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा, अंकिता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बुधवार देर शाम सीएम आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर अंकिता की मां और पिता भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने का आश्वासन दिया। माता-पिता ने बेटी अंकिता की हत्या से संबंधित अपने मंतव्य व भावनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक उन्हें पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।
इधर अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की। उर्मिला से इन ऑडियो-वीडियो के स्रोत और उसके पीछे की कहानी के संबंध में कई सवाल किए गए। उर्मिला अब बृहस्पतिवार को हरिद्वार में एसआईटी प्रभारी के सामने पेश हो सकती हैं। इस पूछताछ में दोनों प्राथमिकियों (नेहरू कॉलोनी और डालनवाला में दर्ज) के विवेचना अधिकारी शामिल रहे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उर्मिला को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उर्मिला ने दोनों जांच अधिकारियों को सुरेश राठौर और उनके बीच हुई बातचीत की ऑडियो क्लिप दी है। इसे वैज्ञानिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। एसएसपी ने बताया कि उर्मिला ने अपनी सुरक्षा के संबंध में जो प्रार्थनापत्र दिया था उस पर एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
उधर उत्तराखंड राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम के तहत 'यू कोट वी पे' योजना संचालित कर रही है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को सात विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 'यू कोट वी पे' योजना के तहत चयनित इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, डीडीहाट, बीरोंखाल और उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में तैनाती दी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी।
इधर हरिद्वार जिले की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मुंडलाना गोलीकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आमजन में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पति-पत्नी और जेठ शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। दरअसल, मुंडलाना गांव निवासी सतीश कुमार ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पुरानी और आपसी रंजिश के चलते तीन लोगों ने गाली गलौज कर उनके घर के ऊपर फायरिंग की।