Good Morning India: ईरान में बिगड़े हालात, सड़कों पर उतरी जनता, बंद किया गया इंटरनेट! पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की धमकी, हाई अलर्ट पर पुलिस! हल्द्वानी की चर्चित ब्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजी गईं
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। ED की छापेमारी पर बंगाल में बवाल, आज प्रोटेस्ट मार्च निकालेंगीं CM ममता बनर्जी। वहीं आज से महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन का आगाज होगा। इधर कफ सिरप मामले में शुक्रवार को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, ईरान में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की ख़बरें हैं। सरकार के खिलाफ जारी जन प्रदर्शनों और नारेबाजी के बीच, गुरुवार को राजधानी और देश के कुछ अन्य क्षेत्रों में अधिकारियों ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी। तेहरान के कई सूत्रों ने बताया कि राजधानी में इंटरनेट ठप है। नेटब्लॉक्स निगरानी संगठन ने गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 8 बजे बताया कि उसके लाइव डेटा से पता चलता है कि "तेहरान और ईरान के अन्य हिस्सों में इंटरनेट सेवा ठप हो गई है, क्योंकि कई प्रदाताओं का इंटरनेट कनेक्शन बाधित हो गया है; यह नई घटना क्षेत्रीय स्तर पर इंटरनेट बंद होने के बाद हुई है, और इससे जमीनी स्तर पर हो रही घटनाओं की कवरेज बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है क्योंकि प्रदर्शन फैल रहे हैं।"
उधर सर्दी का सितम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, इस बीच जहां पहाड़ी राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है, वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। जम्मू-कश्मीर में एक ही रात में तापमान साढ़े पांच डिग्री तक गिर गया, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में नलों का पानी जम गया। मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। वहीं, दिल्ली में हल्के कोहरे के बीच सुबह-सुबह बूंदाबांदी भी देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। श्रीनगर, पुलवामा, शोपियां, पहलगाम और गुलमर्ग में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री, पुलवामा में माइनस 6.8, शोपियां में माइनस 7.8, पहलगाम में माइनस 8.6 और गुलमर्ग में माइनस 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड के चलते डल झील समेत कई जलस्रोतों के किनारे जमने लगे हैं।
इधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिली है। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात को एक ईमेल के जरिए राज्यपाल को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। राजभवन के अधिकारी ने बताया कि 'आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी जानकारी दी गई है। धमकी मिलने के बाद राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा के लिए करीब 60-70 केंद्रीय सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
उधर राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाल ही में पत्थरबाजी की घटना सामने आई। यहां अतिक्रमण हटाने गई पुलिस की टीम पर अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं अब पत्थरबाजी की घटना के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज़ पढ़ी जाएगी। फैज-ए-इलाही मस्जिद में दोपहर 2.30 बजे नमाज पढ़ी जाती है, लेकिन घटना के बाद से इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना हुआ है। यहां तमाम दुकानें बंद हैं और लोग घरों के कैद है। नमाज पढ़ी जाएगी या नहीं यह पुलिस तय करेगी। बता दें कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे के करीब पुलिस को तुर्कमान गेट के पास डिप्लॉय किया गया। करीब साढ़े 12 बजे 32 बुलडोजर, 50 डंपर और 200 से ज्यादा मजदूर मौके पर पहुंचे। रात में 1 बजे बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होनी थी, लेकिन वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई। इसके बाद करीब सवा 1 बजे पुलिस ने लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया। रात करीब 1 बजकर 23 मिनट पर पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हुई। 10 मिनट तक मौके पर बवाल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ और उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया। इस बीच आंसू गैस के गोले भी पुलिस की तरफ से छोड़े गए।
इधर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि स्लीपर कोच बसें सिर्फ सरकार से मान्यता प्राप्त ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा ही बनाई जाएंगी। गडकरी ने कहा कि बढ़ते स्पीलर बसों में बढ़ती आग की घटनाएं रोकने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि स्लीपर कोच बसें सिर्फ़ ऑटोमोबाइल कंपनियों या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त सुविधाओं द्वारा ही बनाई जाएंगी। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अभी चल रही स्लीपर कोच बसों में ज़रूरी सुरक्षा फीचर्स लगाए जाने चाहिए, जिसमें आग लगने का पता लगाने वाले सिस्टम, इमरजेंसी लाइटिंग और ड्राइवर की नींद आने के इंडिकेटर शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मौजूदा बसों में इमरजेंसी एग्जिट और हथौड़े होने चाहिए। स्लीपर कोच बसों को AIS-052 बस बॉडी कोड का पालन करना होगा, जो एक अनिवार्य राष्ट्रीय स्टैंडर्ड है जो संरचनात्मक, डिज़ाइन और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह कोड यह सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी है कि भारत में बनी सभी बस बॉडी यात्रियों की सुरक्षा के उच्च मानक को पूरा करें।
उधर मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा की पहचान पुलिस ने कर ली है। गिरफ्तार लोगों में अफान, आदिल, शाहनवाज, हमजा, अतहर और उबैद शामिल हैं। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है। फैज-ए-इलाही मस्जिद तोड़ने की अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने में कई व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित भ्रामक ऑडियो संदेशों की अहम भूमिका सामने आई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने गलत सूचनाओं को रोकने के लिए काफी कदम उठाए थे। कई ग्रुपों पर इन अफवाह का खंडन भी किया गया। इससे भीड़ के आकार को सीमित करने और व्यापक स्तर पर लोगों के जुटने से रोकने में कुछ हद तक मदद भी मिली।
इधर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से बवाल मच गया। अब ईडी के खिलाफ आई-पैक कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंची है और तुंरत छापेमारी रोकने की गुहार लगाई है। गुरुवार को ईडी ने आई-पैक के दफ्तर और उसके मुखिया प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा, जिससे खुद ममता बनर्जी आगबबूला हो गईं। आई-पैक ने भी ईडी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए छापेमारी के दौरान अहम डॉक्युमेंट्स चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि कोयला तस्करी मामले में छापेमारी के दौरान उन्हें बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, हल्द्वानी में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेशी के बाद 14 दिन की रिमांड पर लिया है। उन पर महिलाओं और कुमाऊं के देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गुरुवार को कई घंटे उनसे पूछताछ की थी। पुलिस ने ज्योति पर दंगा भड़काने के इरादे से जुड़ी धाराएं भी लगाई हैं। साथ ही दरांती लहराने पर आर्म्स एक्ट में भी कार्रवाई की है। दरांती भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी जूही चुफाल ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों अंकिता हत्याकांड मामले में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन चल रहा था, जहां ज्योति अधिकारी भी पहुंची थी। आरोप है कि सार्वजनिक कार्यक्रम में ज्योति अधिकारी ने दराती लहराते हुए स्थानीय संस्कृति, लोक देवी-देवताओं और महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द कहे। एसओ मुखानी सुशील जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। नोटिस देकर ज्योति अधिकारी से गुरुवार को कई घंटे मुखानी थाने में पूछताछ की गई।
इधर एआई के जरिये अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पीएम व सीएम के डीपफेक वीडियो जारी करने और एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एआई तकनीक से अश्लीलता फैलाए जाने की शिकायत की गई है। दोनों शिकायतों पर साइबर क्राइम पुलिस ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। शिकायतकर्ताओं ने खुद को आम सजग नागरिक बताया है। उनका कहना है कि वह अंकिता हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में भ्रामक वीडियो और एआई से किसी की भी तस्वीर को अश्लील बनाने पर दंग रह गए, इसलिए तकनीक के दुरुपयोग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर विशेषज्ञ टीम को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद एआई तकनीक के दुरुपयोग में शामिल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उधर प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी के नाम पर श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अब स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा। सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन के शासनादेश जारी किए। बीते बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया था। इस दौरान अंकिता के पिता ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का आग्रह था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ व्यक्तिगत बातों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की थी।
इधर उत्तराखंड में 'ऑपरेशन कालनेमि' के पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला फर्जी भारतीय दस्तावेज बनाकर अवैध रूप से भारत में रह रही थी। वो कोरोनाकाल में अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आई थी। भारत में अवैध रूप से रहने के लिए महिला ने पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति से निकाह किया था। फिर दो साल पहले अपने पति के साथ देहरादून आई थी। वर्तमान में वो देहरादून में अकेले रह रही थी। जबकि, उसका पति दुबई में काम कर रहा है।